75 रु में खरीदकर 750 रु में बेचो, मुनाफा 1 लाख रु महीना -Small Business Ideas 2023

small business ideas 2023

Small Business Ideas 2023: आजकल के फैशन के इस बढ़ते दौर में लोग अधिक से अधिक कपड़ा खरीदना पसंद करते हैं। कपड़ों का मार्केट बहुत बड़ा हैं और इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा हैं। हम कपड़ों की खरीददारी शादियों, पार्टियों, त्योहारों और जन्मदिन जैसे अवसरो पर अधिक करते हैं। इसके अलावा कहीं घूमने जाना हो तो भी नए कपड़े पहन कर जाते हैं। कपड़ों के व्यापार में मुनाफा बहुत ज्यादा होता हैं। ऐसे में आप भी कपड़ों का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख में दी गयी जानकारी से कपड़ों के बिज़नस की शुरुआत कर सकते हो।

लागत कितनी आएगी

इस बिज़नस की शुरुआत करने के लिए दुकान का किराया, स्टॉफ का खर्चा, इंटीरियर और कपड़े के स्टॉक का खर्चा मिलाकर आप 2 लाख से 3 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं। यदि आपके पास अधिक पूँजी हैं तो आप कपड़ों का शोरूम भी खोल सकते हो।

Business Idea: कपड़ों का बिज़नस कैसे शुरू करें

इस बिज़नस की शुरुआत करने के लिए कपड़ा मार्केट की अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। कपड़ों की दुकान कभी भी शोरूम के पास ना खोले। दुकान में अच्छा सा इंटीरियर लगवाए। दुकान में सभी प्रकार के फैशनेबल, ट्रैंडिंग और लोगों की डिमांड के हिसाब से कपड़े रखें। पुराने कपड़ों को ऑफर निकालकर बेच दे ताकि नया स्टॉक दुकान में लगा सको। ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार बरते। समय-समय पर ऑफर निकालते रहने से कपड़ों की बिक्री काफ़ी बढ़ जाती हैं। ग्राहकों को उनके द्वारा मांगे गए क्वालिटी के अनुसार ही कपड़े दिखाए और कपड़ों का प्राइस भी कम रखें ताकि कोई भी ग्राहक आपकी दुकान से खाली हाथ ना जाये।

यह भी पढ़ें – पैसो से मालामाल कर देगा ये बिजनस, कमाई 90 हजार रूपये महीना

मुनाफा कितना होगा

इस बिज़नस में मुनाफा काफ़ी ज्यादा होता हैं। कपड़ों के व्यापार में 20% से 50% तक का मार्जिन प्राप्त होता हैं। अगर आप महीने का 5 लाख रूपये का माल बेचते हो तो आप आसानी से इस बिज़नस से 1 लाख से 2 लाख रूपये तक महीने का मुनाफा कमा सकते हैं। शादियों और त्योहारों के सीजन पर तो ये मुनाफा डबल भी हो जाता हैं।

इस बिज़नस के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें टेलीग्राम पर मेसेज करें –

Contact on Telegram

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top