एक्टर शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे सुहाना खान छोटे कपड़ो में ही अपने पिता के साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही है

source-twitter@salmaniac77

उनके साथ उनके भाई आर्यन और अबराम भी इस विडियो में नजर आ रहे हैं 

source-insta (suhanakhan2) 

पापा के सामने इस तरह के कपड़े पहनकर स्विमिंग पूल में उतरने को लेकर सुहाना खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है | 

source-news18.com

लोगो ने कमेंट करके यह लिखा है की हमारे इंडियन कल्चर में बेटी अपने पिता के साथ ऐसे कपड़ों में स्विमिंग पूल में नहीं उतरती है |

source-insta (suhanakhan2)

ऐसे में शाहरुख़ खान के कुछ फैन्स ने तो उनके सपोर्ट में यह भी कह दिया की ऐसे नहीं तो क्या अब सुहाना साड़ी पहनकर पूल में उतरेगी

source-insta (suhanakhan2)

एक फैन ने कमेंट किया की आर्यन भी तो बिना शर्ट के नज़र आ रहा है और सिर्फ कच्छा पहना है, वो ऐसे कपड़ों में माँ-बाप के सामने आ सकता है तो बेटी सुहाना क्यों नहीं

source-insta (suhanakhan2)

इन दिनों किंग खान अपने आपने वाली फिल्म “जवान” को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं |

source-insta (suhanakhan2)

इस फिल्म में शाहरुख़ को पहली बार नयनतारा के साथ देखा जायेगा | फैन बेसबरी से फिल्म के रिलीज होने का इन्तजार कर रहे हैं |

source-insta (nayantharaofficiial)

आपको बता दें की शाहरुख़ की यह फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज होने वाली है  

source-insta (nayantharaofficiial)