प्रेग्नेंट होने के लिए इस गांव के मर्दों के पास आती हैं विदेशी महिलाएं, मुह मांगे पैसे भी देकर जाती हैं
image source - instagram
कारगिल से 70 किलोमीटर दूर लद्दाख के आर्यन वैली नाम के गाँव में विदेशी महिला खुद चलकर यहाँ के मर्दों से सम्बन्ध बनाने आती हैं
विदेशी महिलाओं के इस गाँव में आकार सम्बन्ध बनाने के पीछे एक खास वजह है
दरअसल अलेग्जेंडर, भारत से हारने के बाद जब लौट रहा था तो उसकी सेना के कुछ लोग इसी गांव में रुक गए थे
इस गाँव की ब्रोकोपा जनजाति के लोग अलेग्जेंडर महान की सेना का वंशज कहे जाते हैं
यूरोप की महिलाओं का मानना है की अगर वे इस गाँव में आकार प्रेगनेंट होगीं तो वे अलेग्जेंडर जैसे लंबी कदकाठी, नीली आंखें और मजबूत शरीर वाले बच्चे को जन्म देंगी
मान्यता है की यहां आने वाली हर यूरोपियन महिला ब्रोकोपा जनजाति के मर्दों के साथ सामने से पैसे देकर सम्बन्ध बनाती है
यहाँ प्रेग्नेंट होने के बाद ये यूरोपियन महिलाएं वापस अपने देश लौट जाती हैं
NEXT - कुंवारे लड़के इसलिए दे बैठते है शादीशुदा भाभियों को दिल