
Small business ideas 2023: अगर आप बेरोजगार हो और कोई बिज़नस शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसा बिज़नस बताने वाले है जिसको आप अपने घर से ही मात्र 2 से 3 की लागत से शुरू कर सकते हो | यह 12 महीने चलने वाला बिज़नस है | एक बार घर से काम शुरू करके आप इसे बड़े लेवल पर ले जाना चाहो तो आप एक शॉप भी खोल सकते है | इस बिज़नस में जिस प्रोडक्ट को बेचना है उसकी डिमांड इतनी है की आपको दूकान पर कुछ लोग भी रखने पड़ेगे | यह बिज़नस करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो |
मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नस
मोबाइल एक्सेसरीज नाम मात्र के निवेश से शुरू होने वाला एक हाई प्रॉफिट बिज़नस है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं | इस बिज़नस में आपको कस्टमर की कमी कभी महसूस नहीं होगी | सिर्फ 300० रूपये की लागत से आप इस बिज़नस को शुरू कर सकते हैं कमाल की बात तो यह है की आप फेसबुक, इन्स्टा, व्हाट्सएप्प ग्रुप की सहायता से भी माल बेच सकते हो | आप एक जगह से सभी प्रकार का समान मंगवा सकते हो | अगर आप समान मंगवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में निचे व्हाट्सएप्प ग्रुप की लिंक दी गयी है वहां पर मेसेज करें |
मुनाफा कितना होगा
अगर मुनाफे की बात करें तो अगर आप हमारे बताये गए हॉलसेलर से समान खरीदते हो तो आपको 2 रूपये की OTG पिन मिलेगी जो मार्केट में 20 रुपये से ज्यादा की बिकती है, 3 रूपये की पॉवर बैंक केबल मिलेगी जो मार्केट में 10 रूपये में बिकती है, 7 रूपये की डाटा केबल मिलेगी जो मार्केट में 50 रूपये में बिकती है, 10 रूपये के इयरफ़ोन मिलेंगे जो बाजार में 100 रूपये में बिकते हैं इसके आलावा और भी मोबाइल का पूरा समान कम से कम रेट में मिल जायेगा और लगभग सभी प्रोडक्ट पर 60 से 70% प्रॉफिट है | अगर आप कुल मिलकर एक दिन में 20 प्रोडक्ट भी बेच देते हो तो आराम से 1000 से 1500 रुपये एक दिन का कमा लोगे |