कलयुग के अंत के बारे में विभिन्न प्रकार की भविष्यवाणियों और पुराणों में बताया गया है
लेकिन इनमें किसी भी तिथि या वर्ष के बारे में स्पष्ट उल्लेख नहीं है की कलयुग कब खत्म होगा ।
अग्नि पुराण में कहा गया है कि कलयुग के अंत में धर्म नाम की कोई चीज नहीं बचेगी भगवान विष्णु इस कलयुग में अवतार लेकर मनुष्यों की सहायता करेंगे और अधर्म का नाश करेंगे।
काली पुराण में कहा गया है भगवान कल्कि आवतार लेकर अधर्म का नाश करेंगे और नए महायुग की शुरुआत होगी
हिन्दू धर्म ग्रन्थ के अनुसार कलयुग की आयु 432000 वर्ष की है
कलयुग को शुरू हुए अभी तक 5124 वर्ष का समय हो गया है
इस प्रकार अब कलयुग ख़त्म होने में 426876 साल बाकी रह गए हैं
कलयुग के अंत में 20 वर्ष ही रह जाएगी मनुष्य की आयु
कलयुग के बारे में ऐसी ही और जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें