
Small Business Ideas 2023: यदि आप अपने घर पर खाली पड़ी जमीन से एक लाखों में रुपए कमाना चाहते हो तो हम आपके साथ एक ऐसा बिजनस आइडिया शेयर करने वाले हैं। जिसके लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने घर से ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इस बिजनस की मांग बहुत अधिक है और प्रत्येक घर में इसकी जरूरत रहती है। इस बिजनेस का साफ-साफ मतलब यह है कि जब आप इसको शुरू करेंगे तो आपको 5 से 6 महीने के अंदर ही लाखों रुपयों का मुनाफा हो जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं इस बिजनेस के बारे में।
इस पोस्ट में हम इस बिजनेस आइडिया को शुरू करने में आने लागत, मुनाफे और बिजनस की शुरुआत कटने के बारे में जानकारी देंगे। इस बिजनस के अधिक जानकारी के लिए आप हमें टेलीग्राम पर मैसेज कर सकते हैं।
business Idea: लहसुन की खेती
लहसुन की खेती हर किसान के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है जिसका घरों में बहुत उपयोग किया जाता है। लहसुन एक नकदी फसल है जो किसानों के लिए काफी आकर्षक खेती है। मार्केट में इसको उचित मूल्य पर देखकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
बारिश होने के पश्चात जब मिट्टी सूक्ष्म और सुस्त होती है तब लहसुन की बुवाई करना अच्छा माना जाता है। लहसुन की फसल की खेती अक्टूबर-नवंबर के महीने में करने से बहुत अच्छी पैदावार होती है। बुवाई करते समय लहसुन के बीच की उचित दूरी रखें निचले हिस्से की गांठे अच्छे से ग्रोथ कर सके। लहसुन की दूरी के बीच उचित फायदा यह होता है कि इससे मोटी-मोटी गांठे प्राप्त होती है। इस खेती के लिए खास मिट्टी की जरूरत नहीं होती है लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए। समय-समय पर पानी, खाद और सही से व्यापार करने से लहसुन के पैदावार अच्छी होती है। लहसुन की खेती मुख्य तौर पर 5 से 6 महीना में तैयार हो जाती है।
यह भी पढ़े – घर पर 55 हजार रूपये की मशीन लगाओ, महीने का 50 हजार कमाओ
लागत कितनी आएगी
5 एकड़ में लहसुन की खेती करने के लिए आने वाली लागत प्रति एक एकड़ के हिसाब से 25 हजार से 30 हजार रूपये तक होती है। जिसमें लहसुन का खर्चा, खाद का खर्चा और निराई गुड़ाई का खर्चा आता है। इस फसल की खेती आप कम जमीन पर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – मात्र 500 रूपये में शुरू करो, महीने का 24 हजार मुनाफा पाओ
मुनाफा कितना होगा
इस बिजनेस से होने वाले मुनाफे की बात करें तो 1 एकड़ जमीन पर आसानी से फसल की अच्छी देखभाल करने से 40 क्विंटल से 50 क्विंटल तक की पैदावार हो सकती है और मार्केट में एक क्विंटल लहसुन 10 हजार रूपये से 20 हजार तक बिकता है। इस प्रकार आप अंदाजा लगा सकते हो की 40 क्विंटल लहसुन 4 लाख से 8 लाख रूपये में आसानी से बिक जाता हैं।
इस बिज़नस के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें टेलीग्राम पर मेसेज करें –