रिपोर्ट्स के अनुसार इस रक्षाबंधन पर 22 करोड़ के रिकॉर्डतोड़ कारोबार की उम्मीद है इस मौके का फायदा उठाते हुए आपको भी राखी का बिज़नेस करना चाहिए

राखी का बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ रो मटेरियल की जरुरत पड़ेगी जैसे -  गोंद, टेप, स्टीकर, रबड़, कपड़ा, प्लास्टिक, रोली, चावल, चंदन, फाइबर और सजावट का अन्य सामान इत्यादि

कच्चा समान मंगवाने के बाद आपको राखी बनाने की प्रोसेस शुरू करनी है आप घर पर ही राखी बनाने का काम कर सकते हैं और अपने परिवार के सदस्यों से हेल्प ले सकते हैं | अच्छी डिजाईन वाली राखियाँ बनाने की कोशिश करें

अब बारी आती है बनी हुई राखी को पैक करने की | आपकी पैकिंग जिनती ज्यादा अच्छी होगी उतनी ही महँगी आपकी राखी बिकेगी | डिब्बे में पैक राखियाँ सबसे महंगी बिकती हैं |

अगर लागत की बात करें तो आप 10 से 20 हजार का इन्वेस्ट करके इस बिज़नेस को कर सकते हैं | अगर बड़े पैमाने पर राखी बनाने की मनसा है तो अपने बजट के हिसाब से निवेश करें |

यह कम लागत व जबरदस्त प्रॉफिट वाला बिज़नेस है 1 राखी बेचकर आप 20 से 25 रुपये का प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हो

यह कम लागत व जबरदस्त प्रॉफिट वाला बिज़नेस है 1 राखी बेचकर आप 20 से 25 रुपये का प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हो