
Small Business Ideas 2023: अक्सर लोग इसी उलझन में रहते हैं की कौनसे बिज़नस की शुरुआत करें जिसमें खर्चा भी कम लगे और मुनाफा भी अधिक कमाया जा सके। अधिकांश लोग इसी के चक्कर में अपनी जिंदगी ऐसे ही बर्बाद कर देते हैं। इसका दूसरा कारण यह है कि लोग बिजनेस में जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं इसी वजह से किसी दूसरे राज्य में जाकर 10 हजार से 12 हजार रुपए तक की नौकरी करते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार Small Business Ideas 2023 लेकर आए हैं जिसको आप 500 से हजार रुपए निवेश करके शुरू कर सकते हो। यदि आप भी कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहो।
इस आर्टिकल में हम आपको बिजनस को शुरू करने के लिए आने वाली लागत, मुनाफे और शुरुआत के बारे में जानकारी शेयर करें ताकि आप लोग भी कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सको। इस बिजनस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम पर मैसेज भी कर सकते हैं।
Business Idea: आँवला मुरब्बे का बिज़नस
ये तो आप सभी को पता होता है कि आँवले में सबसे ज्यादा विटामिन C पाया जाता हैं और आँवले का सेवन करना हेल्थ के लिए काफ़ी फायदेमंद माना जाता हैं। इसी वजह से अधिकतर लोग आँवले के मुरब्बे का सेवन करते हैं। आँवले के सेवन से शरीर में रोगो से लड़ने की ताकत मिलती हैं। यही कारण हैं की आँवला बाजार में अधिक बिकता हैं। आँवले के मुरब्बे का सेवन बच्चे और बूढ़े बड़े चाव से करते हैं। आगे हम जान लेते हैं की इस बिजनस की शुरुआत कैसे करें।
आँवले का मुरब्बा हम बहुत से आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं। आँवले का मुरब्बा तैयार करने के लिए आपको एक बर्तन में 1 लीटर पानी लेना हैं और उसमे 500 ग्राम आँवला डालकर गैस पर 4 से 5 मिनट तक गर्म करना हैं। जब आँवले अच्छे से पक कर तैयार हो जाये तो तो इन्हें पानी से अलग कर लेना हैं। अब चाशनी बनाने के लिए 600 ग्राम शक्कर को थोड़े पानी में डालकर गर्म करना हैं। जब चाशनी तैयार हो जाये तो इसमें नमक, काली मिर्च, इलायची और सौंफ को पीसकर डाल दीजिए। अब गर्म किये आँवलो को चाशनी में डाल देना हैं इससे आपका मुरब्बा बनकर तैयार हो जायेगा। अब इन आँवलो को आप छोटे जारो में भरकर मार्केट और लोगों के घरों तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़े – 9 हजार रूपये की मशीन लगाकर महीने का 50 हजार रूपये कमाओ
लागत कितनी आएगी
इस बिज़नस के लिए आपको होलसेल से आँवला खरीदना होगा जो आपको 60 से 70 रूपये किलो में और यदि आप सर्दीयों के मौसम में खरीदते हो तो आपको 30 से 40 रूपये किलो में मिल जायेगा। चीनी या शक्कर आपको 40 रूपये किलो मिल जाएगी। काली मिर्च, इलायची, सौंफ और नमक का पैकेट 20 से 30 रूपये में प्राप्त हो जायेगा। प्लास्टिक का जार आपको 5 से 7 रूपये में आसानी से मिल जायेगा। इन सभी चीजों को आप बल्क में भी खरीदते हो तो आपको 500 से 1000 रूपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
यह भी पढ़े – 1 रुपये में खरीदकर 100 रुपये में बेचें, रोजाना 3000 रुपये की कमाई आराम से कर लोगे
मुनाफा कितना होगा
1 किलो आवाले का मुरब्बा बनाकर आप उसे 90 रूपये की मूल्य पर पैक करके होलसेल मार्केट में आसानी से 110 से 120 रुपए तक बेच सकते हो और रिटेल मार्केट में आसानी से 140 से 150 रुपए प्रति किलो के भाव से देख सकते हो। यदि 1 किलो मुरब्बा पर आपको 40 रूपये का भी मार्जिन प्राप्त होता है तो आप दिन में 20 किलो मुरब्बा भी बना लेते हैं तो आपका एक दिन का मुनाफा 800 रुपए और महीने की कमाई 24 हजार रूपये हो जाएगी।
इस बिज़नस के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें टेलीग्राम पर मेसेज करें –