इन्स्टाग्राम का Threads App क्या है इसे कैसे यूज करें

इस आर्टिकल में हम हाल ही में लांच हुए इन्स्टाग्राम के Threads App के बारे में सीखेंगे | इस पोस्ट में आपको इन्स्टाग्राम का Threads App क्या है से लेकर Threads App Download कैसे करे और इसे कैसे यूज करें से सम्बंधित सारी जानकारी आसान भाषा में मिलेगी |

इस पोस्ट में हम थ्रेड एप्प के बारे में विस्तार से जानेंगे | अगर आप थ्रेड एप्प के बारे में सब कुछ सीखना चाहते हैं तो पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें |

Thread app क्या है ( about threads app )

इन्स्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप्प की पैरेंट कम्पनी मेटा ने मार्केट में एक नया एप्प 7 जुलाई 2023 को लांच कर दिया है | थ्रेड्स ऐप एक टेक्स्ट-आधारित मैसेजिंग ऐप है | ट्विटर क्लोन के रूप में लांच हुआ यह एप्प सुर्खियाँ बटोर रहा है और यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है |

थ्रेड एप्प को इन्स्टाग्राम के द्वारा डिजाईन किया गया है हम इसे इन्स्टाग्राम के यूजर आई डी और पासवर्ड से ही लॉग इन कर सकते हैं | यह हूबहू ट्विटर की तरह है इसके माध्यम से हम टेक्सट को लोगो के साथ साँझा कर सकते हैं | थ्रेड एप्प के बारे कुछ खास बातें निचे दी गयी हैं |

  • ट्विटर की तरह थ्रेड में भी पोस्ट को लाइक करने, रीपोस्ट करने और रिप्लाई करने का आप्शन मिलता है |
  • थ्रेड एप्प पर बनाये गए अकाउंट को यूजर अपने हिसाब से प्राइवेट या पब्लिक कर सकते हैं |
  • इसमें पोस्ट लिखने की शब्द सीमा 500 है जो ट्विटर के 280 शब्द से अधिक है |
  • टेक्सट के साथ इसमें लिंक, फोटो और विडियो भी शेयर किये जा सकते हैं लेकिन विडियो की लेंथ 5 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • थ्रेड पर की गयी पोस्ट को आप अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में आसानी से डाल सकते हैं |

Thread app download कैसे करें

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाएँ |
  • अब Threads app लिखकर सर्च करें या यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |
  • डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें |

यह एप्प एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है |

Thread app को यूज कैसे करे

थ्रेड एप्प को यूज करने के लिए आपका इन्स्टाग्राम पर अकाउंट होना जरुरी है क्योंकि आप इन्स्टाग्राम के यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर ही थ्रेड एप्प में लॉग इन कर पायंगे | इसमें नया अकाउंट बनाकर साइन अप करने की सुविधा नहीं दी गयी है |

  • एप्प ओपन करने के बाद सबसे पहले Log in with Instagram पर क्लिक करें |
  • अब अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट का यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर निचे लॉग इन के बटन पर क्लिक करें |
Thread app download kaise kare
  • इसके बाद आपको आपकी इन्स्टाग्राम की प्रोफाइल दिख जाएगी अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं यहाँ कर सकते हैं नहीं तो कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आप थ्रेड के होम पेज पर आ जायेंगे |
  • होम पेज पर आपको होम के आलावा सर्च, न्यू थ्रेड, एक्टिविटी, प्रोफाइल का बटन भी मिल जायेगा |

How to remove threads from instagram bio

इन्स्टाग्राम के बायो से थ्रेड के आप्शन को हटाने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट खोलें |
  • अब अपनी प्रोफाइल पर जाएँ |
  • अब एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें |
  • अब एडिट बायो में जाएँ और बेक स्पेस की सहायता से थ्रेड को रिमूव कर दें |
  • अब सेव के बटन पर क्लिक कर दें |
  • अगर नहीं समझ में आया तो निचे दिया गया विडियो देखें |

FAQ’s

Q.1 क्या मैं अपना थ्रेड अकाउंट डिलीट कर सकता हूं ?

हाँ, आप थ्रेड अकाउंट को डिलीट भी कर सकते हैं |

Q.2 क्या थ्रेड एप्प पर लॉग इन करने के लिए इन्स्टाग्राम अकाउंट का होना जरुरी है ?

हाँ, आप फ़िलहाल इन्स्टाग्राम के आई डी और पासवर्ड के बिना थ्रेड अकाउंट नहीं बना पाएंगे | संभवतः भविष्य में लॉग इन करने के कोई दूसरा आप्शन भी मिल जायेगा |

Q.3 क्या थ्रेड एक नया ऐप है ?

हाँ, थ्रेड एक नया एप्प है जो 5 जुलाई 2023 को फेसबुक, इन्स्टाग्राम और व्हाट्सएप्प की पैरेंट कम्पनी मेटा द्वारा ट्विटर के क्लोन के रूप में लांच किया गया है |

समाप्ति शब्द

इस पोस्ट में हमने हाल ही लांच हुई Thread App के बारे में जाना | इसमें हमने सिखा की थ्रेड एप्प क्या है थ्रेड एप्प को कैसे यूज करते हैं | आपको थ्रेड एप्प कैसा लगा क्या यह ट्विटर को पीछे छोड़ सकता है ? अपने विचार कमेंट में शेयर करें |

अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top