अकसर हम पेट्रोल या डीजल भरवाते समय मीटर में सिर्फ 0.00 चेक करते हैं लेकिन सबसे बड़ा खेल तो डेंसिटी का होता है
डेंसिटी पेट्रोल या डीजल की शुद्धता को दर्शाती है अगर तेल भरवाते समय आप इस पर नजर नहीं रखते हैं तो आपकी गाड़ी का इंजन ख़राब हो सकता है
पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए जबकि डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए
अगर किसी पम्प पर डेंसिटी इससे कम या ज्यादा मिले तो समझ जाइये की तेल में मिलावट की गयी है और इसका सीधा असर गाड़ी के इंजन पर पड़ेगा
डेंसिटी तापमान के हिसाब से बदलती रहती है पेट्रोल पम्प पर रोजाना सुबह डेंसिटी टेस्ट करके इसे अपडेट किया जाता है