(2023)Madhya bihar gramin bank का IFSC कोड क्या है

सभी बैंक का अपना एक IFSC कोड होता है | मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करते समय हमें Madhya bihar gramin bank IFSC code की जरुरत पड़ती है |

बैंक का IFSC कोड इतना अधिक यूज नहीं होने के कारण हमें याद नहीं रहता है | इसलिए हम गूगल पर MBGB IFSC Code के बारे में सर्च करते हैं | इस पोस्ट में हम इस पोस्ट में हम मध्य बिहार ग्रामीण बैंक IFSC कोड क्या है के बारे में विस्तार से जानेंगे | इसके साथ ही Madhya Bihar Gramin Bank बैलेंस चेक करना भी सीखेंगे |

Madhya bihar gramin bank IFSC code

Madhya Bihar Gramin Bank बिहार का मुख्य बैंक है यह बिहार के कई जिलों में अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे रहा है | यह बैंक ज्यादा पुराना नहीं है इस बैंक की स्थापना 10 फरवरी 2006 को हुई थी और यह PNB ( पंजाब नेशनल बैंक ) द्वारा प्रायोजित बैंक है |

Must read – किसी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

आप घर बैठे ही Madhya Bihar Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं | ग्राहक सेवा के लिए बैंक ने टोल फ्री नंबर की सुविधा दे रखी है जिस पर अपनी ओनरशिप कन्फर्म करके आप खाते की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |

IFSC कोड क्या होता है ?

IFSC का पूरा नाम – Indian Financial System Code होता है | IFSC कोड के शुरू में बैंक का नाम होता है तथा लास्ट में एक संख्या होती है | यह एक यूनिक अक्षर-संख्यात्मक कोड है जो भारतीय बैंकों के बीच पैसों के लेन देन को पहचानने के लिए प्रयोग होता है |

Must read – बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

इसमें कुल अंकों की संख्या 11 होती है और RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा प्रदान किया जाता है | यह कोड नेट बैंकिंग, NEFT (National Electronic Funds Transfer), RTGS (Real Time Gross Settlement), और IMPS (Immediate Payment Service) जैसी वितीय सेवाओं को उपयोग में लेते समय काम आता है |

Madhya bihar gramin bank IFSC code क्या है

निचे दिया गया कोड Madhya bihar gramin bank IFSC code है |

PUNB0MBGB06

PUNB0MBGB06 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC कॉड है | आप इसे किसी भी तरह के वित्तीय लेन देन करते समय यूज कर सकते हैं | अब निचे हम मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना भी भी बता रहे हैं | निचे बताये गए तरीके की सहायता से आप घर बैठे अपने खाता की बकाया राशी का पता लगा सकते हैं |

Madhya Bihar Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर

आपको बता दें की अन्य बैंकों की तरह इस बैंक में मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा नहीं है फिर अगर आप घर बैठे मोबाइल से Madhya Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो निचे गये स्टेप्स फॉलो कीजिये |

1️⃣ सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001807777 पर कॉल कीजिये | यह टोल फ्री नंबर है अतः इस पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं कटेगा |

2️⃣ अब आपसे आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा इसके लिए आपको अपना अकाउंट नंबर, IFSC कोड, अकाउंट होल्डर नाम इत्यादि बताना पड़ेगा |

3️⃣ आपके द्वारा दी गयी जानकारी आपके खाते में सही सही मिलने के बाद ग्राहक सेवा अधिकारी से आप अपने बैंक अकाउंट में बकाया राशी जान सकते हैं |

समाप्ति शब्द

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की छोटी सी पोस्ट जिसमे हमें Madhya bihar gramin bank IFSC code के बारे में जाना | साथ ही हमने MBGB का बैंक बैलेंस चेक कैसे करते है के बारे में सिखा | अगर भविष्य में MBGB बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा तो हम इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे | पोस्ट अपडेट की जानकारी अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं |

Must read – फ्री साइज़ कितना होता है

उम्मीद है Madhya Bihar Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर वाली यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी | अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें |


FAQ

Q.1 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC कोड क्या है ?

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC कोड – PUNB0MBGB06 है |

Q.2 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का कस्टमर नंबर क्या है ?

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001807777 पर कॉल करके आप मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कस्टमर सपोर्ट अधिकारी से बात कर सकते हैं |

Q.3 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे देख सकते हैं ?

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 06243265013 पर कॉल करना है |

Q.4 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का शाखा कोड क्या है ?

MBGB06 यह Bare शहर में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा का कोड है |

About The Author

1 thought on “(2023)Madhya bihar gramin bank का IFSC कोड क्या है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top