इस आर्टिकल में हम pkgb balance check number के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से जान सके। आज के समय में इतना वक्त किसी के पास नहीं होता कि कि वह बैंक जाकर अपने बैलेंस का पता कर सके। अगर आपका भी अकाउंट PKGB बैंक में है तो आप घर बैठे बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम PKGB का बैलेंस चेक करने के 5 तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप अपने PKGB बैंक का बैलेंस जानने में कोई दिक्कत ना हो। इसके अलावा हम आपको pkgb balance enquiry number और pkgb missed call number के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप PKGB बैंक का बैलेंस आसानी से जान सके।
PKGB बैंक के बारे में
PKGB बैंक की शुरुआत 13 अगस्त 2013 को हुई थी। इस बैंक को प्रगति ग्रामीण बैंक और कृष्णा ग्रामीण बैंक के विलय से बनाया गया है। इस बैंक का मुख्यालय बल्लारी (कर्नाटक) में है। यह बैंक जमा, व्यक्तिगत बैंकिंग योजनाएं, कृषि बैंकिंग योजनाएं, SMI बैंकिंग जैसी योजनाओं के साथ काम करता है। यह बैंक लोन, जमा, एटीएम कार्ड, NEFT और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं देता है।
PKGB balance check number
pragathi krishna gramin bank balance enquiry number पर मिस कॉल से बैंक खाते की बकाया राशी जानने के लिए इस नंबर पर कॉल करें-
मिस कॉल से बैंक बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9015800700 पर कॉल करें | आपका कॉल 1-2 रिंग के बाद अपने आप कट जायेगा | इसके बाद आपके नंबर पर बैंक की तरफ से एक मेसेज आएगा जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं |
PKGB बैंक से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण नंबर की लिस्ट निचे दी गयी है |
pkgb balance check number | 9015800700 |
pkgb balance enquiry number | 9015800700 |
pragathi krishna gramin bank balance enquiry number | 9015800700 |
pragathi krishna gramin bank Toll-Free number | 18001025250 |
PKGB Bank Customer Care Number | 18001025250 |
Official Website | Click here |
PKGB बैंक का बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके
अगर आप किसी कारण से pkgb missed call number से मिस कॉल की सहायता से बैंक बैलेंस नही पता कर पा रहे तो आप निचे दिए गए 4 अन्य तरीकों की मदद से आप अपना pkgb bank balance चेक कर सकते है। इन तरीकों का उपयोग करके आप घर बैठे बैठे अपने बैंक खाते का विवरण जान सकते हैं।
- ATM कार्ड के द्वारा
- PassBook के द्वारा
- Mobile Banking के द्वारा
- Net Banking के द्वारा
ऊपर दिए गए इन 4 तरीकों के बारे में अब विस्तार से जान लेते हैं ताकि आपको pkgb bank balance check करने में किसी दिक्कत का सामना करना ना पड़े।
1. ATM कार्ड के द्वारा pkgb bank balance check करने का तरीका
अगर आपका भी खाता प्रगति कृष्णा बैंक में हैं और आपके पास इस बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करके अपना pkgb balance check कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना है और एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाना है।
- इसके बाद दी गई स्क्रीन पर हिंदी और इंग्लिश में किसी एक भाषा को चुनना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एटीएम में अपना एटीएम कार्ड का 4 डिजिट का पिन नंबर डालकर OK करना है।
- इसके बाद आप एटीएम के स्क्रीन या एटीएम से निकलने वाली रसीद से आप अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं।
2. PassBook के द्वारा pkgb bank balance check करने का तरीका
अगर आप पासबुक के द्वारा pkgb bank balance check करना चाहते हैं तो आप बैंक जाकर नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको PKGB बैंक जाना है।
- वहां जाकर बैंक के किसी कर्मचारी को अपनी पासबुक देनी है जो बैंक की पासबुक की एंट्री करता हो।
- कुछ देर बाद बैंक का कर्मचारी आप की एंट्री की हुई बैंक की पासबुक को वापस दे देता है।
- इसके बाद आप उस पासबुक में अपनी बची हुई शेष राशि और कटौती को जान सकते हैं।
3. Mobile Banking के द्वारा pkgb bank balance check करने का तरीका
अगर आप मोबाइल बैंकिंग की सहायता से अपना pkgb bank balance check करना चाहते हैं तो आप नीचे देगी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PKGB मोबाइल बैंक App को Install करना है।
- इसके बाद ऐप को ओपन करना है और उसमें User ID और PassWord डालकर लॉगिन कर लेना है।
- लॉग इन करने के बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप मोबाइल स्क्रीन पर अपने खाते में बची शेष राशि के बारे में संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।
4. Net Banking के द्वारा pkgb bank balance check करने का तरीका
अगर आप नेट बैंकिंग के सहायता से अपना pkgb bank balance check करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कर सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद User ID और PassWord डालकर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक करना है।
- बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक करने के बाद आप अपने खाते का संपूर्ण बैलेंस देख सकते हैं।
तो यह थी हमारे द्वारा बताए गए पांच तरीके, जिनकी सहायता से आप अपने प्रगति कृष्ण ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इनमें से कौन से तरीके का उपयोग करके आपको अपना बैलेंस जानने में आसानी हुई, आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
Must read – उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने pkgb balance check number के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। इसके अलावा pkgb balance check करने के 5 तरीकों के बारे में अच्छे से समझाया है, जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने बैंक खाते का संपूर्ण विवरण जान सकते हैं।
आशा करते हैं हमारे दी गयी pkgb balance check number की जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह भी जान गए होंगे कि pkgb balance enquiry number क्या है।
FAQ.
Q.1 pkgb balance check number क्या है?
प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक नंबर 9015800700 है।
Q.2 प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक का विलय किन बैंकों को मिलाकर हुआ?
प्रगति कृष्ण ग्रामीण बैंक की शुरुआत प्रगति ग्रामीण बैंक और कृष्णा ग्रामीण बैंक के विलय से हुई थी।
Q.3 प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक का मुख्यालय कहां पर है?
PKGB बैंक का मुख्यालय बल्लारी (कर्नाटक) में है।
Q.4 pkgb balance enquiry number क्या है?
pkgb balance enquiry number 9015800700 है।
Q.5 pragathi krishna gramin bank Toll-Free number क्या है?
pragathi krishna gramin bank Toll-Free number 1800 10 25250 हैं।