अगर आप लोगों का अकाउंट यूपी ग्रामीण बैंक में है और आप भी Up Gramin Bank balance check number के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही कामगार साबित होगी क्योकि इस पोस्ट में हम Up Gramin Bank का बैलेंस चेक करने से जुड़े ऐसे 7 तरीको के बारे में बताएँगे जिनका उपयोग करके आपके आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है |

इस आर्टिकल में हम आपको Uttar pradesh gramin bank balance check number और उन तरीको को बताने जा रहे है जिनसे आप आसानी से अपने खाते के लेनदेन और शेष बची राशी का विवरण आसानी से पता कर सकते है|
Up Gramin Bank balance check number – यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें
हम आपको यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस जानने के इन 7 तरीको के बारे में बताएँगे जो भी तरीका आपको पसंद आये आप उसको use कर सकते है और जो तरीका आपको पसंद आये उसे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | चलिए शुरू करते है इन तरीको के बारे में –
- Miss Call से
- SMS के द्वारा
- ATM के द्वारा
- Net Banking के द्वारा
- Passbook के द्वारा
- Mobile Banking के द्वारा
- Paytm App के द्वारा
1. Miss Call से UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करे (Up Gramin bank balance check number)
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180030101886 पर मिस कॉल देकर आप अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है मिस कॉल से बैलेंस जानने के लिए इन step को फॉलो करे –
- सबसे पहले Up Gramin Bank से जुड़े मोबाइल नंबर से 180030101886 को डायल करना है |
- डायल करने के बाद एक–दो रिंग के बाद आपकी कॉल अपने आप कट जाएगी |
- कॉल कटने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आप आपने खाते में बची हुयी राशी को जान सकते है
UP Gramin Bank से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर निचे दिए गए हैं |
Baroda Up Gramin bank Balance Enquiry Number For Miss Call | 180030101886 |
Baroda Up bank Balance Enquiry Number | 9986454440 |
Baroda Up Gramin bank Customer Care Number | 1800 180 0225 |
Baroda Up Gramin bank Balance Check Number | 180030101886 |
Baroda Up Gramin bank Atm Card Block Number | 022-26776701 |
Baroda Gramin Bank Balance Check Number | 180030101886 |
2. SMS से UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आप UP Gramin Bank के खाताधारक है और आप SMS के जरिये अपने बैंक खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में UP Gramin Bank ने अभी तक SMS के जरिये बैलेंस जानने की कोई सुविधा नही दी है अर्थात् आप SMS से अपने Baroda UP Gramin Bank का बैलेंस नही जान सकते है |
3. एटीएम से UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करे
यदि आप एटीएम के जरिये UP Gramin Bank खाते का विवरण जानना चाहते है तो आप इन step को जरुर फॉलो करे –
- इसके लिए सबसे पहले आपने अपने नजदीकी एटीएम में जाना होगा |
- वहां जाकर एटीएम मशीन में अपना एटीएम डाले |
- इसके बाद आपको अपनी भाषा select करनी है हिंदी / English जो भी आपको पसंद हो |
- इसके बाद आपको बैलेंस Enquiry पर click करना है |
- इसके बाद आपसे एटीएम पिन पूछा जाये जो 4 डिजिट का होता है उसे डाले |
- पिन डालने के बाद ok करे |
- ok करने के बाद आप एटीएम स्क्रीन या एटीएम से प्राप्त प्रिंट रशीद में अपने बैलेंस का विवरण जान सकते है |
4. Net Banking से UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आप एक मोबाइल यूजर है और आपका भी खाता UP Gramin Bank में है तो आप भी नेट बैंकिंग की सहायता से अपने बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है Net Banking से बैलेंस जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको UP Gramin Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- वेबसाइट open करने के बाद User id और Password भरकर Log in कर लेना है |
- Log in करने के बाद balance enquiry पर click करके अपना बैलेंस जान सकते है |
5. Passbook से UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आपका भी खाता UP Gramin Bank में है और आप भी पासबुक के द्वारा अपने खाते में बची शेष राशी को जानना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको अपने UP Gramin Bank की पासबुक लेकर अपने बैंक में जाना है |
- वहां जाकर बैंक के उस कर्मचारी जो पासबुक की entry करता है उसे अपनी पासबुक दे देना है |
- पासबुक में एंट्री हो जाने के बाद आप अपने खाते की बकाया राशी देख सकते है |
6. Mobile Banking से UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आप अपने UP Gramin Bank का बैलेंस किसी एप्लीकेशन की मदद से प्राप्त करना चाहते है तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करके प्राप्त कर सकते है | लेकिन ध्यान रहे इस तरीके से बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग का एक्टिवेट होना जरुरी है | अगर आपने मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट नहीं करवा रखा तो आप इस तरीके से बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे |
- सबसे पहले आपको Playstore से BUPGB M–CONNECT एप्प को इनस्टॉल करना है |
- Install करने के बाद Application को ओपन कर लेना है |
- इसके बाद user id और password डालकर log in कर लेना है |
- इसके बाद balance enquiry में जाकर अपना बैलेंस जान सकते है
7. Paytm App से UP Gramin Bank का बैलेंस कैसे चेक करे
Paytm app से अपने खाते की जानकारी के लिए आपके पास बैंक का खाता होना जरुरी है अगर आपका बैंक खाता है तो आप भी निम्न स्टेप को फॉलो करके जान सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Playstore से Paytm एप्प को डाउनलोड करना है |
- डाउनलोड करने के रजिस्टर मोबाइल नंबर से Log In कर लेना है |
- फिर एटीएम कार्ड के द्वारा Paytm में अपने बैंक खाते को सेटअप कर लेना है और अपना 4 डिजिट का पिन नंबर सेट कर देना है |
- इसके बाद जब आपका बैंक खाता Paytm से जुड़ जाता है तो आप Paytm में passbook के option पर click करके अपने खाते की शेष बची हुयी राशी जान सकते है |
निष्कर्ष – Up Gramin bank balance check number
इस पोस्ट में हमने UP Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करते हैं के बारे जाना | UP Gramin Bank में खाते की बकाया राशी जानने के कई तरीके हमने इस पोस्ट में आपके साथ साँझा किये हैं | दोस्तों हमारे द्वारा बताये गये Up Gramin bank balance check number और ऐसे 7 तरीके जिनसे आप अपने खाते का विवरण जान सकते है इनमे से आपको कोनसा तरीका सबसे ज्यादा पसंद आया और आपको सरल लगा हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये |
अगर आपको Uttar Pradesh Gramin Bank Balance Check Number और खाते का बैलेंस जानने के अलग – अलग तरीके पसंद आये है तो पोस्ट को शेयर जरुर करें |
FAQ’s – Up Gramin bank balance check number
Q.1 बड़ोदा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Toll – Free नंबर 9886454440 पर Miss Call करना है थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल में एक Msg आएगा उसमे आप अपने बड़ोदा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस देख सकते है |
Q.2 Up ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे ?
इसके लिए आपको यूपी ग्रामीण बैंक में जाकर KYC फॉर्म या Application को जमा करवाना होता है 1 – 2 दिन बाद आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जोड़ दिया जाता है फिर आप Sms के जरिये अपने खाते का समस्त विवरण जान सकते है |
Q.3 Up gramin बैंक का बैलेंस जानने का मोबाइल app कौनसा है ?
बड़ोदा ग्रामीण बैंक का बैलेंस जानने का मोबाइल एप्लीकेशन BUPGB है |
Q.4 Up ग्रामीण बैंक का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
यूपी ग्रामीण का हेल्पलाइन नंबर 1800 229 779 और 022-2676 3671 है इस नंबर पर आप कॉल करके अपने Atm Card और अपने खाते से जुडी शिकायत दर्ज करा सकते है |