
Small Business Ideas 2023: मेहंदी लगाने का चलन काफी लम्बे समय से है पुराने समय में यह कोई फैशन नहीं था परन्तु आजकल के समय में मेहंदी लगाना एक फैशन और ट्रेंड बन चूका हैं। छोटे से समारोह से लेकर लगभग सभी त्योंहारों पर महिलाएं मेहंदी जरूर लगाती हैं। और शादी के सीजन में तो कहना ही क्या |
कुछ औरतें तो शादी, त्यौहार और फंक्शन पर प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट को बुलाती हैं और अधिक पैसे देकर बढ़िया से बढ़िया मेहंदी डिज़ाइन लगवाते हैं। अगर आपके पास भी मेहंदी लगाने का हुनर या कला हैं तो आप भी बहुत ही कम पैसों का निवेश करके मेहंदी डिज़ाइन बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छी इनकम कमा सकते हैं।
लागत कितनी आएगी
अगर आप एक मेहंदी डिज़ाइनर हैं तो आप इस बिजनेस को शुरुआत अपने घर से छोटे स्तर पर करना चाहते हो तो आपको 1 रुपया भी खर्च करने की जरुरत नहीं है और अगर आप प्रोफेशनल तरीके से मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाकर इस बिज़नस को करने की सोच रहे हो तो आपको एक ऑफिस सेटअप करने का थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा | आप अपने बजट के हिसाब से ऑफिस सेटअप कर सकते हो |
मेहंदी डिज़ाइन बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें
इस बिज़नस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे-अच्छे मेहंदी डिजाईन सिखने है इसके बाद घर की महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाकर अच्छे से प्रैक्टिस करनी है | एक बार मेहँदी डिजाईन में हाथ सेट हो जाये तो आस-पड़ोस की महिलाओं से संपर्क करना शुरू कर दें | इस तरह से अपने शहर में प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाएं | जब काम ज्यादा बढ़ जाये तो आप अपने खुद के ऑफिस की तरफ रुख कर सकती हैं | ऑफिस खोलते समय लोकेशन का ध्यान रखें | नयी नयी डिजाईन सीखते रहिये ताकि आपकी मेहंदी का आकर्षण बना रहे |
मुनाफा कितना होगा
सामान्य फंक्शन में मेहंदी डिज़ाइनर एक हाथ पर मेहंदी लगाने के 200 से 300 रुपये लेती है | मेहंदी का यह रेट फिक्स नहीं होता है यह मेहंदी डिजाईन के हिसाब से अलग-अलग होता है अगर दुल्हन की मेहंदी की बात करें तो यह रेट बढ़कर 1500 से 2000 पहुँच जाता है | इस प्रकार अगर आपने अपने एरिया में अच्छी पहचान बना लि है तो आप महीने के आराम से 30 से 40 हजार रूपये कमा सकती हैं |