राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर (2023)

इस आर्टिकल में हम आपको RGMB bank balance check number क्या है और किन–किन तरीको से हम अपने खाते के बारे में जान सकते है | इन सब तरीको को निचे आसान स्टेप्स की सहायता से बताया गया है | अगर आपका भी खाता राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक में है और आप भी Rajasthan Marudhra Gramin Bank balance check number जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़िए |

Rajasthan Marudhra Gramin Bank balance check number

RGMB ( राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक ) बैंक की शुरुआत 2014 में दो बैंको ( पूर्ववर्ती मरुधरा ग्रामीण बैंक और मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक ) का विलय करके हुयी थी | यह एक सरकारी बैंक है यह बैंक कृषि, लोन, जमा और विभिन्न कार्ड जैसी सुविधाए देता है |

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक का बैलेंस जानने के कई तरीके है उन्ही तरीको के बारे में हम इस पोस्ट में चर्चा करने वाले है जिनका प्रयोग करके आप आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते है इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक का बैलेंस जानने के 5 तरीको के बारे में बताएँगे तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है और हाँ जो तरीका आपको पसंद आये उसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये –

ये है वो 5 तरीके जिनका प्रयोग करके आप अपने खाते का विवरण जान सकते है –

  1. Miss Call के द्वारा
  2. SMS के द्वारा
  3. ATM के द्वारा
  4. Passbook के द्वारा
  5. Net Banking के द्वारा

1. Miss Call से RGMB बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ( RGMB bank balance check number )

अगर आप एक राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक के खाताधारक है और आप मिस कॉल के जरिये अपने बैंक का बैलेंस जानना चाहते है तो टोल फ्री नंबर 8750187504 पर कॉल करके अपने खाते में बकाया राशी का पता लगा सकते हो | मिस कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ( जो आपके RGMB खाते जुड़ा हुआ हो ) से 8750187504 पर कॉल करना है |
  • एक–दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी |
  • थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल पर एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आप अपने खाते में बची शेष राशी जान सकते है |

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से जुड़े अन्य मोबाइल नंबर की लिस्ट भी हमने निचे दी है आप अपनी जरुरत के हिसाब से उन पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं |

RMGB Bank Balance Check Number               8750187504
RMGB Balance Check Sms Number               8750187504
RMGB Balance Check Toll – Free Number1800-532-7444, 1800-833-1004 & 1800-123-6230
RMGB Balance Customer Care Number              +91 291 259 3100
RMGB Bank Atm Block Number1800-532-7444, 1800-833-1004 & 1800-123-6230
RMGB Bank Net Bankinghttps://www.cedgenetbanking.in/OnlineRMGB/
RMGB Miss Call Balance Check Number                8750187504

2. SMS से RGMB बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आपका खाता RGMB बैंक में है और आप SMS के द्वारा अपने खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाना है |
  • अब BAL<space> Account Number टाइप करना है |
  • मेसेज टाइप करने के बाद इसे 8750187504 पर भेज देना है |
  • थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आप अपने खाते का बैंक बैलेंस जान सकते है |

3. ATM से RGMB बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आपके पास राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक का ATM Card है तो आपको अपना बैलेंस जानने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नही है आप एटीएम मशीन के द्वारा भी अपने बैलेंस को जान सकते है | एटीएम से बैंक बैलेंस जानने के निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना है वहां जाकर एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाले |
  • एटीएम कार्ड डालने के बाद वो आपसे भाषा चुनने के लिए पूछेगा तो आप अपनी सुविधा अनुसार कोई सी भी भाषा चुन सकते है हिंदी या english |
  • इसके बाद आपसे 4 Digit का एटीएम पिन पूछेगा वो डाल देना है |
  • पिन डालने के बाद आप Balance Enquiry पर Click के बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन और एटीएम मशीन से निकली हुयी प्रिंट रशीद पर अपने Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

4. Passbook से RGMB बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आप पासबुक के द्वारा अपने बैंक खाते का लेनदेन और उसमे बची हुयी शेष राशी जानना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान ग्रामीण मरुधरा ग्रामीण बैंक जाना है वहां जाकर बैंक के कर्मचारी को अपनी पासबुक entry करने के लिए बोलना है |
  • थोड़ी देर में वो आपकी पासबुक की entry कर देता है जिसमे आप अपने का समस्त लेनदेन और शेष बची हुयी राशी जान सकते है |

5. Net Banking से RMGB बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आप मोबाइल उपयोगकर्ता है और आप नेट बैंकिंग के जरिये अपने खाते का विवरण जानना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को जरूर फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको RMGB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद लॉग इन के बटन पर क्लिक करके अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है |
  • अब Balance Enquiry में जाकर अपने खाते का बैंक बैलेंस, लेनदेन, बैंक का मिनी स्टेटमेंट सब कुछ जान सकते है |

निष्कर्ष –

इस लेख में हमने  rmgb bank balance check number और अपने खाते का बैलेंस जानने के 5 तरीको को बहुत ही आसान और सरल भाषा में आपको समझाया है आशा करते है हमारे द्वारा बताये गए rajasthan marudhara gramin bank balance check number और वो 5 तरीके जिनसे आप अपने खाते का बैलेंस जान सके आसानी से समझ में आया होगा और अभी भी आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई प्रॉब्लम आ रही है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं |

अगर हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी राजस्थान ग्रामीण बैंक से जुडी सही जानकारी मिल सके |

FAQ’s – RGMB bank balance check number

Q.1 RMGB बैंक का बैलेंस चेक करने करने का नंबर क्या है ?

RMGB बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर 8750187504 है इस नंबर पर आप मिस कॉल देकर अपने खाते का बैलेंस जान सकते है |

Q.2 RMGB बैंक से लोन कैसे ले ?

RMGB बैंक में लोन लेने के दो तरीके है पहले तरीके में आप RMGB बैंक में जाकर व्यक्तिगत लोन के आवेदन कर सकते है | दूसरा तरीका डायलबैंक के साथ एक फॉर्म जमा करवाना है |

Q.3 RMGB बैंक का हेल्पलाइन नंबर क्या है

RMGB बैंक का हेल्पलाइन नंबर 18005327444, 18008331004 और 18001236230 है इन नंबर पर कॉल करके आप अपने खोये हुए ATM Card को भी ब्लॉक करवा सकते है और अपने बैंक खाते से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते है |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top