आचार्य चाणक्य में अपने नीति ग्रन्थ चाणक्य नीति में महिलाओं से जुड़े कुछ रहस्य उजाकर किये हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए |

चाणक्य ने अपने नीति ग्रन्थ में महिलाओं को लगने वाली भूख, शर्म, लज्जा, साहस और काम भावना के बारे में बताया है

आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रन्थ में लिखा है की - स्त्रीणां द्विगुण आहारो लज्जा चापि चतुर्गुणा । साहसं षड्गुणं चैव कामश्चाष्टगुणः स्मृतः

credit - instagram

इस श्लोक का अर्थ है की महिलाओं को लगने वाली भूख पुरुषों के मुकाबले 2 गुना अधिक होती है इसलिए उन्हें अच्छे और संतुलित आहार की जरुरत होती है

शर्म या लज्जा भी महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले 4 गुना अधिक होती है

महिलाओं में पुरुष से 6 गुना अधिक साहस होता है और अच्छी सहनशक्ति होती है

महिलाओं में काम इच्छा भी पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है लेकिन शर्मीले स्वभाव के कारण वे किसी को बताती नहीं हैं |

महिलाओं में धर्म और संस्कार भी पुरुषों के मुकाबले अधिक होते हैं |

महिलाएं बातों को छुपा के रखने में भी पुरुषों से आगे होती हैं अपने मन की बात हर किसी से शेयर नहीं करती हैं 

कुंवारे लड़के इसलिए दे बैठते है शादीशुदा भाभियों को दिल – निचे क्लिक करके पूरा पढ़ें