(2023) Har har shambhu jio caller tune फ्री में कैसे सेट करें

अक्सर जब हम किसी को फोन करते हैं तो दूसरे यूजर के फोन पर एक कॉलर ट्यून सुनाई देती है, जो सुनने में काफी अच्छी लगती है। अगर आप भी अपने मोबाइल पर कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहेगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने har har shambhu jio caller tune फ्री में सेट करने के बारे में बताया है।

Har har shambhu jio caller tune

इस आर्टिकल में हमने जिओ सिम में फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में बताया है। इसके अलावा har har shambhu caller tune jio में सेट करने के 3 अन्य तरीके भी बताए गए हैं। अगर आपके पास भी जिओ का सिम है तो आप भी फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

har har shambhu jio caller tune सेट करने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए ताकि आप जान सको की जिओ में फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं |

Must read- एयरटेल कॉलर ट्यून फ्री में कैसे सेट करें

har har shambhu jio caller tune कैसे सेट करें

अगर आप अपने जिओ सिम पर har har shambhu jio caller tune सेट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए इन 3 तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

  1. My Jio App की मदद से
  2. SMS की सहायता से
  3. किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके

आइए अब जान लेते हैं इन 3 तरीकों का उपयोग करके har har shambhu jio caller tune कैसे सेट करते हैं।

1. My Jio App से jio caller tune कैसे सेट करें

अगर आप My Jio App की मदद से अपने जिओ नेटवर्क में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कर सकते हैं। My Jio App की मदद से आप अपने Jio नेटवर्क में फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में My Jio App को Open करें।
  • इसके बाद Jio Tunes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Jio Tunes पर क्लिक करने के बाद Search ऑप्शन में Har Har Shambhu लिखकर सर्च करें।
  • सर्च करने के बाद जो कॉलर ट्यून सबसे ऊपर आता है, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Set Jio Tune पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करने के 2-3 सेकेंड के अंदर ही आपके जीवन में नेटवर्क पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।

My Jio App की सहायता से आप अपने जिओ सिम पर फ्री में har har shambhu jio caller tune एक्टिवेट कर सकते हैं और आप इस कॉलर ट्यून को 1 महीने में 3 बार बदल सकते हैं।

Must read – स्नेपचैट पर स्नेप बनाने के शानदार आइडियाज यहाँ देखिये

2. SMS की सहायता से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

अगर आप SMS की सहायता से har har shambhu caller tune jio में सेट करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज इनबॉक्स में जाएं।
  • इसके बाद Create मैसेज में JT टाइप करके 56789 पर भेज दें।
  • इसके बाद आपके Jio नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें 1 से 9 तक कॉलर ट्यून होगी।
  • इसके बाद जो कॉलर ट्यून आपको पसंद हैं उसका सीरियल नंबर रिप्लाई मैसेज में लिखकर वापस भेज दें।
  • इसके बाद कॉलर ट्यून कन्फर्म करने के लिए एक मैसेज प्राप्त होगा, उस मैसेज के रिप्लाई में ‘Y’ लिखकर सेंड कर दें।
  • इसके बाद आपके Jio नम्बर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।

Must read- गर्लफ्रेंड से बात करते समय क्या कर रहे हो का रोमांटिक रिप्लाई कैसे करें

3. किसी दूसरे नंबर पर call करके jio caller tune कैसे सेट करें

जब आप जिओ के किसी दूसरे नंबर पर कॉल करते हैं तो अक्सर आपको कई बार कॉलर ट्यून सुनाई देती होगी और वह कॉलर ट्यून आपको पसंद आ जाती है। आप उस कॉलर ट्यून को अपने जिओ नंबर पर लगाना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले अपने दोस्त या किसी अन्य के नंबर पर कॉल करें जिस पर कॉलर ट्यून लगी हुई हो।
  • कॉल करने के बाद एक लड़की की वॉइस सुनाई देगी। उसको इसमें वह लड़की बोलती है कॉलर ट्यून को कॉपी करने के लिए स्टार दबाएं।
  • ऐसे में जब आप स्टार (*) बटन को दबा देते हैं तो आपने जिस नंबर पर कॉल किया है उस नंबर की कॉलर ट्यून आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगी।

तो दोस्तों यह थे वो 3 तरीके जिनकी सहायता से आप अपने जिओ सिम पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने har har shambhu jio caller tune अपने जिओ नंबर पर एक्टिवेट करने के बारे में बताया है। इसके साथ ही हमने आपको har har shambhu caller tune jio में सेट करने के 3 तरीकों के बारे में भी बताया है। इन 3 तरीकों का प्रयोग करके आप आसानी से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जिओ में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने की जानकारी आपको जरूर पसंद आई है। जिओ से संबंधित कुछ पूछना है या कुछ सुझाव देना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

FAQ.

1. Jio में कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें?

अगर आप जियो में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप 3 तरीके से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं। यह 3 तरीके My Jio App, SMS के द्वारा और किसी दूसरे जिओ नंबर पर कॉल करके एक्टिवेट कर सकते हैं।

2. फ्री में जिओ कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें?

फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए आप My Jio App की सहायता ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको My Jio को ओपन करना है। इसके बाद Jio Tunes पर क्लिक करना है। अब सामने दिखाई दे रही कॉलर ट्यून, जो भी आपको पसंद है उस पर क्लिक करना है। इसके बाद Set Jio Tune पर क्लिक करके Jio Caller Tune एक्टिवेट कर सकते हैं।

3. Jio caller tune एक्टिवेट करने का नंबर क्या हैं?

इसके लिए आपको Singer <Singer name> या Movie <Movie name> या Album

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top