खुद की खाली जमीन पर करो ये बिज़नस, कमाई 70 हजार रूपये महीना – Small Business Ideas 2023

small business ideas 2023

Small Business Ideas 2023: गाँवो में हर कोई व्यक्ति खेती करता है जिससे वह अच्छा मुनाफा भी कमा लेता है लेकिन कई बार फसल खराब होने की वजह से उसका मनोबल टूट जाता है। ऐसे में अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए आप खेती के अलावा दूसरा बिजनेस भी शुरू कर सकते हो। आज हम इस पोस्ट में खेती करने के साथ-साथ आपको एक्स्ट्रा इनकम करने का एक बिजनस आईडिया भी बताने वाले हैं जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस पोस्ट में हम आप उस व्यापार को शुरू करने की लागत, मुनाफे और बिजनस की शुरू के बारे में जानकारी देंगे। इस बिज़नस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टेलीग्राम पर मैसेज करें।

Business Idea: बकरी पालन का बिजनस

बकरियों की कुछ खास नस्ल होती हैं जो अधिक मुनाफा देने में मदद करती हैं। आजकल बहुत से किसान अच्छी कमाई और व्यापार के लिए कुछ खास नस्ल की बकरियों का पालन करते हैं जो किसानों को अच्छा मुनाफा भी कमा कर देती है। आज हम जिस बकरी की नस्ल की बात कर रहे हैं वह है ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी। इन बकरियों की खास बात यह है की इनके पालन से ज्यादा मुनाफा तो होता ही है साथ ही साथ कम समय में यह आपको करोड़पति भी बना सकती हैं। इन बकरियों से अधिक दूध का उत्पादन भी किया जा सकता है।

यह बकरी की छोटी आकार की नस्ल होती है। देश के पूर्वी इलाकों में यह बकरी बहुत ज्यादा पाई जाती है। इस बकरी के छोटे पैर और गोल मुंह होता है। इस बकरी का पालन करने के लिए सबसे बड़ी अच्छी बात यह है यह किसी भी प्रकार की जलवायु को आसानी से सहन करने की क्षमता रखती हैं। इस बकरी को पालने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। यह बकरी थोड़ी बहुत घास खाकर भी अपना गुजारा कर सकती है। ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी का पालन करने के लिए आप 20*30 आकार के बाड़े का उपयोग कर सकते हो जिसमें आप आसानी से 50 बकरियों का पालन कर सकते हो। इन बकरियों के लिए छाया और पानी की उत्तम व्यवस्था रखें।

यह भी पढ़े – ये बिजनस आपकी जिंदगी बदल देगा, मुनाफा 1 लाख रु महीना

लागत क्या होगी

इस बिजनेस की शुरुआत आप अपनी पूँजी के आधार पर कर सकते हो। शुरुआत में आप 5 से 10 बकरियों का ही पालन करें। इन 10 बकरियों के लिए आप 1 लाख रूपये का निवेश करके आसानी से इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं। 5 बकरियों से भी इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं जिनके लिए आपको कम निवेश करना होगा|

यह भी पढ़े – चुपके से शुरु कर दो ये बिज़नस, कमाई 50 हजार रूपये महीना

मुनाफा कितना होगा

इस बिजनस से काफ़ी मुनाफा होता हैं जैसे आपके पास 10 बकरियां हैं और ये साल में दो बार 3-4 बच्चे पैदा करती हैं, 5-6 महीने बाद बच्चे बड़े हो जाते हैं फिर आप उनको मार्केट में बेच सकते हो। बकरी का एक बच्चा आसानी से 5 हजार से 10 हजार रूपये तक का बिक जाता हैं। इस प्रकार इन 10 बकरियों से आप 6 महीनों में 2 लाख रूपये कमा सकते हो और यही बकरियां आपके पास 50 से 100 की संख्या में हो तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हो की आप इस बिजनस से कितना कमाया जा सकता हैं।

इस बिज़नस के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें टेलीग्राम पर मेसेज करें –

Contact on Telegram

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top