इस पोस्ट में हम उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक (Uttar Bihar Gramin Bank balance check) करने का तरीका सीखेंगे | इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप आप घर बैठे ही मिस्ड कॉल से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक (Uttar Bihar Gramin Bank balance enquiry) कर सकेंगे |
मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने बैंक खाते की बकाया राशी की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं | इस पोस्ट में हमने आसान स्टेप्स में बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका बताया है |

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जिसका मुख्यालय मुजफ्फरपुर में है इसीलिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लोगो पर भी मुजफ्फरपुर लिखा हुआ है | Uttar Bihar Gramin Bank सर्वप्रथम बिहार में 2008 में शुरू किया गया था अब बिहार के कुल 18 जिलों में यह बैंक अपनी सेवाएं दे रहा है |
Must read – बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैलेंस कैसे चेक करें
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बारे में थोड़ा जानिए
यह बैंक भारत के सबसे बड़े क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अपना स्थान रखता है | यह बैंक 2008 में सर्वप्रथम बिहार में शुरू किया गया | इस बैंक का निर्माण उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के आपस में विलय होने से हुआ |
यह बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित है जिसका मुख्यालय मुजफ्फरपुर में है | बिहार के 18 जिलों में अपनी सेवाएं देने वाले इस बैंक की कुल 1032 शाखाएं हैं | बैंकिंग लिंकेज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए इस बैंक को नाबार्ड द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका है |
Must read – भारत का एक रूपया दुबई में कितना होता है
बैंक के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम आगे Uttar Bihar Gramin Bank Balance Enquiry के बारे में सीखेंगे | अगर आपका बैंक खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है और आप अपने बैंक खाते में बकाया राशी की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे जरुर पढ़िए |
2023 में Uttar Bihar Gramin Bank balance check कैसे करें
निचे हमने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के कुल 6 कारगार तरीके बताये हैं | UBGB Balance Enquiry करने के लिए निचे दिए तरीकों में कोई एक तरीका चुनिए और उसमे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने आसानी से अपने फोन पर घर बैठे बकाया राशी की जानकारी प्राप्त कीजिये |
- मिस्ड कॉल से Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक करना
- SMS से Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक करना
- ATM कार्ड Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक करना
- ग्राहक सेवा केंद्र से Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक करना
- नेट बैंकिंग से Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक करना
- भीम यूपीआई से Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक करना
ऊपर दिए गए इन 6 तरीकों से हम Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक कर सकते हैं | निचे सभी तरीकों को विस्तार से बताया गया है | अगर आपको बैंक बैलेंस पता करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
1. मिस्ड कॉल से Uttar Bihar Gramin Bank balance check कैसे करें
अगर आप अपने फ़ोन से मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको Uttar Bihar Gramin Bank balance enquiry number चाहिए होगा जो निचे दिया गया है |
uttar bihar gramin bank balance enquiry number नंबर पर कॉल करके बैलेंस जानने के लिए आपका नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए | अगर आपका नंबर आपके बैंक खाते में पंजीकृत नहीं है तो यहाँ क्लिक करके पंजीकृत कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 06243265013 या 9223008811 पर कॉल करें |
- अब एक-दो रिंग जाने के बाद आपका कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा |
- कॉल डिसकनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं |
9223008811 यह Uttar Bihar Gramin Bank balance enquiry number है |
2. SMS से Uttar Bihar Gramin Bank balance check कैसे करें
अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है और आप SMS भेजकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें |
Must read- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मेसेज बॉक्स ओपन करना है |
- अब यहाँ पर BAL टाइप करना है |
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस BAL लिखे हुए मेसेज को 9223008811 पर सेंड कर दें |
- इसके बाद आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं |
निचे बाकि जो तरीके बताये गए है उनमे आपको Uttar Bihar Gramin Bank balance enquiry number की जरुरत नहीं पड़ेगी |
3. ATM कार्ड से Uttar Bihar Gramin Bank balance Enquiry कैसे करें
अगर आपके पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड है तो आप इसकी सहायता से भी अपने बैंक खाते में बकाया राशी का पता लगा सकते हैं | एटीएम कार्ड बैंक बैलेंस पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें |
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एटीएम मशीन में जाना है |
- अब अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालें |
- अब अपनी पसंदीदा लैंग्वेज सेलेक्ट करें |
- अब Balance Enquiry का विकल्प चुने |
- अब आप अपने खाता की बकाया राशी एटीएम मशीन की स्क्रीन पर देख सकते हैं | आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं |
Must read- मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
4. ग्राहक सेवा केंद्र से Uttar Bihar Gramin Bank balance check कैसे करें
अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तो आप ग्राहक सेवा केंद्र से भी अपने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है |

ग्राहक सेवा केंद्र की सहायता से बैंक खाते में बकाया राशी की जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- सबसे पहले अपने नजदीक के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएँ |
- अब उनको अपने खाते की बकाया राशी चेक करने के लिए बोलें |
- अब आपको बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए बोला जायेगा | बायोमेट्रिक मशीन पर अपना अंगूठा रखकर सत्यापन करें |
- इतना काम करने के बाद आपको आपके खाते में शेष राशी की जानकारी दे दी जाएगी |
Must read- किसी भी एयरटेल नंबर की लास्ट 6 महीने की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
5. नेट बैंकिंग से Uttar Bihar Gramin Bank balance check कैसे करें
अगर आप नेट बैंकिंग से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें |
- सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपको अपनी नेट बैंकिंग का Username और Password डालना है |
- इसके बाद निचे लॉग इन के बटन पर क्लिक करें |
- अब Account Summary/ Balance Enquiry पर क्लिक करके आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |
Must read- यहाँ जानिए गूगल पर क्या ट्रेंड में चल रहा है
6. भीम UPI एप्प से Uttar Bihar Gramin Bank balance check कैसे करें
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप भीम एप्प डाउनलोड करके भी अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते हैं | भीम एप्प से बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से भीम UPI एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है |
- अब उसमे ऐड बैंक अकाउंट पर क्लिक करके Uttar Bihar Gramin Bank ऐड कर लेना है |
- अब Check Balance पर क्लिक करके आप अपने खाते में शेष राशी का पता लगा सकते हैं |
हमने आपको उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के 6 तरीके विस्तार से बता दिए हैं | अब आगे हम उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से जुडी कुछ अन्य जानकारी देंगें |
Must read – कलयुग का अंत कब होगा
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के टोल फ्री नंबर की लिस्ट
निचे दी गयी टेबल में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे UBGB Balance enquiry number, Uttar Bihar Gramin Bank Ifsc Code और ऑफिसियल वेबसाइट दी गयी है |
UBGB Balance enquiry number | 06243265013 OR 9223008811 |
SMS की सहायता से UBGB Balance enquiry number | 06243265013 OR 9223008811 |
Uttar Bihar Gramin Bank Mini Statment SMS Number | 9223025111 |
ATM विभाग नंबर | 8102913020 |
Uttar Bihar Gramin Bank Ifsc Code | CBIN0RI0001 |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का Mini Statement कैसे निकाले
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आप अपने मोबाइल से अपने खाते के Mini Statement की जानकारी ले सकते हैं | अगर आप मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मेसेज बॉक्स खोलना है |
- अब MINSTMT<space>Account Number टाइप करना है | ( उदहारण – MINSTMT 0123456789 )
- मेसेज टाइप करने के बाद इसे 9223025111 सेंड कर देना है |
- अब आपको बैंक की तरफ से एक मेसेज मिलेगा जिसमे आप अपने खाते का Mini Statement चेक कर पाएंगे |
निष्कर्ष – UBGB Balance enquiry number
इस पोस्ट में हमने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से जुड़ी सारी जानकारी दी है जिसको पढ़कर आप आसानी से Uttar Bihar Gramin Bank balance check कर सकते हैं | इस पोस्ट में हमने UBGB Balance enquiry number भी दिया है जिस पर कॉल करके आप अपने खाते की बकाया राशी का पता लगा सकते हैं |
UBGB Balance enquiry number पर कॉल करके बैंक बैलेंस पता करने में आपको कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं | इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो आप कृपया करके हमें जरुर बताएं | पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | धन्यवाद
FAQ’s
Q.1 मैं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपने खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं ?
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 06243265013 या 9223008811 पर कॉल करके आप अपने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं |
Q.2 क्या मैं अपना बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ ?
हाँ, आप नेट बैंकिंग के जरिये अपने बैंक का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हो |
Q.3 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC कोड क्या है ?
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC कोड CBIN0RI0001 है |
Q.4 Uttar Bihar Gramin bank customer care number क्या है ?
8102913020 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर है | इस पर कॉल करके आप एटीएम कार्ड ब्लाक करवा सकते हो |
Q.5 Uttar Bihar Gramin bank mini statement number क्या है ?
922302511 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का मिनी स्टेटमेंट नंबर है जिस पर मेसेज करके आप अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |
Rohit Kumar
Sir mai apne account me mobile number kese register kre Bina Bank jaye
Is bank ka to kuchh bhi kaam nahi kar raha hai naa hi balance inquiry number bhi nahi kaam kar raha hai
Bank balance Karne wale dono number try Kiya pehla galat number bata rahahe dusra ring Jata he leakin SMS nahi aata he
create Application
gramin Bank to check balance
Call Karne par balance nahi dekha rahi
account no se bank balance pta karne ke liye is post me jo 3rd method bataya gaya hai vo follow kijiye
Account number si uttar bihar gramin bank ka balance kaisi chek hota hai