
Small Business Ideas 2023: नमस्ते दोस्तों ! मेरा नाम है विक्रम और आज हम आपके लिए एक ऐसा small business idea लेकर आये हैं जिसको आप घर बैठकर ही कर सकते हैं | इस बिज़नस को अगर आपने ढंग से दिमाग लगा कर कर लिया तो दो महीने में आपकी ज़िन्दगी बदल जाएगी, आपकी बेरोजगारी ख़त्म हो जाएगी | आपको ज़िन्दगी में कभी पैसों की कमी नहीं होगी | तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं उस small business idea के बारे में जिससे आप घर बैठकर ही पैसे कमा सकते हैं |
Reselling Business
अगर आप चीजों को बेचने की नोलेज रखते हैं और आसानी से किसी भी चीज को बेच देते हैं तो यह business idea आपके लिए ही है | आपको बता दें की भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आराम से 60 से 70 हजार रूपये घर बैठे इस बिज़नस से कमा रहे हैं | इस बिज़नस के लिए आपको ना तो कोई दूकान किराये पर लेनी और ना ही कोई इन्वेस्टमेंट करनी है | इस बिज़नस को आप घर बैठकर फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इन्स्टाग्राम के माध्यम से बिना एक रुपया खर्च किये कर सकते हो |
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जिसकी मार्केट में डिमांड हो | मान लीजिये आपने अपने प्रोडक्ट के रूम में जूते सेलेक्ट कर लिए | अब आपको जूते बेचने वाले हॉलसेलर से कांटेक्ट करना है और यह बात कर लेनी है की मुझे आप अपने जूतों की फोटो दे दीजिये मैं आपकी जूते बेचने में मदद करूँगा | हॉलसेलर सहमत होने के बाद आपको इन्स्टाग्राम पर एक पेज बनाना है और उस पेज पर उन जूतों की फोटोज अपलोड करते रहना है इसके साथ ही फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर भी अपना अकाउंट बनाकर लोगो को जोड़ें |
जब भी किसी को आपके द्वारा डाले गिये जूते पसंद आयेंगे तो वो आपको कांटेक्ट करेंगे और जूतों की रेट पूछेंगे अब आपको अपनी सेलिंग स्किल को काम में लेते हुए ग्राहक को कनवेंस कर लेना है | डील डन होने के बाद हॉलसेलर से वह जूता खरीद कर उसे उस ग्राहक को बेच देना है |
प्रॉफिट कितना होगा
जीरो इन्वेस्टमेंट वाले इस Small business ideas से अच्छा खाशा प्रॉफिट बना सकते हो | जितना ज्यादा आप लोगो से कनेक्ट कर पाओगे उतनी ही ज्यादा आप इस बिज़नस से कमाई कर पाओगे | शुरू में आपको सिर्फ एक ही प्रोडक्ट पर फोकस करना है बाद में आप अलग अलग तरह के प्रोडक्ट भी रिसेल कर सकते हो |