
LIC Share price: निवेशकों के द्वारा lic कंपनी के शेयर आज जमकर ख़रीदे जा रहे हैं | शेयर में आये उछाल के कारण लोगो lic के शेयर को खरीदने में बिलकुल भी नही डर रहे हैं | कल कम्पनी ने अपने तीन महीने के रिजल्ट जारी किये हैं जिसके बाद इस कंपनी के शेयर खरीदने में होड़ मच गयी है कम्पनी ने कहा है की उनके मुनाफे में इस बार 16 प्रतिशत का इजाफा हो गया है जो 9544 करोड़ रुपए का है |
दरअसल पिछले साल की तिमाही में कम्पनी को 683 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो इस साल बढ़कर 9544 करोड़ रुपये का हो गया है | पिछले साल LIC की टोटल प्रीमियम इनकम 98352 करोड़ रुपए थी |
आज की डेट में एलआईसी के शेयर की प्राइस 660 रूपये है | 52 वीक में यह अधिकतम 754.25 रूपये जा चूका है जबकि न्यूनतम की बात करे तो 530.05 रूपये पहुँच चूका था | आपको बता दें की पिछले 3 महीने में इस शेयर की रेट 30 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है मई के महीने में शेयर की प्राइस लगभग 550 रूपये थी |