प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड से विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए दूध और दाल पर बड़ी बात बोली है
मोदी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा की अगर पिछली सरकारें होती तो महंगाई अब तक असमान छू लेती
राजकोट में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मोदी बोले अगर पहले की सरकारें होती तो दूध 300 रुपये प्रति लीटर और दाल 500 रूपये प्रति लीटर होती
मोदी ने यह भी कहा की पहले लोग 1 GB डेटा के लिए लगभग 300 रूपये का भुगतान करते थे लेकिन अब 20 GB डेटा की कीमत 300-400 रुपये है
अंत में उन्होंने कहा की अब जब देश आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है वे इस बात से नाराज हैं की लोगों के सपने पुरे हो रहे हैं