
Small Business Ideas 2023: बच्चों से जुड़ी हुई हर चीज हमेशा से ही ट्रैंडिंग में रहती हैं, बात जब खेलने की आती है तो फिर वे किसी की नहीं सुनते और अपनी पसंद का खिलौना लिए बिना नहीं रहते हैं। हर बच्चे को खिलौने पसंद होते हैं। पहले के समय में बच्चों को खिलोने घर पर ही बना के दिये जाते थे लेकिन आजकल लोग बाजार से खिलोने खरीदते हैं।
आजकल बाजारों में ऐसे खिलौने आ रहे हैं जिनको खेल-खेल के बच्चा बहुत कुछ सीख सकता है। इन खिलौनों से बच्चे की दिमागी कसरत में हो जाती है। इन्हीं सब कारणों की वजह से खिलौने बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे हैं। आने वाले टाइम में यह बिजनेस काफी तेजी से बढ़ने वाला है। अगर आप भी खिलौने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बहुत ही कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
लागत कितनी आएगी
अगर आप खिलौने का बिजनेस छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको 10 हजार से 30 हजार तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इन कम पैसों से आप छोटा और अच्छा खिलौना स्टोर शुरू कर सकते हैं। अगर आप खिलौने का बिजनेस बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आप 1 लाख से 2 लाख लगाकर भी खिलौनों का बिजनेस शुरुआत कर सकते हैं।
खिलौनो के बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस
एक बड़े लेवल पर खिलौने के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए लाइसेंस बनवाना जरुरी हो जाता हैं। इसके अलावा आप जिस ब्रांड का खिलौना बेच रहे है उस ब्रांड का उचित प्राधिकरण होना भी जरुरी हैं। अगर आप यह बिजनेस लम्बे समय तक करना चाहते हैं तो कानूनी दस्तावेजों को पहले है पूर्ण कर लें ताकि आने वाले समय में कोई दिक्कत ना हो।
खिलौनो के बिजनेस की शुरुआत कैसे करें
खिलौनो का व्यापार शुरुआत करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
- खिलौनों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कोई कोर्स करने की आवश्यकता नहीं है बस आपका दिमाग थोड़ा बहुत क्रिएटिविटी वाला होना चाहिए।
- इस बिजनेस के लिए मार्केट में थोड़ी बहुत रिसर्च करें और पता लगे कि किन खिलौने की अधिक डिमांड रहती है। साथ में मार्केट कंपटीशन का भी ध्यान रखें।
- ऐसे खिलौने पर रिसर्च करें जिनकी मार्केट में मांग तो अधिक है लेकिन वह मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
- खिलौना बिजनेस की रिसर्च आप मार्केट में किसी खिलौने की दुकान पर जाकर कर सकते हैं।
खिलौने की दुकान कहां पर खोलें
खिलौनों का बिजनेस आप ऐसे स्थान जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, मार्केट में भेद बाढ़ वाला क्षेत्र, बच्चों के स्कूल के नजदीक, बच्चों के हेयर सैलून क्षेत्र, बच्चों के हॉस्पिटल और गार्डन के पास अपना खिलौनों का स्टोर खोल सकते हैं। क्योंकि इन जगहों पर आपके खिलौने आसानी से बिक जाएंगे और आपके ग्राहक को परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
अपनी दुकान में किस तरह के खिलौने रखें
खिलौने की दुकान में सॉफ्ट खिलौने, रिमोट वाले खिलौने, प्लास्टिक वाले खिलौने, बैटरी से चलने वाले खिलौने, बच्चों के लिए वॉकर, झूला, रिक्शा, उड़ने वाले खिलौने, प्लास्टिक की ट्रेन आदि, इसके अलावा अपनी दुकान में बच्चों के लिए सीखने से संबंधित खिलौने भी होने चाहिए जिससे बच्चे खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं
मुनाफा कितना होगा
खिलौने का बिजनेस एक बढ़ता हुआ बिजनेस है। यदि आप एक खिलौना 100 रूपये में खरीदते हों तो उसे अपने स्टोर में आसानी से 150 से 200 रूपये में बेच सकते हो। हर दिन किसी न किसी बच्चे का जन्मदिन जरूर होता है ऐसे में रोजाना आपकी दुकान से काफी खिलाने बिकते हैं। आमतौर पर इस बिजनेस में आप हर महीने कम से कम 40 से 50 हजार रुपए आसानी से मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करते हैं तो आप आसानी से महीने का 1 लाख भी कमा सकते हैं।