(NDST Question Paper) Dakshana sample paper for class 10

इस पोस्ट में हमने NDST Question Paper के बारे में विस्तार से चर्चा की है जिसके माध्यम से हम जानेंगे की NDST और JDST का पेपर कैसा होता है | NDST और JDST परीक्षा देने के लिए Eligibility Criteria क्या है और NDST तथा JDST Syllabus क्या है |

ndst question paper

भारत में हर वर्ष हजारो बच्चे आईआईटी (IIT) और NEET की एंट्रेंस की परीक्षा देते है है | फिर कोचिंग के लिए लाखों रूपये खर्च करते है जबकि मध्यम वर्गीय परिवार वाले बच्चो के लिए IIT और NEET एक सपना बनके रह जाता है |

आज इस पोस्ट में हम आपको Dakshana foundation के बारे में बताएँगे जो गरीब छात्रों को मुफ्त में IIT और NEET की कोचिंग देता है | साथ ही NDST Question Paper और Dakshana Question Paper की जानकारी भी शेयर करेंगे ताकि इस आर्टिकल को पढ़कर जान सको की Dakshana foundation के तहत सिलेक्शन कैसे होता है |

Dakshana foundation क्या है

Dakshana foundation IIT और NEET की कोचिंग के लिए जाना जाता है | मध्यम वर्गीय परिवार जो अपने बच्चो को लाखो रूपये देकर IIT और NEET की कोचिंग करवाने में असमर्थ होते है उनके लिए मुफ्त में कोचिंग प्रदान करता है | इसके लिए आपको एक टेस्ट को पास करना होता है उसके बाद आप Dakshana foundation को ज्वाइन कर सकते है और मुफ्त में आईआईटी और नीट की कोचिंग प्राप्त कर सकते है |

Dakshana foundation Exam के लिए Eligibility Criteria क्या है

Dakshana foundation exam के Eligibility Criteria के लिए निम्न शर्ते है –

  • Merit Criteria – इसमें छात्र के 10th class स्टेट बोर्ड exam में 75% से अधिक नंबर होने चाहिए और साथ ही Mathematics और Science विषय  भी होना चाहिए |
  • अगर आप CBSE से है तो आपके 10th class में CGPA (Cumulative Grade Point Average ) स्कोर 9.0 होना चाहिए |
  • छात्र को वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए राज्य के सरकारी स्कूल/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल/निगम स्कूल/या सरकार द्वारा संचालित और प्रबंधित स्कूल में कक्षा 12 विज्ञान में नामांकित होना चाहिए। 

Dakshana foundation Test कितने प्रकार के होते है

Dakshana foundation Test मुख्यतः दो प्रकार का होता है जो 10th और 12th के बच्चो के लिए होता है|

  1. NDST (Navodaya Dakshana Selection Test) – यह टेस्ट 10th क्लास के बच्चो के लिए होता है जो नवोदय school में पढ़ते है | वो इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है |
  2. JDST (Joint Dakshana Selection Test) – यह टेस्ट 12th क्लास के बच्चो के लिए होता है |

NDST और JDST का पेपर कैसा होता है

  • NDST और JDST का पेपर 3 घंटे का होता है | यह चार भागों में विभाजित होता है| प्रत्येक भाग में 25 प्रश्न होते है –
  1. Mathematics/Biology
  2. Logical Reasoning
  3. Physics
  4. Chemistry
  • NDST टेस्ट दसवीं क्लास के बच्चों का होता है इसलिए इसमें केवल 10th क्लास के Syllabus से ही Question पूछे जाते है |
  • JDST टेस्ट बारहवीं क्लास के बच्चों का होता है इसलिए इसमें 12th क्लास के Syllabus से Question पूछे जाते है |
  • इस टेस्ट के Question पेपर में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाते है जिनमे से किसी एक को चुनना होता है |
  • इस टेस्ट में सही उतर के लिए 3 नंबर दिए जायेंगे और गलत उतर के लिए 1 नंबर काट लिया जाता है |
  • कैलकुलेटर का प्रयोग नही कर सकते है |

NDST के लिए Selection Process क्या है

  • यह परीक्षा विशेष रूप से केवल जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।
  • जवाहर नवोदय विद्यालयों में वर्तमान में कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्रों को चालू वर्ष में आंतरिक स्कूल परीक्षाओं (कक्षा 10वीं पीडब्ल्यूटी 1 और 2) में उनके प्रदर्शन के आधार पर एनडीएसटी के लिए चुना जाएगा।
  • दो साल के कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा |

JDST के लिए Selection Process क्या है

  • JDST हर साल दिसंबर में आयोजित किया जाता है।
  • यह परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और राज्य सरकार के स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।
  • वर्तमान में कक्षा 12 विज्ञान के छात्र JDST में उपस्थित हो सकते हैं।
  • दक्षिणा प्रत्येक वर्ष जुलाई में दक्षिणा वैली, पुणे में जेडीएसटी 2020 और JEE Mains/NEET 2020 से शुरू होने वाले एक साल के कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन करती है।

NDST Syllabus क्या है

यहाँ पर 10th क्लास के छात्रों के लिए टॉपिक के अनुसार सिलेबस दिया गया है –

Chemistry (रसायन विज्ञान):- Chemical Reactions and Equations, Acids, bases and salts, Metals and Non-Metals, Carbon and it’s Compounds, Periodic classification of Elements

Biology (जीव विज्ञान):- Life processes, Control and Coordination, Organism Reproduction, Heredity and Evolution

Physics (भौतिकी):- Light – Reflection and Refraction, Human Eye and Colourful World, Electricity, Magnetic Effects of Electric Current

Mathematics (गणित):- Real Numbers, Polynomials, Pair of Linear Equations in Two Variables, Quadratic Equations, Arithmetic Progressions, Triangles, Coordinate Geometry, Introduction to Trigonometry, Some Applications of Trigonometry, Circles, Constructions, Areas Related to Circles, Surface Areas and Volumes, Statistics, Probability

Logical Reasoning (तार्किक तर्क):-

  • Verbal: Number Series, Letter Series, Analogies, Cause & Effect, Verbal Classification, Blood Relations, Logical Sequence of Words, Direction Sense Test, Logical Venn Diagram, Data Sufficiency, Coding Decoding, Assertion and Reason, Analysing Arguments, Logical Problems, Course of Action, Matching Definition, Syllogism, Statement and Assumptions
  • Non-Verbal: Image Series, Construction of Shapes, Classification, Picture Analogies, Rule Detection

JDST Syllabus क्या है

यहाँ पर 12th क्लास के छात्रों के लिए JDST का सिलेबस विषय के अनुसार दिया गया है –

Physics (भौतिकी):- Geometrical Optics & Instrument, Wave Optics, Electrostatics, Current Electricity, Capacitance, Magnetic Field and Magnetism, Electromagnetic Induction, Alternating Current

Chemistry (रसायन विज्ञान):- Solution & Colligative Properties, Electrochemistry, Chemical Kinetics, P- block (15,16,17,18 Group), Coordination Compound, Haloalkane & Haloarenes, Alcohol ether & Phenol, Aldehyde and Ketones, Carboxylic Acid & its derivatives, Amines

Mathematics (गणित):- Matrices & Determinant, Functions, Limits Continuity & Derivability, Application of Derivative, Indefinite Integration, Definite Integration & Its Application, Vector & 3–D, Probability

Biology (जीवविज्ञान):- Reproduction in Organisms, Sexual Reproduction in Flowering Plants, Human Reproduction, Reproductive Health, Principle of Inheritance, Molecular Basis of Inheritance, Origin and Evolution, Biotechnology: Principle and process

Logical Reasoning (तार्किक तर्क)

  • Verbal (मौखिक):- Number Series, Letter Series, Analogies, Cause & Effect, Verbal Classification, Blood Relations, Logical Sequence of Words, Direction Sense Test, Logical Venn Diagram, Data Sufficiency, Coding Decoding, Assertion and Reason, Analysing Arguments, Logical Problems, Course of Action, Matching Definition, Syllogism, Statement and Assumptions
  • Non Verbal (गैर-मौखिक):- Image Series, Construction of Shapes, Classification, Picture Analogies, Rule Detection

NDST Question Paper या Dakshana Question Paper डाउनलोड कैसे करें

अगर आप NDST एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और Dakshana sample paper for class 10 डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर अगर आप JDST एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और jdst exam sample paper देखना चाहते है तो आपको बता दें की इन परीक्षाओं के पेपर एग्जाम हॉल से बाहर लाने की अनुमति नही होती है |

इसलिए आपको इन्टरनेट पर कहीं भी Dakshana Question Paper नहीं मिलेंगे | इनकी जगह आप सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं |

NDST Question Paper देखने के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |

dakshana foundation sample papers class 12 के लिए यहाँ क्लिक करें |

NDST/JDST Students के लिए तैयारी करने के टिप्स

  • कक्षा 10 (एनडीएसटी के लिए) और कक्षा 12 (JDST के लिए) की NCERT को अच्छी तरह से पढ़ें।
  • NDST/JDST में पूछे जाने वाले प्रश्न नियमित स्कूली परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तुलना में थोड़े अधिक कठिन होंगे।
  • अतिरिक्त अभ्यास के लिए NCERT पाठ्यक्रम पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान करने वाली किसी भी पुस्तक का सहारा लें।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Dakshana Foundation से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से बताई है और साथ ही NDST Question Paper और JDST Question Paper के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है | इसके अलावा हमने Dakshana Question Paper को डाउनलोड करने के बारे में भी बताया है |

Must read – 1 टन में कितना किलो होता है

उम्मीद है की आपके लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा होगा और हमारे द्वारा बताई गयी दक्षणा फाउंडेशन की समस्त जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी | इसके अलावा Dakshana से जुड़े कुछ सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है |

पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

FAQ – NDST Question Paper

Q.1 Dakshana क्या है ?

यह एक ऐसा संस्थान है जो कमजोर वर्ग के बच्चो को मुफ्त में JEE/NEET की कोचिंग देता है | इसके लिए सबसे पहले आपको NDST और JDST का पेपर पास करना होता है तभी आप इस फाउंडेशन में दाखिला ले सकते है |

Q.2 Dakshana संस्थान किसलिए प्रसिद्ध है ?

यह संस्थान JEE और NEET की फ्री कोचिंग देता है इसलिए प्रसिद्ध है |

Q.3 Dakshana Foundation के संस्थापक कौन है ?

इस संस्था के संस्थापक मोहनीश परबाई ( एक भारतीय – अमेरिकी बिजनेसमैन और निवेशक है ) और उनकी पत्नी हरिना कपूर ने अपनी पूरी सम्पति लगाकर 2005 में शुरुआत की थी |

Q.4 Dakshana Question Paper की PDF कैसे डाउनलोड करें

आप Dakshana Question Paper की pdf डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इनके एग्जाम में क्वेश्चन पेपर को एग्जाम हॉल से बहार लाने की अनुमति नहीं होती है | इनकी जगह आप सैंपल पेपर देख सकते हैं |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top