
Small Business Ideas 2023: हर व्यक्ति साफ सुथरे कपड़े पहनाना चाहता है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि कपड़े को धोना। गांव में घर की महिलाएं रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ कपड़े भी धोती है। लेकिन बड़े-बड़े शहरों में व्यक्तियों के साथ महिलाएं भी नौकरी करती है, ऐसे में उनके पास कपड़ा धोने का वक्त नहीं होता है। इसलिए उनको लॉन्ड्री सर्विस की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा ड्राई क्लीनिंग कराने के लिए भी लॉन्ड्री वाले के पास जाना पड़ता है। इसलिए लोगों को लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग की हमेशा जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में आप लॉन्ड्री सर्विस का व्यापार शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लागत कितनी आएगी
इस बिजनेस की शुरुआत आप घर पर भी कर सकते हो। अगर घर पर जगह नहीं है तो इसके लिए किराए की दुकान, आकर्षक साइन बोर्ड, कपड़े धोने के उपकरण (वाशिंग मशीन, कपड़े सुखाने वाली मशीन, क्लैटरिंग मशीन, स्टीम जेनरेटर आदि) का कुल खर्चा लगभग 50 हजार से 60 हजार तक हो जाता हैं।
Business idea: लॉन्ड्री बिजनस की शुरुआत कैसे करें
इस बिजनस की शुरुआत करने से पहले आपको अच्छे से कपड़े धोने आना चाहिए, इसके बाद भी इस बिज़नस की शुरुआत करें। लॉन्ड्री बिजनस के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर अधिक नौकरी करने वाले लोग रहते हैं। लॉन्ड्री बिजनस में काम आने वाली मशीनों को अच्छे से सेट अप करें। कपड़ों की अच्छे से धुलाई करके उन पर बढ़िया से इस्त्री कर दें, जिससे कपड़े चमकदार और फ्रेश नजर आएंगे। आप जितनी बढ़िया कपड़ों की धुलाई करोगे उतने ही ज्यादा ग्राहक आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे।
मुनाफा कितना होगा
आपके द्वारा कपड़ों की बढ़िया धुलाई के कारण आपका बिजनस अच्छे से चल रहा है और रोजाना आपके पास ग्राहक कपड़े धुलवाने के लिए आ रहे हैं तो आप इस बिज़नस से आसानी से महीने का 20 हजार से 25 हजार रूपये मुनाफा कमा सकते हैं।