
Small Business Ideas 2023: मसाला एक ऐसी वस्तु है जिसका उपयोग हमेशा हम अपनी निजी लाइफ में करते हैं। किसी भी खाने को लजीज बनाने के लिए मसाले का सही मात्रा में होना बहुत जरूरी होता है। देशभर के सभी घरों मे भिन्न-भिन्न प्रकार के मसाले पाए जाते हैं। लकिन मसले को तैयार करना भी एक तरह की प्रक्रिया है, इसलिए इसको हम घर पर तैयार नहीं कर सकते हैं। इसी कारण से बहुत से लोग मसाला बिज़नस की सहायता से अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। अगर आप भी इस बिजनस को करने में रुचि रखते हैं तो आप भी अपने घर पर मसाले का बिज़नस कर के बाजार में देख कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
लागत कितनी होगी
अगर आप मशीन की सहायता से इस बिजनस की शुरुआत करोगे तो लागत लगभग 4 लाख रूपये तक आएगी जिसमें, क्लीनर, ड्रायर, ग्राइंडिंग, पावर ग्रेडर और बैग सीलिंग मशीन शामिल होगी। इसके अलावा बिना मशीनों के घर से इस बिजनस की शुरुआत करोगे तो लागत 20 हजार से 30 हजार रुपए तक आएगी। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनस को किस प्रकार करते हो। मसाला मशीन की अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े।
Business Idea: मसाला बिजनस की शुरुआत कैसे करें
मसाला बिजनस की शुरुआत कम लागत में आप अपने घर से ही कर सकते हैं। इस बिजनस के लिए एक बड़े हॉल जैसे कमरे की आवश्यकता है जिसमें आप अपने मसाले को सुखा सकते हैं, मसाले को पीस सकते हैं और पीसे हुए मसालो की पैकिंग कर सकते हैं। रोजाना काम आने वाले मसालो (जैसे, हल्दी, धनिया, जीरा, मिर्च आदि) का स्टॉक रखें ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। आप अपने मसालो को डायरेक्ट दुकानों पर होलसेल मूल्य पर बेच सकते हैं। मसालो को घर पर ही कूट कर इनकी पैकेजिंग करें। कूटे हुए मसाले सब्जियों को काफ़ी लजीज बना देते हैं।
मुनाफा कितना होगा
घर पर बनाये हुए मसालो को पैकेट में भरकर 40 से 50 रूपये प्रति पैकेट बेच सकते हो, जिससे आप प्रति पैकेट के हिसाब से 20 से 30 रूपये का मुनाफा होगा। अगर आप इन मसालो को थोक में बेचते हो तो महीने के 50 से 60 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। आपको इस बिजनस से कितना मुनाफा होगा, यह आपके बने हुए मसाले की क्वालिटी पर निर्भर करता है। यदि लोगों को आप का बनाया हुआ मसाला पसंद आ जाता है तो आप अपना एक खुद का ब्रांड बनाकर इस बिजनस से लाखों रुपए कमा सकते हैं।