
Small Business Ideas 2023: हम सब लोग जानते हैं कि इंटरनेट के बढ़ते हुए आज के समय में पढ़ने लिखने का महत्व कितना ज्यादा बढ़ चुका है। यही वजह है कि बच्चे, बूढ़े और युवाओं में पढ़ाई के प्रति काफी रूचि देखने को मिलती है। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी है जो आज के समय में अपना एंटरटेनमेंट करने के लिए किताब का सहारा लेते हैं फिर चाहे वह शिक्षा से जुड़ी हो या कोई मनोरंजन से, किताबें जरूर पढ़ते हैं। यही कारण है कि आज के समय में इंटरनेट का दौर होने के बावजूद भी यह व्यापार काफी अच्छा चल रहा है। किताबों के प्रति लोगों की इसी रुचि को देखते हुए आप लोग भी इस बिजनस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे।
लागत कितनी आएगी
इस बिजनस के लिए आपको बहुत सी चीजें जैसे, रो मटेरियल, मशीनरी और उपकरण, फर्नीचर, पैकेजिंग मैटेरियल, बिजली और दुकान का किराया आदि सभी चीजों की लागत कम से कम 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये तक हो सकती है। आपके बिजनस को देखते हुए यह इन्वेस्टमेंट कम या ज्यादा भी हो सकता है और आपके द्वारा मंगवाए गए रो मटेरियल, उपकरणों की क्वांटिटी और गुणवत्ता पर भी निर्भर करता हैं।
Business Idea: किताबों के बिज़नस की शुरुआत कैसे करें
इस बिजनस की शुरुआत करने के लिए मार्केट की अच्छी से रिसर्च करें और ऐसी जगह से अपनी बिजनस की शुरुआत करें जहां पर बहुत सारी कोचिंग संस्थान, स्कूल और भीड़ वाला क्षेत्र हो। अपने स्टोर में कंप्यूटर, फर्नीचर, प्रिंटर आदि का अच्छे से सेट करें। सभी प्रकार की किताबें रखें। स्कूल में बच्चों के काम आने वाले सभी प्रकार के उपकरण और स्टेशनरी का पूरा सामान रखें। हाल फिलहाल में होने एग्जाम से संबंधित सभी प्रकार के नोट्स रखें। पढ़ाई से संबंधित सभी चीजों का स्टॉक रखें ताकि बच्चों को इधर-उधर भटकने की जरूरत ना पड़े। किताबों को उचित रेट पर ही बेचे ताकि आप से अधिक से अधिक ग्राहक जुड़ सकें।
मुनाफा कितना होगा
आप लोगों की जरुरत के हिसाब से स्टॉक रखते हैं और उनको सही मूल्य पर सभी चीज उपलब्ध हो जाती है तो आप इस बिजनस से दिन का 1500 रूपये से 2000 रूपये रोजाना का आसानी से कमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिज़नस हैं जिसमें आप सीजन के समय रोजाना का 5000 रूपये तक भी मुनाफा कमा सकते हो।