
Small Business Ideas 2023: सोचिये यदि आपके गाँव या गल्ली, मोहल्ले में किराना स्टोर ना हों तो क्या होगा। ऐसे में आपको अपने घर का जरूरतमंद सामान जैसे चाय, चीनी, साबुन या फिर राशन का सामान लेने के लिए दूसरे गांव में या फिर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाना पड़ता है। किराना की दुकान की जितनी जरूरत कस्टमर को होती है उतनी ही ज्यादा जरूरत दुकानदार के लिए भी होती है।
किराना की दुकान में अपने घर की जरूरत का सारा सामान मिल जाता है। किराना की दुकान का मालिक थोक व्यापारी से किरण का सामान खरीद कर अपने ग्राहक को कुछ मुनाफे के साथ बेच देता है। ऐसे में अगर आपकी गली मोहल्ले या गांव में किराना स्टोर नहीं है या फिर घर की जरूरत का सामान नहीं मिलता है तो यह बिजनेस आपके लिए कामगार साबित हो सकता है। किराना स्टोर का बिजनेस शुरू करने के लिए इसलिए को अंत तक पढ़ें।
लागत कितनी आएगी
यदि आपकी खुद की दुकान है तो आपको दुकान का किराया नहीं देना पड़ेगा, लेकिन आप किराये की दुकान लेकर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो दुकान का किराया, बिजली और पानी का खर्चा 3 हजार से 4 हजार रूपये तक हों जाता हैं। इसके अलावा आप दुकान में कितना सामान रखते हैं यह आप पर निर्भर करता है। छोटे लेवल से किराना स्टोर को चालू करने के लिए 50 हजार से 70 हजार का खर्चा आता हैं, अगर आप इसी बिजनेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो यही खर्चा, दोगुना, तीन गुना हो जाता है।
किराना स्टोर बिजनेस की शुरुआत कैसे करें।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें –
- बिजनेस के लिए अच्छी जगह का चुनाव करें।
- दुकान में किस प्रकार का सामान रखना हैं इसका पूरा बिजनेस प्लान बनाये।
- अगर आवश्यकता हो तो उचित इंटीरियर भी लगवा सकते हैं।
- किराना स्टोर के लिए एक अच्छे थोक विक्रेता का चयन करें।
- गली मोहल्ले में अपनी दुकान के बारे में प्रचार करें।
- सामान के आधार पर सभी प्रोडक्ट का उचित मार्जिन तय करें।
- यदि स्टाफ की आवश्यकता हो तो एक अच्छे व्यक्ति का चुनाव करें।
- दुकान खोलने का एक निश्चित टाइम सेट करें।
- दुकान में उचित स्टॉक बनाए रखें ताकि ग्राहक को कोई भी परेशानी ना हो
कमाई कितनी होगी
इस में शुरुआत में तो मुनाफा कम होगा क्योंकि आपके गांव वाले या गली मोहल्ले के लोगों को आपकी दुकान के बारे में मालूम नहीं होगा। जब धीरे-धीरे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा, आपका मुनाफा भी बढ़ेगा। किराना की दुकान में हर प्रोडक्ट पर 2% से लेकर 40% तक मार्जिन होता है। यह मार्जिन अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है। अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत ₹50000 से शुरू करते हैं तो आप महीने का आसानी से 10 हजार से 15 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस से अधिक कमाई आपके इन्वेस्टमेंट पर आधारित होती है।