समय के साथ Snapchat काफी एडवांस होता जा रहा है और लोगो को बेहतरीन सुविधाए प्रदान कर रहा है। Snapchat पर अब पब्लिक प्रोफाइल भी बनाई जा सकती है, इस लेख में हम आपको ‘Snapchat Public Profile कैसे बनायें‘ (How to Make Public Profile on Snapchat in Hindi) के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले है।

Snapchat ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया एप्प्स में से है | Snapchat को इसके बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस, शानदार इंटरफ़ेस और अधिक प्राइवेसी की वजह से काफी तेजी से ग्रोथ मिली है | चलिए जान लेते है की Snapchat Public Profile Kaise Banaye
Snapchat क्या है ( What is Snapchat )
वैसे तो Snapchat वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया एप्प्स में गिना जाता है लेकिन आज भी कई लोग नहीं जानते की आखिर स्नैपचैट क्या है? अगर आप भी Snapchat के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो बता दें की Snapchat एक लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्प है।
Must read – स्नैपचैट से Daily 1000 रुपये कैसे कमाए
इस एप्प पर आप प्रोफाइल बनाकर अपने दोस्तों को अपने साथ जोड़ सकते हैं और उन्हें स्नैप्स और मेसेजेस आदि भेज सकते हो। हम जानते हैं की Snapchat पर Story अपलोड करने का फीचर्स सबसे पहले आया था। इस फीचर में अगर आपका कोई मित्र स्टोरी डालता है तो आपके लिए 24 घंटे तक विजिबल रहती है, और उन सबके लिए भी जो उसके स्नैपचैट अकाउंट से जुड़े हुए है।
Snapchat में अब शॉर्ट वीडियोज देखी और अपलोड भी की जा सकती है, बिलकुल TikTok और Instagram Reels की तरह। इसके अलावा स्नेपचैट तुरंत चैट्स डिलीट करने जैसी कई सुविधाएँ भी अपने उजर्स को प्रदान करता है |
Snapchat पर Public Profile क्या होती है ( What is a public profile on snapchat )
Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल का फीचर पहले नहीं था लेकिन हाल ही में Snapchat ने अपने सभी यूजर्स के लिए Snapchat Public Profile का फीचर लांच कर दिया है जिसकी वजह से अब यह एप्प भी सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स के लिए उनकी लोकप्रियता बढ़ाने का और उनके फेनबेस से कनेक्ट करने का एक बेहतरीन विकल्प बन चूका है।
अगर आप नहीं जानते की ‘Snapchat Public Profile क्या है‘ तो जानकारी के लिए बता दे की Snapchat Public Profile एक ऐसी प्रोफाइल होती है जो यूजर्स को अपना टेलेंट दिखने का विकल्प देती है।
Must read – स्नेप बनाने के 7 दमदार आइडियाज
सरल भाषा में Snapchat Public Profile को समझा जाये तो Snapchat Public Profile बनाकर यूजर्स अपनी तस्वीरें, वीडियोज और अन्य किसी भी तरह के कॉन्टेंट को स्नैपचैट प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक बड़ी ऑडियंस के साथ साझा कर सकते है।
इसके अलावा स्नैपचैट के बेह्तरीन फीचर्स की वजह से पब्लिक प्रोफाइल होते हुए भी यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों अदि से कनेक्ट कर पाएंगे जैसे की वह सामान्य स्नैपचैट प्रोफाइल के द्वारा करते है। पब्लिक प्रोफाइल के बारे में और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Snapchat पर Public Profile कौन बना सकता है ( Who can create a public Profile on Snapchat )
अगर आप Snapchat Public Profile के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और जानना चाहते हो की Snapchat पर पब्लिक प्रोफाइल कौन बना सकता है तो जानकारी के लिए बता दे की कोई भी यूजर Snapchat Public Profile बना सकता है।
Must read – कोई आपको यह पूछे की क्या कर रहे हो तो आपको यह गजब का जवाब देना चाहिए
लेकिन इसके लिए यूजर का न्यूनतम 18 साल का होना जरूरी है और साथ में वह स्नैपचैट भी कुछ महीनो से उपयोग कर रहा हो। स्नैपचैट पब्लिक प्रोफाइल बनाने के बाद यूजर अधिक लोगो से कनेक्ट कर सकता है और अपनी एक नयी पहचान बना सकता है |
Snapchat Public Profile बनाने के लिए क्या होना चाहिए ( Eligibility criteria for Snapchat Public Profiles )
किसी भी यूजर के लिए Snapchat पर Public Profile बनाना कोई मुश्किल बात नहीं है। कोई भी व्यक्ति अपनी Snapchat Public Profile बना सकता है लेकिन इसके लिए उसका निर्धारित Eligibility Criteria के अनुसार पात्र होना आवश्यक है। अगर बात की जाये Snapchat Public Profile बनाने के लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की, तो वह कुछ इस प्रकार है –
- यूजर की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- यूजर की प्रोफाइल कुछ महीने पुरानी हो।
- यूजर स्नैपचैट की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करता हो।
Snapchat Public Profiles बनाने के फायदे ( Benefits of Public Profile on Snapchat )
Snapchat Public Profile स्नैपचैट के द्वारा लाया गया एक बेहतरीन फीचर है जिसका लाभ मुख्य रूप से उन लोगो को मिल रहा है जो इन्फ्लुएंसर्स बनना चाहते है या फिर कहा जाये तो पहले से ही इन्फ्लुएंसर है। अगर बात की जाये Snapchat Public Profile के फायदों की तो वह कुछ इस प्रकार है –
यूजर अधिक लोगो से कनेक्ट कर पाएंगे : जब कोई यूजर स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल बनाता है तो वह अधिक लोगों से कनेक्ट कर पाता है क्योंकि पब्लिक प्रोफाइल के चलते यूजर के द्वारा पोस्ट किए जाने वाले कॉन्टेंट की रिच काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
कॉन्टेंट को मिलती है बेहतरीन रिच : अगर कोई व्यक्ति कॉन्टेंट क्रिएटर है और अपने कॉन्टेंट को इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करता है तो वह स्नैपचैट पब्लिक प्रोफाइल बनाकर वहां पर भी अपने कॉन्टेंट को शेयर कर सकता है क्योंकि स्नैपचैट पर भी एक बड़ी ऑडियंस मौजूद है।
अधिक फॉलोवर्स बनाये जा सकते हैं : जिस तरह से इंस्टाग्राम पर एक पब्लिक प्रोफाइल को फॉलो किया जा सकता है उसी तरह से स्नैपचैट पर भी एक पब्लिक प्रोफाइल को फॉलो किया जा सकता है। यानि की अच्छा कॉन्टेंट शेयर करने पर आप स्नैपचैट पर अधिक फॉलोवर्स बना पाओगे।
Snapchat पर Public Profile कैसे बनायें ( How to make public profile on Snapchat )
अगर आप स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल बनाना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि Snapchat पर Public Profile कैसे बनायें तो जानकारी के लिए बता दें कि यह एक आसान काम है। अगर आप Snapchat पर Public Profile बनाना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें –
- अपने फ़ोन में Snapchat App ओपन करे।
- एप्प ओपन करने के बाद ‘Profile’ के विकल्प पर जाये।
- इसके बाद ‘Public Profile’ के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘Create Public Profile’ के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब अपनी पब्लिक प्रोफाइल को एडिट करे और उसमे अपनी प्रोफाइल पिक्चर, बायो और अन्य जानकारिया जोड़े जो आप अपने फॉलोवर्स को दिखाना चाहते हो।
Must read – स्नेपचैट में streak का क्या मतलब होता है ?
इस तरह से आपकी Snapchat Profile कुछ मिनटों में तैयार हो जाएगी। इसके बाद आपके द्वारा साझा किये जाने वाले कॉन्टेंट को अधिक रिच मिलेगी और आप उसे अधिक लोगो के द्वारा देखा जायेगा। इस तरह से आपकी स्नैपचैट पर लोकप्रियता भी बढ़ेगी।
Snapchat पर Public Profile बनाने का विकल्प क्यों नहीं आ रहा ( Why can’t I see the option to create a Public Profile )
काफी सारे लोग पब्लिक प्रोफाइल बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें उनके स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए कोई विकल्प नहीं दिख रहा। ऐसे में वह जानना चाहते हैं कि आखिर स्नैपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल बनाने का विकल्प क्यों नहीं आ रहा ?
तो जानकारी के लिए बता दे अगर आपके स्नैपचैट अकाउंट पर पब्लिक प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए विकल्प नहीं आ रहा तो इसका मतलब यह है कि आपका अकाउंट अभी इसके लिए पात्र नहीं है। आपको कुछ समय के लिए इन्तजार करना चाहिए या Snapchat App को अपडेट करके भी देख सकते हैं |
Going Public OR Public Profile में क्या फर्क है ( Difference between Going Public and Public Profile )
Snapchat Settings के अंदर एक विकल्प आता है ‘Who Can’ जो Privacy से सम्बंधित एक विकल्प हैं। इस विकल्प में Going Live के Options होते हैं। यानी कि यह आप चुन सकते हो कि आपके Location, Name, Profile आदि को कौन देख सकता हैं? जहा Everyone का विकल्प भी होता हैं।
जिनसे में काफी सारे लोग इसे ही Public Profile बनाना समझ लेते हैं। लेकिन इसमें और Public Profile में काफी अंतर हैं। इस विकल्प के जरिये आप अपनी Privacy को हटाते बढाते हो जबकि Public Profile के जरिये आप एक ऐसी Profile तैयार करते हो जिसके द्वारा साझा किए गए Content को अधिक लोगो के द्वारा देखा जा सकता है।
यानी कि Going Public और Public Profile में काफी अंतर हैं। Snapchat पर अधिक लोगो तक अपना Content पहुचाने के लिये आपको एक Public Profile बनानी होगी।
Snapchat पर Public Profile को डिलीट कैसे करें ( How do I delete my Public Profile on Snapchat )
काफी सारे लोग Snapchat Public Profile के बारे में पूरी जानकारी नही रखते तो ऐसे में वह हड़बड़ी में या फिर कहा जाए तो गलती से Public Profile बना लेते है जिससे उनकी Privacy में Interfere होता है। ऐसे में इन लोगो के दिमाग मे सवाल आता है कि क्या Snapchat पर Public Profile को Delete किया जा सकता हैं?
और अगर हाँ तो Snapchat पर Public Profile को Delete कैसे करे? जानकारी के लिए बता दे कि आप Snapchat पर आसानी से अपनी Public Profile को Delete कर सकते हैं। अब सवाल आता हैं कैसे? तो Snapchat पर अपनी Public Profile को Delete करने के लिए बस आपको कुछ सामान्य स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Snapchat App ओपन करे।
- इसके बाद My Profile के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब My Public Profile के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब Settings के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद Delete Public Profile के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपसे Confirmation मांगी जाएगी कि क्या आप इस Profile को Delete करना चाहते हैं आपको Confirm पर क्लिक कर देना है
निष्कर्ष
Snapchat एक बड़ा Social Media Platform है जिस पर करोड़ो की तादात में Active Users है तो ऐसे में Snapchat का उपयोग करते हुए काफी लोकप्रिय हुआ जा सकता हैं और इसके लिये Snapchat Public Profile बनानी होती है लेकिन अब भी कई लोग नही जानते कि Snapchat Public Profile क्या होती है और Snapchat पर Public Profile कैसे बनायें (How to Make Public Profile on Snapchat in Hindi) यही कारण हैं कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने Snapchat Public Profile की पूरी जानकारी आसान भाषा मे दी हैं।
अगर आपको Snapchat Public Profile से सम्बंधित कुछ पूछना है तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | धन्यवाद