इसका नाम Red Heart है यह प्यार, मोहब्बत और रोमांस के लिए इस्तेमाल किया जाता है, सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका यूज कर सकते हैं
इसका नाम Green Heart है, अपने प्यार पर अपना अधिकार जताने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है
इसका नाम Black Heart है, किसी इंसान या किसी चीज के प्रति नफ़रत जाहिर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है
इसका नाम Blue Heart है, किसी इंसान पर विस्वास जताने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है
इसका नाम Orange Heart है, सफलता और ख़ुशी जाहिर करने के लिए या किसी को ये बोलने के लिए की आप सिर्फ फ्रेंड बन कर रह सकते हो
इसका नाम Purple Heart है, किसी के प्रति वफ़ादारी निभाने की बात करते समय या अपने माता पिता से बात करते समय इसका इस्तेमाल किया जाता है
इसका नाम Beating Heart है, अगर आप किसी को यह एहसास दिलाना चाहते हैं की मेरा दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता है तब इस्तेमाल कर सकते हैं
इसका नाम Heart with ribbon है, किसी खास व्यक्ति से गिफ्ट लेने के बाद उसको दिल से धन्यवाद देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है