इस पोस्ट में हमने Top 7 Snapchat streak ideas के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप स्नेपचैट पर मजेदार स्नेप बना सकते हैं | इस पोस्ट को पढ़ने के आप अपने दोस्तों को कभी भी ब्लेंक स्नेप नहीं भेजेंगे साथ ही आपको दोस्तों के साथ आपकी स्नेप स्ट्रीक भी लम्बे समय तक चलेगी |

बहुत बार ऐसा होता है की हमारे पास स्नेप बनाने के लिए कुछ नहीं होता है ऐसे में हम फॉर्मेलिटी के लिए खाली स्नेप बनाकर भेज देते हैं जिसे देखकर ना तो आपको दोस्तों को अच्छा लगता है और ना आपको अच्छा महसूस होता है |
Must read – स्नैपचैट से Daily 1000 रुपये कैसे कमाए
आपकी इसी प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए आज हमने cute snapchat streaks ideas पर यह आर्टिकल तैयार किया है | इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको कभी भी इन्टरनेट पर snapchat ideas for streaks के बारे में सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
स्नेप बनाने के Top 7 Ideas (Snapchat streak ideas)
निचे हमने 7 ऐसे Streak Ideas आपके साथ शेयर किये हैं जिनको देखकर आप आसानी से सीख सकते हैं | इन Snapchat snap ideas की मदद से आप आसानी से स्नेप बना सकते हैं और अपनी स्नेपचैट स्ट्रीक को टूटने से बचा सकते हैं |
Must read – कोई आपको यह पूछे की क्या कर रहे हो तो आपको यह गजब का जवाब देना चाहिए
स्ट्रीक आइडियाज के बारे में कोई सुझाव हो तो हमें निचे कमेंट करेक जरुर बताएं | चलिए अब स्नेप आइडियाज के बारे में जान लेते हैं | अगर आप स्नेपचैट पब्लिक प्रोफाइल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए मददगार रहेगी |
- स्नेपचैट पर पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाते हैं ?
- स्नेपचैट से पैसे कैसे कमाएं ?
Streak Ideas – 1

इस प्रकार की स्नेप बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लैक बैकग्राउंड लेना है या फिर आप कैमरा के आगे कुछ लगाकर भी ब्लैक बैकग्राउंड बना सकते हैं उसके बाद अपनी पसंद का एक फेस इमोजी लेना है | इमोजी के ऊपर क्वीन वाली टोपी लगानी है |
अगर आप इसमें निचे टाइम लगाना चाहो तो लगा सकते हो ये आप पर निर्भर है |
Streak Ideas – 2

सबसे पहले अपने हाथ की अँगुलियों को क्रॉस करके फोटो क्लिक करें | उसके बाद दोनों अँगुलियों के ऊपर अपने पसंदीदा इमोजी लगा दीजिये | अगर आपके मन में कोई quote है तो वो लिख दीजिये |
स्नेप को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इसमें म्यूजिक भी लगा दीजिये | इस प्रकार आपकी स्नेप बनकर तैयार है |
Streak Ideas – 3

इस प्रकार की स्नेप बनाने के लिए सबसे पहले अपने हाथ को ऊपर करके इस प्रकार से फोटो क्लिक करनी है की ऐसा लगे की आपने अपने हाथ में कुछ पकड़ रखा है | इसके बाद हाथ के निचे recycle वाला इमोजी लगाना है |
अब हाथ और इमोजी के बिच में कुछ दिल वाले इमोजी लगा दीजिये जिससे ऐसा प्रतीत होगा की आप अपने हाथ से दिल को recycle में डाल रहे हैं |
Streak Ideas – 4

इस प्रकार की स्नेप बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने हाथ की दो अँगुलियों को सीधा रखकर और बाकि दो अँगुलियों को मोड़कर फोटो क्लिक करनी है | अब दोनों सीधी अँगुलियों पर लिप्स और आईज का स्टीकर लगाकर फेस जैसा बनाना है |
कोई quote आपके दिमाग में है तो वो भी लगा सकते है |
Streak Ideas – 5

इस प्रकार की स्नेप बनाने के लिए अपने हाथ के अंगूठे और एक अंगुली को सीधा रखकर और बाकि की अँगुलियों को मोड़कर फोटो क्लिक करें |
इसके बाद हर अंगुली की लास्ट में दिल का इमोजी लगा कर मजेदार स्नेप बना सकते हैं स्नेप को और अधिक मजेदार बनाने के लिए इसमें म्यूजिक भी लगा सकते हैं |
Streak Ideas – 6

इस प्रकार की मजेदार और क्यूट स्नेप बनाने के लिए अपने हाथ की पहली और दूसरी अंगुली को क्रॉस करके हाथ के पीछे से फोटो क्लिक करनी है | अब दोनों अँगुलियों के बिच में हार्ट का इमोजी लगाना है |
और अभी आकर्षक बनने के लिए म्यूजिक और quote लिख दीजिये |
Streak Ideas – 7

इस प्रकार की स्नेप के लिए अपने अंगूठे और अंगुली को पास में लाकर बाकि की बची अंगुलियों को मोड़कर एक फोटो क्लिक करनी है और अब इस पर ब्लैक एंड वाइट वाला फ़िल्टर लगाना है | अब अंगुली और अंगूठे के बिच में हार्ट का स्टीकर लगाना है इस प्रकार आपकी स्नेप बनकर तैयार है |
और अधिक स्नेपचैट आइडियाज के लिए यहाँ क्लिक करें
समाप्ति शब्द
इस पोस्ट में हमने आपको 7 Snapchat streak ideas बताये हैं | ऊपर बताये गए सभी स्नेप आइडियाज बहुत ही सिंपल है कोई भी इनको आसानी से बना सकता हैं | इस प्रकार की स्नेप बनाकर आप अपना स्ट्रीक स्कोर बढ़ा सकते हैं और अपनी स्नेप के प्रति दोस्तों का इंटरेस्ट बढ़ा सकते हैं |
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताये गए ये cute snapchat streaks ideas पसंद आये होंगे | आपको कौनसा आईडिया सबसे अधिक पसंद आया है हमें कमेंट करके जरुर बताएं | पोस्ट पसदं आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |