2 लाख महिना कमाएं, डिमांड इतनी है की 2 महीने की एडवांस बुकिंग चलती है – Small business ideas 2023

small business ideas 2023

Small business ideas 2023: आज जिस बिज़नस के बारे में हम बात करने वाले है वह बाकि सभी बिज़नस से थोडा हटके है वैसे तो इस बिज़नस को करने के लिए करोड़ों रूपये इन्वेस्ट करने पड़ते हैं लेकिन हमें पता है हर कोई के पास इतना पैसा नहीं होता तो हम आपको थोड़े रूपये से इस बिज़नस की शुरुआत कैसे करनी है के बारे में बताने वाले हैं | तो चलिए अब जान लेते है एक और नए नए बिज़नस आईडिया के बारे में |

लकड़ी के बुरादे का बिज़नस

इस बिज़नस में लकड़ी या लकड़ी के बुरादे को मशीन में डालकर एक प्रोडक्ट बनाया जाता है जिसे सॉडस्ट कहा जाता है | यह प्रोडक्ट दवाई बनाने की कम्पनियों, बेकरी इंडस्ट्री, फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री आदि में फ्यूल के रूप में उपयोग में लाया जाता है | मुख्यतः यह प्रोडक्ट लड़की के वेस्ट (कचरा) से बनाया जाता है जो वातावरण के लिए सही है इसलिए भारत सरकार भी इस बिज़नस को बढ़ावा दे रही है | बाकि इंधन जैसे एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोल, डीजल आदि की तुलना में यह प्रोडक्ट सस्ता पड़ता है |

यह बार बार बिकने वाला प्रोडक्ट है यानि अगर आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी जबरदस्त है तो एक ही कस्टमर बार बार आएगा | और महीनो की बुकिंग एडवांस में मिलेगी | यह प्रोडक्ट 1०० – 200 किलो के हिसाब से नहीं बिकता बल्कि टन में बिकता है | इसको पेकिंग करने की जरुरत भी नहीं होती इस प्रकार ब्रांडिंग का खर्च भी बच जाता है | सबसे कमाल की बात यह है की इसकी कोई फिक्स एमआरपी भी नहीं है अपने हिसाब से रेट फिक्स करके बेच सकते हैं |

रॉ मटेरियल

इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए जिस मटेरियल की जरूरत पड़ती है वह आपको हर गाँव में मिल जायेगा | सड़ी गली हुई लकडियाँ, पेड़ के सूखे पत्ते, पराली, फसल निकालने के बाद बचा हुआ कूड़ा आदि इस बिज़नस का रॉ मटेरियल है जो आपको हर गाँव में उचित रेट पर आसानी से मिल जायेगा |

लागत और मुनाफा कितना है

बहुत सारे लोग इस बिज़नस से मोटा पैसा कमा रहे हैं अगर आप एक अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट बनायेंगे तो दिन का 5 से 8 हजार रुपये आराम से कमा लेंगे | औसतन 1 किलोग्राम डस्ट को प्रोसेस करने में 4 रुपये तक का खर्चा आ जाता है | और प्रोडक्ट बनने के बाद यह मार्केट में 15 से 20 किलोग्राम के हिसाब से हॉलसेल में बिकता है | इस प्रकार एक किलो सॉडस्ट पर 10 से 15 रूपये की बचत होती है |

अगर आप इस बिज़नस को करने के इच्छुक है और हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लीजिये | टेलीग्राम पर हम सभी के मेसेज का रिप्लाई करते हैं |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top