
Small Business Ideas 2023: समय बदल रहा है और समय के साथ-साथ बिज़नस करने के तरीके भी बदल रहे हैं | मार्केट में रोज नए नए बिज़नस देखने को मिल रहे हैं | आज हम आपको एक ऐसे नए ज़माने के नए बिज़नस के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं | यह बिज़नस इतना शानदार है की इससे आप आसानी से 15 हजार रुपये रोजाना कमा सकते हो | और सबसे बड़ी बात यह की इस बिज़नस में अभी तक कॉम्पिटिशन नहीं है | इस बिज़नस में सफल होने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी | तो चलिए जान लेते हैं अब इस Small Business Ideas 2023 के बारे में |
Edible Tea Cups Making Business: चाय पियो और कप खा जाओ
जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने अब आप खाने वाले चाय के कप बनाकर भी पैसे कमा सकते हो | आपने देखा होगा आमतौर पर बहार हमें मिट्टी के कप या कागज के कप में चाय पिलाई जाती है | इस प्रकार रोजाना जितने कप चाय के बिकते हैं उतने ही कप का भी कचरा होता है क्योंकि ये चाय के कप सिंगल यूज के लिए होते है इनको एक बार काम में लेकर फेंक दिया जाता है | चाय के कप के बढ़ते कचरे को देखते हुए इस Edible Tea Cups Making Business की शुरुआत हुई | Edible Tea Cups ऐसे कप होते हैं जो चोकलेट और बिस्किट के फ्लेवर में बने होते हैं जिनमे चाय पिने के बाद आप इनको खा भी सकते हो |
आमतौर पर देश में अधिकार लोग चाय के साथ बिस्किट खाते हैं | अब आपको चाय के साथ बिस्किट अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बिस्किट की जगह उसी कप को खा सकते हैं जिसमे आप चाय पी रहे हैं | यानि यूज एंड थ्रो कप वाला जमान गया अब यूज एंड ईट कप वाला जमाना आ गया है | चलिए अब जान लेते है की Edible Tea Cups Making Business को शुरू कैसे करना है और किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी |
कच्चा माल (Raw Material)
इस Business idea में यूज होने वाला लगभग रॉ मटेरियल हमारे घर पर ही मिल जाता है | इसमें चीनी, मैदा, स्टार्च, वनस्पति तेल, कॉर्न फ्लोर, स्टार्च, फ्लेवर क्रीम और फ़ूड कलर आदि चोजो का प्रयोग होता है |
कप बनाने की मशीन
बिस्किट कप बनाने के लिए हमें 2 मशीनों की जरुरत पड़ेगी | एक मशीने तो रॉ मटेरियल को मिक्स करने के लिए और दूसरी मशीन बिस्किट कप बनाने के लिए | अगर आप यह बिज़नस करने के इच्छुक हैं और इस बिज़नस के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमे हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर मेसेज कर सकते हैं | in मशीनों को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं |
लागत कितनी आएगी
इस business में लागत आप पर निर्भर करती है अगर आप इसे बड़े स्तर पर करेंगे तो लागत ज्याता आएगी और छोटे स्तर पर शुरू करोगे तो लागत कम आएगी | इस बिज़नस में कुल लागत लगभग 4 लाख रुपये तक आएगी | जिसमे 2.5 लाख की मशीन, रॉ मटेरियल का खर्च, पैकिंग का खर्च भी शामिल है | एक बार छोटे लेवल से शुरू करके बाद में बिज़नस के स्तर को बढाया जा सकता है |
कितना होगा मुनाफा
मशीन से आप लगभग 1000 कप एक घंटे में बना लेंगे | अगर आप रोजाना 5 घंटे भी काम करते हैं तो रोजाना के 5000 कप तैयार कर लेंगे | एक कप बनाने में लगभग 2 रु से भी कम का खर्चा आता है | और एक कप 5 रु का बिकता है | इस हिसाब आप एक कप बेचने पर 3 रु कमा लोगे | अब अगर आप हमेशा के 5000 कप बेचोगे तो आराम से 15000 रुपये कमा लोगे |