इस पोस्ट में हम किसी और के मोबाइल नंबर की Jio Call History या Jio Call Details निकलना सीखेंगे | इस पोस्ट को पढने के बाद आपको गूगल पर कभी भी यह सर्च नहीं करना पड़ेगा की जिओ कॉल डिटेल्स कैसे निकाले (jio call details kaise nikale)
इस आर्टिकल में बताये गए तरीकों के माध्यम से आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या किसी अन्य फैमिली मेम्बर की Jio call details आसानी से बिना किसी को पता चले निकाल पाएंगे |

Jio Sim आने के बाद लोगों ने गूगल पर यह भी सर्च करना शुरू कर दिया है की किसी भी Jio Number की Call Details कैसे पता करते हैं ? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की Jio Call History Details Online कैसे पता करें तो इस पोस्ट में आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी |
Must read – अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करे
इस पोस्ट में Jio Call Details निकालने का जो तरीका बताया गया है उससे आप लास्ट 6 महीने की Call Details या Call History आसानी से निकाल सकते हैं | अपने बच्चों/ फ्रेंड/ GF/ BF पर नज़र रख सकते हैं की वे कब किसको call करते हैं और कितनी देर तक फ़ोन पर बात करते हैं | call details के साथ – साथ आप उनकी Message details भी निकाल सकते हो |
तो चलिए अब सीख लेते हैं की किसी भी Jio नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं |
Important Note : इन्टरनेट पर जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने से सम्बंधित 90% आर्टिकल फेक और बेबुनियाद हैं | लगभग वेबसाइट पर कॉल डिटेल्स निकालने की गलत जानकारी दी गई है | इस पोस्ट में बताये गए तरीकों के माध्यम से आप 100% सही कॉल डिटेल्स निकाल पाएंगे |
Must read- पुलिस कॉल डिटेल्स कैसे निकालती है
Jio Call History या Jio Call Details कैसे निकालें
निचे बताये गए तरीके से आप किसी भी jio number की outgoing call details निकाल सकते हैं jio number की incoming call details कैसे निकालें इसकी जानकारी इस पोस्ट में नहीं है | My Jio call details निकालने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
STEP-1) सबसे पहले यहाँ क्लिक करके jio की ऑफिसियल वेबसाइट का लॉग इन पेज ओपन करें |
STEP-2) अब यहाँ पर आपको उस jio number से लॉग इन करना है जिसकी Jio Call History या Jio Call Details आप निकालना चाहते हो | jio number डालें और Generate OTP पर क्लिक करें |

STEP-3) अब OTP डाले और निचे SUBMIT के बटन पर क्लिक करें | OTP सबमिट करने के बाद आप इस account को पूरी तरह से एक्सेस कर सकते हैं यानि आप जो चाहे वो काम कर सकते हो जैसे -मेसेज डिटेल्स देख सकते हो, jio call details निकाल सकते हो, फ़ोन की location देख सकते हो, रिचार्ज हिस्ट्री देख सकते हो और इनवॉइस हिस्ट्री भी देख सकते हो |
नोट – jio call history details online without otp संभव नहीं है आपको एक बार के लिए OTP की जरुरत पड़ेगी |
STEP-4) अब call details निकालने के लिए आपको My statement पर क्लिक करना है |

STEP-5) अब यहाँ पर आपको Start Date और End Date डालनी है | यहाँ से हम लास्ट 6 महीनों यानि 180 दिनों की details पता कर सकते हैं | लेकिन हम एक बार में 180 दिन की call details पता नहीं कर सकते | एक बार में सिर्फ 30 दिन की details पता कर सकते हैं इस प्रकार आप 30-30 दिन की detail 6 बार निकालकर लास्ट 6 महीनों की call details निकाल सकते हैं |

STEP-6) अब View statement के बटन पर क्लिक करें | (यहाँ से आप statement को डाउनलोड कर सकते हैं और ईमेल भी कर सकते हैं )
STEP-7) View statement के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले Usage Charges पर क्लिक करें इसके बाद Voice पर क्लिक करें और लास्ट में Click Here के बटन पर क्लिक करें |

अब आपके सामने उस जियो number की पूरी call details खुल जाएगी | इसमें दिखया गया है की इस number से किस तारीख को किस नंबर पर कितनी देर बात की गई है | SMS पर क्लिक करके आप SMS History भी देख सकते हैं | Data पर क्लिक करके आप जिओ सिम में बकाया डाटा बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं |
Jio Call History या Jio Call Details निकालने का यह सबसे आसान और सबसे बेस्ट तरीका है | लेकिन इस तरीके से आप jio call history details online without otp नहीं निकाल सकते हैं |
काम की बात : आप किसी भी तरीके से जिओ नंबर की incoming call details नहीं निकाल सकते क्योंकि यूजर्स की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए रिलायंस ने बहुत पहले ही इस सेवा को बंद कर दिया था | आज के समय में सिर्फ outgoing call details ही निकाल सकते हैं |
jio कॉल डिटेल्स निकालने के और भी कई तरीके हैं | कॉल डिटेल्स पता करने के सभी तरीके निचे विस्तार से दिए गए हैं |
Must read – किसी और की एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
jio call history निकालने के अन्य तरीके
हालाँकि उपर बताया गया तरीका सबसे बेस्ट और आसान है लेकिन किसी कारण की वजह से आप इस तरीके से कॉल डिटेल्स नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप निचे दिए गए किसी अन्य तरीके से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |
- My Jio App से
- Whatsapp से
- Spyic वेबसाइट से
- Customer care अधिकारी से बात करके
अब हम इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे | अगर आपको jio call details निकालने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
1) My Jio App से जिओ सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
My Jio App से कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका और जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका लगभग एक जैसा ही है जो स्टेप्स आपने वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालने में फॉलो किये हैं वो ही स्टेप्स आपको My Jio App में फॉलो करने हैं |
My Jio App से कॉल हिस्ट्री पता करने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें |
STEP-1) सबसे पहले अपने फ़ोन में निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके My Jio App इनस्टॉल करें |
STEP-2) अब allow करते जाइये और एप्प को ओपन कीजिये |
STEP-3) जिस नंबर jio call details निकालना चाहते हो उसे डालने के बाद निचे लॉग इन के बटन पर क्लिक करें |
STEP-4) लॉग इन के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा डाले गए जिओ नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को डालकर लॉग इन कर लें |
STEP-5) लॉग इन होने के बाद आप my jio एप्प के होम पेज पर आ जायेंगे | यहाँ थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Usage details का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें |

STEP-6) अब calls पर क्लिक करके निचे Do you want to view previous usage statement पर क्लिक करें ( हमें कॉल डिटेल्स निकालनी है इसलिए हमने calls पर क्लिक किया है | SMS पर क्लिक करके हम jio SMS details भी पता कर सकते हैं )

STEP-7) अब आपसे समय पूछा जायेगा की आप कितने दिनों की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हो | अगर आपको लास्ट 7 days, 15 days और 30 days की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो आप डायरेक्ट इन पर क्लिक करके निकाल सकते हैं |
लेकिन अगर आपको पहले की My jio call details निकालनी है तो आप Custom dates पर क्लिक करके अपने हिसाब से किसी भी महीने की jio call history निकाल सकते हो |
समय सेट करने के बाद निचे दिए गए ऑप्शन की मदद से आप कॉल डिटेल्स को ईमेल पर मंगवा सकते हो, कॉल डिटेल्स को pdf में डाउनलोड कर सकते हो और बिना डाउनलोड किये सीधे देख सकते हो |
हमें कॉल डिटेल्स देखनी है इसलिए हम view statement पर टिक करके निचे View statement पर क्लिक करेंगे |

STEP-8) View statement पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले Usage Charges पर क्लिक करें इसके बाद Voice पर क्लिक करें और लास्ट में Click Here के बटन पर क्लिक करें |

Click here के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस जिओ नंबर की jio call details की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आप देख सकते हैं की किस नंबर पर कितनी तारीख को कितनी देर तक बात की गयी है |
Must read – मोबाइल नंबर से किसी की लोकेशन कैसे पता करें
2) Whatsapp से Jio call details कैसे निकाले
Whatsapp से jio call details निकालने के लिए आपको अपने फ़ोन में Jio WhatsApp Service Number 7000770007 को सेव करना है | इसी नंबर पर whatsapp मेसेज करके हम जिओ की कॉल डिटेल्स निकाल पाएंगे |
इस तरीके से आप jio call history details online without otp के चेक कर सकते हो | इसमें आपको OTP डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी | whatsapp से jio call details निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
STEP-1) सबसे पहले अपने फ़ोन में यह नंबर 7000770007 सेव करें |
STEP-2) नंबर सेव करने के बाद whatsapp पर Hi लिखकर भेजें |
ध्यान रहे – आपको उसी नंबर से Hi का मेसेज सेंड करना है जिसकी आप कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हो
STEP-3) Hi का मेसेज सेंड करने के बाद सामने से रिप्लाई आएगा जिसमे 1 नंबर पर Jio Mobile Service लिखा हुआ है |
STEP-4) अब 1 लिखकर रिप्लाई करें | अब एक और रिप्लाई आएगा जिसमे 3 नंबर पर Account Related लिखा हुआ है |
STEP-5) अब 3 लिखकर रिप्लाई करें | इस बार रिप्लाई में 5 नंबर पर My Account Statement लिखा हुआ है |
STEP-6) अब 5 लिखकर रिप्लाई करें |
STEP-7) इस बार रिप्लाई में Prepaid Customer लिखा मिलेगा जिसके सामने एक लिंक है उस लिंक पर क्लिक करें |
लिंक पर क्लिक करने के बाद My Jio app खुल जाएगी जहाँ से आप jio call details निकाल सकते हो |
3) Spyic वेबसाइट से jio call history कैसे निकालें
यह किसी की गतिविधियों को मोनिटर करने की वेबसाइट है | इस वेबसाइट के मदद से हम किसी की कॉल डिटेल्स, whatsapp चैट, गैलरी, विडियो कॉल, लोकेशन आदि चीजों के बारे में पता लगा सकते हैं |
jio call history details online without otp निकालने का यह सबसे बेस्ट तरीका है लेकिन इस तरीके से आप फ्री में कॉल डिटेल्स नहीं निकाल सकते इसके लिए आपको इनका प्लान खरीदना पड़ेगा | अगर आप पैसे देकर किसी की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो निचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें |
STEP-1) सबसे पहले Spyic वेबसाइट पर जाएँ |
STEP-2) अब साइन अप के बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनायें |
STEP-3) अब अपने बजट के हिसाब से इनका कोई एक प्लान खरीदें |
STEP-4) प्लान एक्टिवेट होने के बाद वेबसाइट पर दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें |
इनका एंड्राइड एप्प भी है जिसका इस्तेमाल करके भी आप कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं | एंड्राइड एप्प की जानकारी इस विडियो में दी गयी है |
यह बहुत शानदार एप्प है इसकी मदद से आप किसी के फ़ोन की सारी चीजें देख सकते हैं | आम तौर पर इस एप्प का इस्तेमाल फ़ोन पर अपने बच्चों की गतिविधिओं को मोनिटर करने के लिए, अपनी बिज़नस टीम की गतिविधिओं को मोनिटर करने जैसे कामो के लिए किया जाता है |
4) Customer care अधिकारी से बात करके Jio call details कैसे निकालें
अगर आप जानना चाहते हैं की कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके jio call details kaise nikale तो आप को सबसे पहले 1800-889-9999 पर उस जिओ नंबर से कॉल करना है जिसकी कॉल डिटेल्स आप निकालना चाहते हैं |
कॉल कनेक्ट होने के बाद उनसे कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए कहें | इसके बाद वो आपकी पहचान वेरीफाई करेंगे | उनके द्वारा पूछी गयी जानकारी को ध्यान से सही सही बताकर आप अपनी पहचान वेरीफाई करवा सकते हैं |
एक बार पहचान वेरीफाई होने के बाद आपके ईमेल अकाउंट पर jio call details भेज दी जाएगी |
समाप्ति शब्द
इस पोस्ट में हमने किसी और की Jio Call History या Jio Call Details निकालने के कुल 5 तरीके बताये हैं | ऊपर बताये गए सभी तरीके हमारे खुद के अजमाए हुए हैं इनकी मदद से आप 100% सही कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |
कॉल डिटेल्स निकालने के साथ साथ हमने यह भी बताया की फ्री में jio call history details online without otp के निकाल पाना संभव नहीं है इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे |
वेबसाइट और my jio एप्प से my jio call details निकालते समय आपको एक बार OTP की जरुरत पड़ेगी | एक बार अकाउंट बनाने के बाद आपको OTP की जरुरत नहीं पड़ेगी | और ये दोनों ही तरीके बिलकुल फ्री हैं |
इन तरीकों को हमने काफी आसान भाषा में समझाया है कोई भी इनको फॉलो करके आसानी से jio call details निकाल सकता है | अगर आपको jio call history निकालने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | धन्यवाद
FAQ
Q. जिओ कॉल डिटेल्स ऑनलाइन चेक कैसे करे ?
जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट से हम जिओ कॉल डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके लिए हमें जिओ की वेबसाइट पर उस नंबर से लॉग इन करना होगा जिसकी हम कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं |
Q. मैं जिओ में अपना लास्ट कॉल डिटेल्स कैसे चेक कर सकता हूं ?
My Jio एप्प और जिओ की वेबसाइट पर लॉग इन करके आप अपनी लास्ट कॉल डिटेल्स चेक कर सकते हो |
Q. कॉल डिटेल कितने दिन तक निकल सकती है ?
हम अधिकतम लास्ट 6 महीने की कॉल डिटेल्स ही निकाल सकते हैं | लेकिन एक साथ में सिर्फ 30 दिन की कॉल डिटेल्स ही निकाल पाएंगे | लास्ट 6 महीने की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको एक एक महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी पड़ेगी |
Sir mobail pas hoga to nikal lenge lekin mobile pass nhi h to kese nikale
Kse krte he
Jiska call details nikal Na h uspar hi otp ayega to matlab Kya h Bina otp Wala batao taki samne wale ko bi pata Na chale
Jiska call details nikal Na h uspar hi otp ayega to matlab Kya h Bina otp Wala batao taki samne wale ko bi pata Na chale
Call ki jankari
Bina otp ke call detail nikalna hai
Mukesh
aa rha hai bhai .. blue color me recharge likha hai uske niche dekho
Esme my statement wala option nhi a rha
jo number aapne dala hai uss pr msg aayega .. vha se OTP dalna h
Otp kaise pata karo.