
Small Business Ideas 2023: नमस्ते ! आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नस आईडिया लेकर आये हैं जिससे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं | आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है ना ही दूकान किराये पर लेने की जरुरत है | आपको बस अपने घर के ही किसी एक कोने में मशीन सेट कर लेनी है | इस मशीन की सहायता से आप घर बैठे ही महीने के 50 से 60 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हो | आपको बस मशीन खरीदने के लिए एक बार 40 हजार रूपये लगाने पड़ेंगे इसके बाद आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है | तो चलिए अब जान लेते है इस Small Business Ideas 2023 के बारे में |
स्लिपर बनाने का बिज़नस ( Slipper making business )
हम स्लिपर यानि चप्पल बनने के बिज़नस के बारे में बात कर रहे हैं आज हम आपको स्लिपर बनाने के बिज़नस के बारे में विस्तार से बताएँगे | यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे एक बार इन्वेस्ट करके आप ज़िन्दगी भर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो | यह बिज़नस करने के लिए आपको बस कंपनी से मशीन मंगवानी है और बिज़नस चालू कर देना है | इस बिज़नस को आप गाँव या शहर कहीं भी कर सकते हैं |
कितनी आएगी लागत
कंपनी आपको सूर्या हाइड्रोलिक कटिंग मशीन और बेरिंग बुश मशीन घर पर ही प्रोवाइड करवा देगी | कम्पनी कई तरीके की मशीने प्रोवाइड करती है आप अपने बजट के हिसाब से मशीन मंगवा सकते हैं | सूर्या इंडस्ट्रीज कंपनी आपको चप्पल बनाने की मशीन के साथ ही 400 जोड़ी चप्पल का रॉ मटेरियल (हवाई रबर शीट्स, स्ट्रैप्स शीट्स) बिलकुल फ्री में देगी | मिनिमम 10 हजार की लागत से आप इस बिज़नस को शुरू कर सकते हैं |
कितना होगा मुनाफा
चप्पल बनाने के इस बिज़नस में शानदार प्रॉफिट होता है | एक चप्पल पर 15 से 20 रुपये की बचत होगी अगर आप डेली 100 जोड़ी चप्पल भी बेच देंगे तो आराम से एक दिन के 1500 से 2000 हजार रूपये अपनी जेब में डाल लेंगे | यानि 50-60 हजार रुपये आप महीने के आराम से कमा लोगे |
सूर्या इंडस्ट्रीज कम्पनी
पता – D1/1, VASHIST PARK PANKHA ROAD
OPP – JANAK CINEMA , INDIAN OIL PETROL PUMP SAGAR PUR, NEW DELHI
यह कंपनी देश के लगभग 800 जिलों में अपना प्रोडक्ट बेचती है |