अगर आप किसी को अपनी बातों से इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आपको kkrh ka reply अच्छी तरह से करना आना चाहिए | यानि आपको यह पता होना चाहिए की kkrh best reply कौनसा होता है | सिर्फ kkrh reply से ही आप सामने वाले के दिल में हमेशा के लिए जगह बना सकते हैं |

अगर आप किसी से बात कर रहे होते हैं और आपको पूछा जाता है की kkrh तो आपकी टाइपिंग वहीं जाती है क्योंकि आपको इसका कोई अच्छा रिप्लाई पता नहीं होता | निचे हमने kkrh के बेस्ट रिप्लाई लिखे हैं जिनका प्रयोग आप चैटिंग करते समय कर सकते हैं | इसके साथ ही निचे आपको kkrh से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिलेगा |
Kkrh का क्या मतलब होता है (kkrh meaning)
आसान शब्दों में कहें तो kkrh क्या कर रहे हो का शोर्ट फॉर्म है | kkrh की फुल फॉर्म – Kya Kar Rahe Ho होती है |
आमतौर पर हर कोई चैटिंग करते समय जल्दी रिप्लाई करने की कोशिश करता है इसी बिच हम बहुत सारे वर्ड्स को शोर्ट फॉर्म में लिख देते हैं जैसे – ILU (I Love You) GBU (God Bless You) IDK (I Don’t Know) TC (Take Care)
ठीक इसी प्रकार हमने क्या कर रहे हो को भी KKRH लिखना शुरू कर दिया है ताकि हमें पूरा लिखने में ज्यादा टाइम न लगे |
Kkrh ka Reply क्या दें ( Best reply for kkrh )
जब कोई लड़की आपसे पूछती है की क्या कर रहे हो तो इसका मतलब है वह लड़की आपसे बात करने में इंटरेस्टेड है | लेकिन हम इसका जवाब बहुत ही बोरिंग सा देते हैं ( कुछ नहीं यार बस टाइम पास ) इस वजह से आपकी बात शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाती है |

निचे हमने kkrh best reply दिए हैं जिनको अपनी चैटिंग में यूज़ करके आप अपनी बातो को और भी ज्यादा रोमांटिक और मजेदार बना सकते हैं | कोई आपसे यह पूछे की क्या कर रहे हो तो आपको निचे दिए गए kkrh best reply में से कोई एक रिप्लाई करना है |
1. अपने बच्चों को उनकी मम्मी के बारे में बता रहा था |
2. चेक कर रहा था की मेरा फ़ोन ज्यादा Hot है या आप |
3. तुम्हें अपनी बाँहों में भरने की वजह ढूंढ रहा हूँ |
Must read – अपनी गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
4. जोड़ने की कोशिश कर रहा हूँ… (वह पूछेगी क्या)… आपके दिल को मेरे दिल से जोड़ने की कोशिश कर रहा हूँ |
5. अपने दिल से लड़ाई कर रहा हूँ… (वह पूछेगी वो क्यूं)… ये कभी मेरी सुनता ही नही है हमेशा आपके ही गुण गान करता रहता है |
6. जादू सिख रहूँ तुम्हे अपने वश में करने के लिए
7. कोहिनूर लाने गया था .. वो कह रहे है की हमारे पास नहीं है .. मैंने पूछा कहाँ है तो बोले रोज तो बात करता है वो तुमसे
8. तारे गिन रहा था .. इतने में मेरे चाँद का मेसेज आ गया
9. घुमने निकला था लेकिन कहीं खो गया हूँ … (वह पूछेगी कहाँ खो गए हो) … आपके खयालों में खो गया हूँ |
10. गूगल पर कुछ सर्च कर रहा हूँ… (वह पूछेगी क्या सर्च कर रहे हो)... यही की आपको पटाने के लिए सोमवार के कितने वर्त रखने पड़ेंगे
Must read – Snapchat पर snap बनाने के जबरदस्त आइडियाज
11. गूगल मैप को याद कर रहा हूँ … (वह पूछेगी वो क्यूं) … मुझे लगता है मैं आपके खयालों में खोने वाला हूँ
12. कुछ सोच रहा हूँ … (वह पूछेगी क्या सोच रहे हो)… शादी के बाद जब पहनोगी पायल,, तो छन छन की आवाज से मेरा दिल हो जायेगा घायल
13. तुम्हारी बातों से तुम्हे जानने की कोशिश है जारी.. भगवान कसम आज तुम लग रही हो बहुत प्यारी
14. लाइन लगा के आपके दिल में जाने का का कर रहा था वेट… आपके लिए बहुत सारा प्यार लेने गया था इसी लिए रिप्लाई करने में हो गया लेट
15. आपसे बहुत सारा प्यार करने के वेट कर रहा हूँ
16. चाँद को ख़त्म करने की कोशिश कर रहा हूँ … (वह पूछेगी क्यूं) … एक यूनिवर्स में दो खुबसूरत चीजें अच्छी नहीं लगती
17. सोच रहा था तुम्हारा नाम मैं लेता हूँ या मेरी धड़कन
18. अपने बच्चों का पापा बनने की कोशिश कर रहा हूँ
19. आपसे इश्क करने के अलावा कुछ और दिखता ही नही मुझे
20. आपका रोमांटिक मूड बनाने की गुस्ताखी कर रहा हूँ
21. आपके दिल में अपने सपनो का घर बनाने की सोच रहा हूँ
२२. तुम्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा हूँ
२३. आँखे बंद करके इजहार कर रहा हूँ .. मेरी जान मैं तुमसे प्यार कर रहा हूँ
24. जी रहा हूँ तन्हाई में, नहीं है कोई क्रश .. आपको सपने में देखकर देर से उठा हूँ इसलिए अब कर रहा हूँ ब्रश
25. दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़की से बात कर रहा हूँ
२६. तुम्हारे दिल के दरवाजे की बेल बजा रहा हूँ .. दरवाजा खोलकर अन्दर बुला लो ना प्लीज
27. भीगी भीगी सड़कों पे मैं तेरा इन्तजार कर रहा हूँ
28. मैच देख रहा था लेकिन आपका मेसेज आते ही मेरा दिल बोल्ड हो गया
29. वेट कर रहा हूँ की कोई तारा टूटे और मैं उससे तुम्हे पाने की विश मांगू
30. आपके दिल की उपजाऊ जमीन पर अपने प्यार की फसल उगा रहा हूँ
31. डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले रहा हूँ … तुम्हारा मेसेज देखते ही दिल जोर जोर से धड़कने लगता है
32. अपने कलेजे के टुकड़े से बात कर रहा हूँ
33. सोच रहा था की लड़कियां सिर्फ फोटो में सुन्दर दिखती है या फिर तुम्हारी तरह रियल में भी सुन्दर होती है
34. तुम्हारे बिना बोले ही सब कुछ समझने की कोशिश कर रहा हूँ
35. अपने दिल की बात आपके दिल से कर रहा हूँ
36. मेरी जान को मिस कर रहा हूँ
37. उम्मीद लिए बैठा हूँ तुम्हे दुल्हन बनाने की
38. तुम्हें पटाने की कोशिश कर रहा हूँ
39. आपको ही याद कर रहा था इतने में आपका मेसेज आ गया
40. अपने दिल को समझा रहा हूँ … की थोड़ा आराम किया कर .. ये हर पल तुम्हे ही याद करता रहता है
41. मैं तो कर रहा था आपके मेसेज का वेट .. मेसेज तो आ गया है अब ये बता दो कब तक हो जाओगे हमसे सेट
ये थे हमारे best reply for kkrh जिनको आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी से बात करते समय यूज कर सकते हो | इनको यूज करने के बाद आपकी बातचीत और भी ज्यादा रोमांटिक और इंटरेस्टिंग हो जाएगी और आप अपने प्रेमी के दिल में जगह बना लेंगे |
लड़की से चालाकी से बात कैसे करें यह सिखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
समाप्ति शब्द
इस पोस्ट में हमने आपको kkrh meaning से लेकर kkrh reply के बारे में बताया है | इसके साथ ही टॉप 40+ kkrh ka reply की लिस्ट भी प्रोवाइड की है आपको जो भी रिप्लाई पसंद आये आप यूज़ कॉपी करके यूज कर सकते हैं |
उम्मीद है ये kkrh best reply आपके लिए हेल्पफुल रहे होंगे | क्या कर रहे हो का कौनसा रिप्लाई आपको सबसे अच्छा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताएं | अगर ऐसी ही पोस्ट आपको और पढनी है तो जुड़े रहिये हमारे साथ |
पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |