
आज हम आपके साथ एक ऐसा बिजनस आइडिया शेयर करने वाले हैं जिससे बनने वाले प्रोडक्ट का उपयोग हर घर में होता है। यह बिजनस आपको काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है। हमारे घर में रोज उपयोग में आने वाली वस्तुओं को हम या तो हफ्ते में या फिर महीने में या फिर 4 से 5 दिनों के भीतर एक बार जरूर खरीदते हैं। बहुत सी ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें हमें 1 महीने में खरीदना जरूरी होता है फिर चाहे वह छोटी वस्तु हो या फिर बड़ी। इन सभी चीजों का उपयोग हम रोजमर्रा की जिंदगी में जरूर करते हैं। आज हम जी बिजनस के बारे में बात करने वाले है वह है कंघी बनाने का बिजनेस। यह एक ऐसा बिजनस है जिसमें हम कम निवेश करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनस को करने में अगर आप रुचि रखते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
इस आर्टिकल में हम आपको कंघी बिजनस में आने वाली लागत, मुनाफे और शुरुआत करने के बारे में जानकारी देंगे। बिजनस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर मैसेज कर सकते हैं।
Business Idea: कंघी बनाने का बिजनस
कंघी का उपयोग हर घर में किया जाता है। इससे हम अपने बालों को संवारने का काम करते हैं। आजकल मार्केट में बहुत प्रकार की कंघी बिकती है। यह कंघी अनेकों डिजाइन और भिन्न-भिन्न रंगों की होती है जो देखने में बहुत अच्छी लगती है।
इस बिजनस की शुरुआत करने के लिए आपको कच्चे माल को एकत्रित करना है। फिर आपको पॉलिप्रोपिलीन को मार्केट से खरीद लेना है जो आपको अलग-अलग रंगों में मिल जाएगा। पॉलिप्रोपिलीन प्लास्टिक के छोटे-छोटे दाने के रूप में होता है जिससे आप हर रंग की कंघी का उत्पादन कर सकते हैं और फिर बनाई हुई कंघी को आप मार्केट में सेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – घरवालों के ताने मत सुनो, आज ही शुरू करो ये 2 बिज़नस, कमाई 40 हजार रूपये महीना
कच्चा माल कहाँ से खरीदे
यदि आप कंघी बनाने के कच्चे माल को खरीदना चाहते हैं तो आप हमें टेलीग्राम पर मैसेज कर सकते हैं। टेलीग्राम पर आपको इस बिजनस से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी और साथ ही आपको एड्रेस भी मिल जाएगा जांच से आपको कच्चा माल खरीदना है।
लागत कितनी होगी
यह यह एक ऐसा बिजनस है जिसको आप अच्छे ढंग से करते हो तो आपको इस बिजनस से बहुत ज्यादा मुनाफा होगा। हालांकि इस बिजनस में थोड़ी लागत ज्यादा हो सकती है मगर प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होगा। इसमें जो भी लागत होगी वह सब मशीनों पर लगेगी। बिजनस को चालू करने के लिए आपको कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जो कंघी बनाएंगे और मशीन का काम संभालेंगे। इस बिजनस के लिए आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं। आमतौर पर बात करें तो इस बिजनस में लगभग 5 लाख से 6 लाख रुपए तक की लागत आ सकती है।
यह भी पढ़े – 9 हजार रूपये की मशीन लगाकर महीने का 50 हजार रूपये कमाओ
मुनाफा कितना होगा
इस बिज़नस में आपको कंगी के हिसाब से ही उसका मूल्य तय करना है। कंगी का मूल्य जानने के लिए आप मार्केट में जाकर भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फिर उसी हिसाब से कीमत तय कर सकते हैं। आप अपनी बनाई हुई कंघीयों को होलसेल में भी बेच सकते हैं। आप अपनी कंघीयों का मूल्य एक दर्जन के हिसाब से 100 रूपये से 150 रूपये रख सकते हैं। जिस पर आपको 40% से 50% तक लाभ अर्जित होगा। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप एक दिन में कितनी कंघी बेच देते हैं उस हिसाब से आपको मुनाफा होगा।
इस बिज़नस के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें टेलीग्राम पर मेसेज करें –