अगर आपको भी सिगरेट पिने की लत लगी हुई है तो आपके लिए एक गजब का आईडिया है जिससे आपकी सिगरेट भी छूट जाएगी और सिगरेट से पैसे भी कमा लोगे

अगर आप एक दिन में 5 सिगरेट रोजाना पीते हो इसका मतलब आप हमेशा 50 रुपये बर्बाद कर रहे हो अगर ये रुपये सिगरेट बनाने वाली कंपनी में लगा दो तो अच्छी कमाई हो सकती है

सिगरेट बेचने वाली कम्पनी का नाम ITC है इस कम्पनी के शेयर ने 1 साल में 72% का जबरदस्त रिटर्न दिया है आज इस शेयर की कीमत 440.80 रूपये है

अगर आप 9 दिन तक बिना सिगरेट पिए रह जाओगे तो 450 रूपये बचा लोगे इन पैसों से आप ITC कंपनी का एक शेयर खरीद लोगे

एक साल तक ये काम लगातार करते रहने पर आप साल भर में 40 शेयर खरीद लेंगे जिनसे आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा पाएंगे