Chat GPT se paise kaise kamaye ( 20 जबरदस्त तरीके )

AI की दुनिया में रोज नए नए टूल लांच हो रहे है | और इन टूल्स की मदद से हम आसानी से पैसे कमा सकते हैं | आज इस पोस्ट में हम Chat GPT से पैसे कमाने के 20 तरीके (Chat GPT se paise kaise kamaye) सीखेंगे |

Chat GPT se paise kaise kamaye

अगर आप भी Chat GPT की मदद से पैसे कमाने के इच्छुक है तो आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहिये इस लेख में हम आपको Chat GPT से पैसे कैसे कमाए के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो आइये दोस्तों बिना किसी देरी के लेख शुरू करते है |

विषय-सूचि hide
1) Chat GPT से पैसे कैसे कमायें – 20 तरीके (Chat GPT se paise kaise kamaye)

Chat GPT से पैसे कैसे कमायें – 20 तरीके (Chat GPT se paise kaise kamaye)

 इस लेख को आप अंत तक पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी आसानी से समझ में आये | इस पोस्ट में Chat GPT से पैसे कमाने के 20 शानदार तरीके बताये गए हैं |

1. Blogging करके Chat GPT से पैसे कैसे कमायें

Blogging एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप कंटेंट लिखकर एक अच्छी आय अर्जित कर सकते है इसके लिए आपको पहले किसी एक टॉपिक को चुनना होगा चाहे वो Technology, Education, Affiliate Marketing हो | या आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से भी कोई टॉपिक चुन सकते हैं |

टॉपिक चुनने के बाद आपको वेबसाइट बनानी होगी | वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ पैसों की जरुरत पड़ेगी | अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप गूगल की फ्री सर्विस Blogger पर भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं | वेबसाइट बनाने के बाद आपको कंटेंट की आवश्यकता होगी तब आप कंटेंट के लिए Chat GPT की सहायता ले सकते है Chat GPT पर किसी भी टॉपिक से releted टॉपिक search करे और उस कंटेंट को आप आपने ब्लॉग पोस्ट में लिखकर पोस्ट कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर public traffic आएगा उससे आप एक अच्छी income कमा सकते है जितना ज्यादा traffic आएगा उतना ही ज्यादा आपको कमाई होगी |

लेकिन ध्यान रहे की आपको सीधा कॉपी पेस्ट करके कंटेंट नहीं डालना है | Chat GPT से जनरेटेड कंटेंट को अपनी भाषा में लिख कर कंटेंट डालना है |

जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तब आपको अपनी वेबसाइट पर Google Adsense की ऐड लगा देनी है जिससे आपके ब्लॉग पर आपके पोस्ट से सम्बंधित विज्ञापन दिखाए जायेंगे और और जब public को आपकी पोस्ट पसंद आएगी तो वो विज्ञापन पर भी क्लिक कर सकते है जिससे आपको और अधिक कमाई हो सकेगी | इस तरीके से आप Chat GPT से blogging करके पैसे कम सकते है |

2. ई-मेल मार्केटिंग करके Chat GPT se paise kaise kamaye

आप Email Marketig करके भी Chat GPT से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको ईमेल से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए कि आपको किस तरह का ईमेल क्लाइंट को भेजना है या किस तरह का ईमेल नही भेजना है 

आजकल लोग मार्केटिंग करने के लिए ईमेल का ज्यादा सहारा लेते है क्योकि Email Marketing , मार्केटिंग करने का एक सस्ता जरिया है जिसके द्वारा आप आप आपने व्यवसाय और उत्पादों की बिक्री को बढ़ा सकते है आप ईमेल मार्केटिंग करने के लिए campain भी चला सकते है |

इसके लिए आप Chat GPT की सहायता ले सकते है Chat GPT में आप आपने प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी search कर सकते है तथा उस जानकारी को आप ईमेल के जरिये अपने clint तक पंहुचा सकते है जिससे आपका clint आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा ,जिससे आप आसानी से कमाई कर सकते है तो इस तरीके से आप Chat GPT की सहायता से ईमेल मार्केटिंग करके अच्छी आय अर्जित कर सकते है 

3. YouTube विडियो बनाकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

आप YouTube के जरिये भी Chat GPT से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके पास YouTube का एक अकाउंट होना चाहिए | YouTube पर आप affiliate marketing , sponsorship , gooogle ads के जरिये से पैसे कमा सकते है

इसके लिए आपको एक टॉपिक चुनना है फिर आपको उस टॉपिक से सम्बंधित विडियो बनानी होगी अगर आप विडिओ नही बना सकते तो आप Chat GPT की सहायता से अपने youtube से सम्बंधित टॉपिक को search करे जिससे Chat GPT आपको विडिओ की script लिखकर देगा जिसे आप आपनी आवाज में बोलकर विडियो बना सकते है है अगर आप ऐसा भी नही कर सकते तो आप किसी टूल्स की सहायता ले सकते है जो आपके Text को ऑडियो में convert करे |

जिससे आपका विडियो public के द्वारा जितना ज्यादा देखा जायेगा उतनी ही ज्यादा कमाई होगी | अगर आप ऐसा भी नही कर सकते तो किसी दुसरे youtube channal को अपने विडियो की script बेच कर आप YouTube से पैसे कमा सकते है  

4. ऑनलाइन बुक्स लिखकर Chat GPT से पैसे कैसे कमायें

 Ebook यानि ऑनलाइन पढ़ी जाने वाली किताब जो केवल मोबाइल ,लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ही पढ़ी जाती है | आज के युग में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही व्यस्त रहते है तो इस दौर को देखते हए हुए आप ऑनलाइन ebook बनाकर पैसे कमा सकते है |

सबसे पहले आपको जिस टॉपिक में रूचि है उस टॉपिक को चुनना है फिर आप उस टॉपिक पर ebook लिखना चालू कर सकते है अगर आप लिख पाते हैं तो ठीक नही तो आप Chat GPT की सहारा ले सकते हैं | Chat GPT में आप उस टॉपिक को search करिये जिस टॉपिक पर आप लिखना चाहते है लिखने के बाद आप उसका अच्छे से कवर पेज डिजाईन कर लीजिये फिर आप उसे किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकते है या फिर आप उसे अपने blog पोस्ट पर publish करके भी पैसे कमा सकते है |

ebook बेचने के लिए आप Amazon Kindle या फिर google का Books Partner system पर बेच सकते है आपकी बुक जितनी ज्यादा आकर्षक होगी उतनी ही ज्यादा sell होने के chance बढ़ जायेंगे तथा अपनी ebook की price कम रखे ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी की बुक खरीद पाए |

5. Freelancing करके Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

आज के युग में अधिकतर लोग Freelancing करके करके बहुत से लोग पैसे कमा रहे है | Freelancer बनने के लिए आपके पास कोई भी एक डिजिटल skills होनी चाहिए जैसे logo बनाना, Graphic design, copywriting जैसे कई काम होते जिनको आप freelancing website पर करके अच्छी आय कमा सकते है |

Chat GPT की मदद से आप फ्रीलांसिंग का काम भी आसानी से कर सकते हैं |

freelancing करने की Fivver, upwork जैसी कई वेबसाइट होती है आप किसी एक freelancing वेबसाइट को चुनना होगा फिर आप उस वेबसाइट पर अपनी एक profile create करिये आपकी profile प्रोफेसनल creater जैसी लगनी चाहिए आपकी profile जितनी ज्यादा creative होगी उतना ही ज्यादा आपको काम मिलने के chance बढ़ जायेंगे आपको जितना ज्यादा काम मिलेगा उतना ही अधिक आप पैसा कमा पाएंगे |

6. कंटेंट लिखकर Chat GPT se paise kaise kamaye

आप अपने लिए या किसी दुसरे के लिए किसी भी टोपिक पर कोई ब्लॉग पोस्ट या फिर कोई youtube script लिखकर भी पैसे कमा सकते है | आप किसी भी वेबसाइट या न्यूज़ चेंनल के लिए As A Writer बनकर भी कमाई कर सकते है अधिकांश न्यूज़ चेंनल और ब्लॉगर को अक्सर कंटेंट की जरुरत पड़ती रहती है |

इसके लिए चाहे तो आप खुद लिख सकते है या फिर Chat GPT की सहायता ले सकते है कंटेंट राइटर प्रति शब्द लिखने के चार्ज करते है आपसे जितना कंटेंट लिखवाया जायेगा उस हिसाब से आपको पैसा दिया जायेगा आप जितना ज्यादा अच्छा कंटेंट लिखेंगे तो उतना ही ज्यादा आपको आर्डर मिलेंगे |

7. Coading लिखकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में coading की ज्यादा जरुरत बड़ी बड़ी सॉफ्टवेर कंपनियों हो होती है | coading एक प्रकार की कंप्यूटर भाषा होती है जिसे आप ऑनलाइन किसी भी institute से सिख सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है |

जितने भी आज के समय में software, मोबाइल apps होती है वो सब coading पर आधारित होती है आप ये सब काम आसानी से youtube या vedantu जैसे institute से सिख सकते है

जैसे ही आप coading सिख जायेंगे फिर आप किसी भी youtube , freelancing ,blogging , मोबाइल apps, software बनाकर जैसे कई काम कर सकते है और उनसे लाखो रूपये कमा सकते है और आपको इसकी कम knowledge है तो आप Chat GPT की सहायता से भी आसानी से coading बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है |

८. एफिलिएट मार्केटिंग करके Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

Affiliate Marketing  कमाई करने का बहुत ही आसन तरीका है जिससे आप किसी भी company के प्रोडक्ट को अपनी skills के तहत आसानी से बेचकर पैसे कमा सकते है |

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी प्रोडक्ट selling वेबसाइट जैसे amazon, flipkart जैसी ऑनलाइन shopping वेबसाइट पर As A एफिलिएट profile बनाना होगा फिर आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट के Link को किसी भी social मीडिया platefom जैसे whatsapp, instagram, youtube, facebook, टेलीग्राम, blogger आदि पर शेयर करके कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते है जितना ज्यादा आपके लिंक से प्रोडक्ट की selling होगी उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

9. Exam सैंपल पेपर बनाकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में हर कोई नोकरी की तैयारी करने वाले बच्चे की एग्जाम से पहले exam sample पेपर की जरुरत पड़ती है तो वो या तो किसी दुकान से खरीदता है या फिर किसी ऑनलाइन plateform से खरीदता है और आज के इस दौर को को देखते हुए ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन तैयारी करने पर ज्यादा विश्वास करते है |

इसके लिए आप किसी भी education site , youtube , blogger जैसे प्लेटफोर्म पर आसानी से किसी भी exam का sample पेपर publish करके और उसको sell करके भी पैसे बना सकते है जितना ज्यादा आपका exam sample पेपर बिकेगा उतना ही ज्यादा आपको benifits होगा | ये काम आप आसानी से Chat GPT से भी सिख सकते है और पैसे कमा सकते है |

10. ऑनलाइन कोर्स बनाकर Chat GPT se paise kaise kamaye

online कोर्स आज के समय में बहुत से लोगों की डिमांड बनता जा रहा है जो लोग किसी skills को सीखना चाहते है उन लोगों के लिए ऑनलाइन बहुत से कोर्स उपलब्ध है जिन्हें सीखकर कोई भी आसानी से पैसे कमा सकता है आजकल लोग ऑनलाइन ज्यादा सीखना पसंद करते है तो अप उन लोगों के लिए ऑनलाइन कोर्स बनाकर sell कर सकते है और पैसे कमा सकते है |

अगर आपको किसी भी प्रकार की डिजिटल skills आती है तो लोगोंके लिए youtube जैसे प्लेटफॉर्म पर विडियो के रूप में कोर्स बना सकते है आपका कोर्स जितना ज्यादा लोगों के लिए फायदेमंद होगा उतना ही लोग उसे खरीदना पसंद करेंगे और फिर आप उसे अच्छे पैसे कमा पाएंगे |

11. प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन लिखकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय बहुत सी ऐसी कंपनिया होती है जिसके प्रोडक्ट के बारे में लिखकर आप आसानी से पैसे कमा सकते है बहुत सी ऐसी कंपनिया होती है जो अपने प्रोडक्ट के बारे लिखवाती है और उसके बदले में आपको पैसे देती है|

इसके लिए आप किसी भी plateform जैसे youtube, blogger पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे बता सकते है प्रोडक्ट के बारे में जितनी ज्यादा जानकारी लिखोगे उतना ही ज्यादा आपको benifits होंगे | लोगों को जितनी अच्छी जानकारी मिलेगी उतने ही ज्यादा लोग आपके platefom पर आयेंगे और आप उतना ही ज्यादा कमा पाएंगे |

12. Quora पर पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर Chat GPT से पैसे कैसे कमायें

Quora एक ऐसा platefom है जहाँ पर लोग अक्सर अपने सवालों को पूछते रहते है और आप लोग उन सवालों का जवाब देकर अच्छे पैसे बना सकते है Quora वेबसाइट के जरिये आप अपनी वेबसाइट पर बहुत सारा traffic भी ला सकते है |

Quora पर जब आप कोई सवाल पूछते है तो जब आपके सवालों पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो जाते है तो Quora अपनी तरफ से एक ईमेल भेजता है उसमे बताया जायेगा की आप पैसे कमाने के लिए eligible है फिर Quora आपके सवालों पर ads चलाना शुरू कर देगा फिर उससे जो कमाई होगी उसका कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में काट के आपको दे देगा जिसे आप आसानी से अपने paypal खाते में प्राप्त कर सकते है | 

13. ऑनलाइन होमवर्क करके Chat GPT se paise kaise kamaye

आजकल के समय में बहुत से ऐसे बच्चे होते है जो टाइम पर अपना होमवर्क नही कर पाते या उनके पास समय नही होता है ऐसे में आप Chat GPT की सहायता से उनका होमवर्क करके पैसे कमा सकते हैं |

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी ट्यूटर वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद जो होमवर्क है उसको अप्लाई करना होगा बाद में उस होमवर्क को Chat GPT पर search कीजिये, search के बाद जो होमवर्क प्राप्त होगा उसे modify करके उसी ट्यूटर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा जिस वेबसाइट से आपने होमवर्क लिया है और बदले में वो वेबसाइट आपको पैसे दे देगी | इस प्रकार आप Chat GPT की सहायता से ऑनलाइन होमवर्क करके पैसे कमा सकते है |

14. रिज्यूमे बनाकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

एक अच्छी जॉब पाने के लिए resume आपके लिए अच्छा किरदार निभाता है फिर चाहे वो छोटी company हो या फिर बड़ी company हो |

जिन लोगों को resume नही बनाना आता वो लोग जॉब पाने के लिए resume राइटर hire करते है जो एक resume बनाने के आसानी से 800 से 1500 रूपये तक चार्ज करते है तो अगर आप भी resume बनाकर पैसे कमाने में इच्छुक है तो आप भी Chat GPT की सहायता से उस टॉपिक को search करके आसानी से सिख सकते है फिर आप धीरे – धीरे resume बनाना सिख जायेंगे और फिर आप जितना ज्यादा प्रोफेसनल तरीके से resume बनाओगे उतना ही ज्यादा आपके कमाने के chance बढ़ जायेंगे |

15. मोबाइल एप्प बनाकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में बहुत से लोग इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा रहे है जैसे youtube, blogger कई plateform है जिनपर आप काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप APP बनाकर भी पैसे कमा सकते है अगर आपके पास भी App बनने की skills है तो आप भी आसानी से पैसे कमा सकते है |

App बनाने के लिए आप Chat GPT की सहायता ले सकते है Chat GPT में आपको बताया जायेगा की आप किस तरीके से App बना सकते है App बनाने के लिए आप “ AppsGeyser ” जैसी site का सहारा ले सकते है |

Apps बनाने के बाद आपको इसे playstore पर publish करना होगा और फिर जितने ज्यादा आपके Apps के यूजर होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

Apps के जरिये आप Google ADmob, एफिलिएट ,sponsarship जैसे कई तरीको से आप अपने Apps से पैसे कमा सकते है | 

16. न्यूज लिखकर Chat GPT se paise kaise kamaye

ऐसी कई न्यूज़ वेबसाइट है जो आपको न्यूज़ लिखने के पैसे देती है इन वेबसाइटों पर आप रोजाना काम करके महीने के आसानी से 20 से 30 हजार रूपये आसनी से कमा सकते है |

न्यूज़ लिखने की वेबसाइटों में Dailyhunt सबसे कारगर साबित हुयी है जो Wemedia के नाम से plateform प्रदान करती है जिस पर आसानी से 500 शब्दों की न्यूज़ लिख सकते है जितने ज्यादा आपकी न्यूज़ पर व्यूज आयेंगे उतने ही ज्यादा आपकी आय होगी |

17. ऑडियो और विडियो ट्रांसलेट करके Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

Audio और Video की फाइल को किसी text के रूप में convert करना ही Translation कहलाता है ट्रांसलेशन का काम करके आप आसानी से महीने का 30 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है |

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Audio Video Translation वेबसाइट पर जाना होगा और उस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनने के बाद आपका एक छोटा सा exam होगा जिसे आप आसानी से क्लियर क्र लेंगे उसके बाद में आपको काम मिलना शुरू हो जायेगा |

आपको ट्रांसलेशन company के द्वारा जो Audio video फाइल दी जाएगी उसे आपको ध्यानपूर्वक सुनकर Text में convert करना होगा | इस तरह से आप प्रतिदिन 2 – 3 घंटा काम करके आसानी सी महीने के 50 हजार तक Earn कर सकते है |

18. कंपनी का अबाउट अस लिखकर Chat GPT se paise kaise kamaye

इन्टरनेट की दुनिया में ये भी एक ऑनलाइन काम है जो आप घर बैठे – बैठे कर सकते है अगर आपके पास कोई डिजिटल skills या आपको लिखने का कोई शौक है तो आप किसी भी company का About Us लिखकर भी आसानी से पैसे कमा सकता है |

आज के समय में अधिकतर blogger , कई company जो खुद अपने बारे में नही लिख पाती है और ना ही अपनी profile बना पाती है तो आपके पास ये skills है तो वो लोग आपको hire करेंगे और बदले में आपको अच्छे खासे पैसे भी देंगे |

आपकी skills जितनी ज्यादा Improve होगी उतना ही ज्यादा आपको काम मिलेगा और आप उतना ही ज्यादा कमा पाएंगे |

19. असाइनमेंट लिखकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं

Assignment विधार्थी को पढाई के समय जरुर मिलता है फिर चाहे वो school का स्टूडेंट हो या फिर collage का student हो , उनको समय – समय पर assignment करने को जरुर मिलता है खासकर CBSE के students को ये काम ज्यादा दिया जाता है जिसे एक निर्धारित समय पर करना होता है |

छात्रों को किसी भी टॉपिक पर दिया गया assignment उस टॉपिक से सम्बंधित विषय के बारे में अवगत कराना होता है जिसे ग्रहकार्य के रूप में दिया जाता है तो अधिकांश students समय पर अपना assignment नही कर पाते है |

ऐसे में अगर आपके पास उस टॉपिक से related ज्ञान है तो नही तो आप Chat GPT की सहायता से छात्रों का Assignment पूरा करके दे सकते है और बदले में पैसे कमा सकते है जितना ज्यादा Assignment करके देंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

2०. सोशल मीडिया मेनेजर बनकर Chat GPT se paise kaise kamaye

सरल भाषा में कहे तो Social Media Manager किसी संस्था या फिर किसी company का कर्मचारी होता है वह उस संस्था के सभी मीडिया plateform को अच्छे से मैनेज करता है वह उस company की किसी भी तरह से growth करने के नारे में नए – नए तरीके खोजता रहता है ताकि company की छवि को बरकरार रखा जा सके |

अगर आप भी social media manager बनना चाहते हो तो आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोर्स करना होगा होगा अगर आप ये भी नही कर सकते तो आप youtube जैसे plateform से आसानी से सिख सकते है और फिर आप अपने आपको इस फिल्ड में जितना ज्यादा improve करेंगे उतना ही ज्यादा आपको काम मिलने का chance बढ़ जायेगा |

फिर आप किसी company या संस्था के लिए आसानी से Social मीडिया Manager बन सकते है एक social media manager का सालाना पैकेज 4 से 7 लाख तक हो सकता है|   

निष्कर्ष

आशा करते है , इस लेख के द्वारा Chat GPT se paise kaise kamaye के 20 तरीको में से आपको कोई एक तरीका जरुर पसंद आया होगा | अगर कोई तरीका पसंद आया है और आप उस तरीके से पैसे कमाने की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं इसके अलावा अगर आपको इस लेख में किसी प्रकार की समस्या है या अन्य किसी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कृपया हमे कमेंट करके जरुर बताये |

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक करे तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वो भी Chat GPT की सहायता से पैसे कमा सके |

FAQ’s – Chat GPT se paise kaise kamaye

Q.1 Chat GPT का मालिक कौन है ?

Sam Altman और Elon Musk दोनों ने मिलकर वर्ष 2015 में चैट जीपीटी की शुरुआत की थी |

Q.2 Chat GPT को कैसे डाउनलोड करें ?

Chat GPT को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | इसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं |

Q.3 क्या Chat GPT फ्री हैं ?

हाँ, फिलहाल Chat GPT को यूज़ करने का कोई चार्ज नहीं है | आप इसे बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं |

Q.4 क्या हम भारत में Chat GPT का उपयोग कर सकते हैं ?

हाँ, हम भारत में भी Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं | इतना ही नहीं हम Chat GPT को भारतीय भाषाओँ में भी यूज़ कर सकते हैं |

Q.5 Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं ?

Chat GPT से पैसे कमाने की बहुत सारे तरीके हैं | इस पोस्ट में हमने Chat GPT से पैसे कमाने के 20 तरीके बताये हैं |

Q.6 Chat GPT फ्री है या पेड ?

Chat GPT फ्री है, भारत में भी हम Chat GPT का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top