गाँव में इस बिज़नस से कमाएं 20 हजार से 30 हजार रूपये महीना – Small Business Ideas 2023

small business ideas 2023 medical store business online smart dream Online Smart Dream

Small Business Ideas 2023: ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर और चिकित्सा सेवाओं की काफी कमी होती है, छोटी बड़ी हर प्रकार की दवाइयां लाने के लिए भी शहर जाना पड़ता है। आजकल कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर खुलने लग गए हैं और वे लोग अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। अगर आपके गांव या किसी पास के गांव में कोई मेडिकल स्टोर नहीं है तो आप आसानी से इस बिजनेस की शुरुआत करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आवश्यक कोर्स

मेडिकल स्टोर खोलने से पहले आपके पास B फार्मा (12वीं कक्षा के बाद), M फार्मा (B फार्मा के बाद), D फार्मा (12वीं के बाद 2 साल का कोर्स), फार्मा D (D फार्मा और B फार्मा के बाद) जैसे कोर्स के सर्टिफिकेट होने चाहिए।

आवश्यक लाइसेंस

इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास रिटेल ड्रग लाइसेंस होना जरुरी हैं फिर चाहे आपका मेडिकल स्टोर छोटा हो या बड़ा, यह मायने नहीं रखता हैं। प्रत्येक मेडिकल स्टोर वाले को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य औषधि मानक नियंत्रण संगठन से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य हैं। लाइसेंस बनवाने के लिए आप statedrugs.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन करने की फीस 3 हजार से 5 हजार रुपए तक हो सकती है।

लागत कितनी होगी

गाँवों में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है। आप लोगों की आवश्यकता अनुसार इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। चिकित्सा उपकरण, दुकान किराये सहित 20 हजार से 25 हजार रूपये में आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।

मेडिकल स्टोर की शुरुआत कैसे करें

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आबादी वाले ऐसे क्षेत्र का चुनाव करें जहां पर कोई मेडिकल स्टोर ना हो। जरूरत के हिसाब से काम आने वाली दवाइयों का स्टॉक रखें ताकि लोगों को वक्त पर मेडिसिन मिल सके। आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था रखें। इसके अलावा आप मेडिकल स्टोर को अधिक आबादी वाले क्षेत्र या फिर किसी हॉस्पिटल के पास भी खोल सकते हैं।

मुनाफा कितना होगा

किसी भी मेडिकल स्टोर का मुनाफा बिकने वाली दवाओं के मार्जिन के ऊपर होता है। अलग-अलग दवाइयों पर भिन्न-भिन्न मार्जिन होता है। आमतौर पर गांव में मेडिकल स्टोर वाले 20 हजार से 30 हजार रूपये तक आसानी से मुनाफा कमा लेते हैं।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top