30 रूपये में बनाकर 100 रूपये में बेचें, 50 हजार रूपये महीना कमाए – Small Business Ideas 2023

small business ideas 2023

Small Business Ideas 2023: देशभर में हर प्रकार के लोग चप्पल पहनते हैं,फिर चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर। चप्पल पहनने में भी आरामदायक होती है जिनको पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती हैं। हम सब घर पर ही चप्पल का अधिक उपयोग करते हैं। आजकल बाजारों में बिकने वाली चप्पल बहुत ही आकर्षक और आरामदायक होते हैं जिन्हें पहन कर हम कहीं भी जा सकते हैं। आज यहां पर हम इन्हीं चप्पल बनाने के बिजनेस के बारे में चर्चा करेंगे। इस बिजनेस को करने वाला हर व्यक्ति महीने का आसानी से 1 लाख रूपये तक कमा लेता हैं। इस Small Business Ideas 2023 को कम पैसों में आसानी से शुरू कर सकते हैं।

लागत कितनी आएगी

इस बिजनस को शुरू करने के लिए काम में आने वाले उपकरणों जैसे, स्लीपर सोल कटिंग मशीन (कीमत 50 हजार रुपए से 1 लाख रूपये तक), स्लीपर ड्रिल मशीन (क़ीमत 8 हजार से 15 हजार रूपये तक), स्लीपर स्ट्रैप फिटिंग मशीन (कीमत 3 हजार से 10 हजार रूपये तक), स्लीपर ग्राइंडर मशीन (कीमत 4 हजार से 8 हजार रूपये तक), स्लीपर सोल कटिंग डाई (कीमत 500 रूपये से 1000 रूपये तक) आदि को मिलाकर 1 लाख रूपये में आसानी से शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं अगर घर पर जगह नहीं है तो आपको किराए की जगह लेकर यह बिजनेस करना पड़ेगा। चप्पल बनाने का रॉ मैटेरियल और मशीन कहां से खरीदें इस बारे में जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

चप्पल बनाने का रॉ मैटेरियल

चप्पल बनाने का कच्चा माल या रॉ मटेरियल के लिए एक हवाई रबर शीट्स का मूल्य 350 रूपये, स्ट्रैप्स शिट्स का मूल्य 4 रूपये प्रति मीटर के हिसाब से और पैकेजिंग करने के लिए अपनी पसंद का रो मटेरियल चुन सकते हैं। चप्पल के लिए रो मटेरियल शीट की क्वालिटी के अनुसार अलग-अलग मूल्य हो सकता है।

आवश्यक लाइसेंस

इस बिजनस की शुरुआत करने के लिए आपको भारत सरकार के MSME के द्वारा अपने बिजनस का रजिस्ट्रेशन और आपके द्वारा बनाए गए ब्रांड को भी ISI के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बिजनेस के दौरान किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रेड लाइसेंस की भी जरूरत होती है। अपने बिजनस के नाम पर करंट बैंक अकाउंट, पैन कार्ड आदि होना भी जरूरी है।

चप्पल मेकिंग बिजनस की शुरुआत कैसे करें

चप्पल बिजनस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले एक सही स्थान का चयन करें। चप्पल बनाने में काम आने वाली मशीनों को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से मंगवा कर उनको सही से सेट कर दे। जो चप्पल मेकिंग का बिजनस करता है उससे एक दो बार चप्पल बनाने के बारे में अच्छे से सीख ले। अब आप खुद बनाना शुरू कर सकते हैं। जब आप खुद चप्पल बनाने लग जाओ तो इनकी अच्छे से पैकिंग करें और इनको मार्केट में बेचे। अपने बिजनस की मार्केटिंग करने के लिए जगह-जगह पर छोटे-छोटे विज्ञापन लगवाएं और इसके अलावा न्यूज़ पेपर में भी विज्ञापन लगवा सकते हैं।

मुनाफा कितना होगा

एक बढ़िया चप्पल बनाने की कुल लागत 30 रूपये से 40 रूपये तक आती है। यह चप्पल मार्केट में आसानी से 100 रूपये से 120 रुपए में बिक जाती है। आप रोजाना 8 घंटे काम करके छोटे स्तर पर 100, मध्यम स्तर पर 1000 और बड़े स्तर पर 3000 चप्पल आसानी से बनाए जा सकते हैं। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके बिजनस में काम करने वाले कर्मचारी, बिजली, मार्केटिंग और अन्य खर्चे निकालने के बाद आप छोटे स्तर पर महीने के 15000 रूपये और बड़े स्तर पर महीने के 1 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top