(2023) BRKGB balance check number क्या है

आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में इतना वक्त किसी के पास नही होता है कि वो बैंक या एटीएम जाकर अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सके | आप लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए ही हमने यह आर्टिकल तैयार किया है | इस आर्टिकल में हमने brkgb balance check number के बारे में बताया है |

BRKGB balance check number

इस आर्टिकल में हमने brkgb balance check करने के 6 तरीको के बारे में बताया है | जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है | अगर आप लोगों का अकाउंट brkgb में है या आप brkgb bank balance check number जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये | अगर आपको baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check करने में कोई दिक्कत हो रही हो आप हमे कमेंट कर सकते है |

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बारे में

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शुरुआत २०१३ में हुई थी | वर्तमान में इस बैंक की पुरे राजस्थान में ८८० शाखाये है | इस बैंक के 1 करोड़ से भी अधिक ग्राहक है | बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक को, हाडौती ग्रामीण बैंक और राजस्थान ग्रामीण बैंक का विलय करके बनाया गया था |

जिसको चलाने वाले बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda), सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) थे | बाद में 1 जनवरी २०१३ को इन तीनों बैंकों के विलय से एक नया बैंक ‘बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ बनाया गया, जिसका मुख्यालय अजमेर में है |

BRKGB balance check number

यहाँ पर हम आपको brkgb balance check number और बड़ौदा बैंक का बैलेंस जानने के 6 तरीको के बारे में बात करेंगे | अगर आपका बैंक अकाउंट बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है तो आप निचे बताये गये तरीको से अपने खाते का बैंक बैलेंस जान सकते है|

  1. Miss Call के द्वारा
  2. SMS के द्वारा
  3. Net Banking के द्वारा
  4. ATM के द्वारा
  5. PassBook के द्वारा
  6. Mobile Banking के द्वारा

ऊपर बताये गए इन 6 तरीको से आप अपने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की बकाया राशी आसानी से जान सकते है | चलिए अब brkgb balance check करने के इन 6 तरीकों के बारे में विस्तार से जान लेते है |

1. Miss Call के द्वारा brkgb balance check करने का तरीका

मिस कॉल से अपने BRKGB का बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर होना चाहिए, अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर है तो तो आप निचे दी गयी जानकारी को फॉलो करके अपना baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check कर सकते है –

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8880094411 डायल करे |
  • एक-दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी |
  • कुछ देर बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आप अपने खाते में शेष बची राशी को देख सकते है |

2. SMS के द्वारा brkgb balance check करने का तरीका

अगर आप SMS के द्वारा अपना baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check करना चाहते है तो निचे दिए गये तरीकें को अपनाएं-

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से BAL <space> Customer ID PIN <space> Account Number लिखकर १८०० ३००० ९९७५ पर SMS भेज देना है |
  • कुछ देर बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आयगा, जिसमे आप अपने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बची हुई शेष राशि जान सकते है |

3. Net Banking के द्वारा brkgb balance check करने का तरीका

नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपना brkgb balance check करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को फॉलो करे-

  • सबसे पहले आपको बड़ौदा ग्रामीण बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है |
  • इसके बाद User ID और Password डालकर Log In कर लेना है |
  • इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक करके आप अपने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का सम्पूर्ण बैलेंस जान सकते है |

4. ATM के द्वारा brkgb balance check करने का तरीका

अगर आपके पास baroda rajasthan kshetriya gramin bank का एटीएम कार्ड है तो आपको अपना brkgb balance check करने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है | बड़ौदा बैंक का बैलेंस जानने के लिए आप अपने नजदीकी एटीएम पर जा सकते है | एटीएम से बड़ौदा बैंक के बैलेंस विवरण के लिए निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें |

  • सबसे पहले अपने बड़ौदा बैंक के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले |
  • इसके बाद हिंदी या English में से कोई एक भाषा Select करे |
  • इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपसे आपके एटीएम कार्ड का 4 Digit का पिन नंबर पूछा जायेगा |
  • ATM पिन डालकर Ok करने पर आप अपने बड़ौदा बैंक की बची हुई शेष राशि एटीएम मशीन के डेस्कटॉप पर या प्रिंट रशीद से जान सकते है |

5. PassBook के द्वारा brkgb balance check करने का तरीका

अगर आप पासबुक के द्वारा अपना brkgb balance check करना चाहते है तो इसके लिए आप निचे दी गई जानकारी को फॉलो करें –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको BRKGB बैंक जाना है जहाँ पर आपका बैंक खाता है |
  • वहां पर बैंक के कर्मचारी जो पासबुक की entry करता है उसे अपने बैंक खाते की पासबुक दे देनी है |
  • जब बैंक का कर्मचारी आपकी पासबुक की entry कर देता है तो आप उसमे अपने खाते की कटौती और उसमे बचा हुआ बैंक बैलेंस जान सकते है |

6. Mobile Banking के द्वारा brkgb balance check करने का तरीका

अगर आप मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपना baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check करना चाहते है तो आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहलेअपने मोबाइल में BRKGB M-Connect App को इनस्टॉल करना है |
  • इनस्टॉल करने के बाद User ID और PassWord डालकर लॉग इन कर लेना है |
  • इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक करके अपने खाते का वर्तमान बैंक बैलेंस जान सकते है |

तो ये थे brkgb balance check करने के 6 तरीके जिनसे आप अपने खाते का बैलेंस आसानी से जान सकते है इनमे से कौनसे तरीके का प्रयोग करके आपको अपना बैलेंस जानने में आसानी हुई, हमें कमेंट करके जरुर बताये |

brkgb bank balance check number list २०२३

BRKGB Balance Check Miss Call number8880094411
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Toll-Free Number1800 229 779
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Customer Care Number0144 2335173
baroda rajasthan gramin bank helpline number01574 232253
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin bank balance enquiry number8880094411

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने brkgb balance check number और brkgb balance check करने के 6 तरीको के बारे में विस्तार से बताया है | उन 6 तरीको का उपयोग करके आप अपने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का बैलेंस आसानी से जान सकते है |

आशा करते है हमारे द्वारा बताये गए brkgb bank balance check number और baroda rajasthan kshetriya gramin bank balance check करने के तरीके आपको जरुर पसंद आये है | अगर BRKGB बैंक के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है |

FAQ.

Q.1 बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

अजमेर (राजस्थान)

Q.2 बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का बैलेंस इन्क्वायरी नंबर क्या है ?

8880094411

Q.3 बड़ौदा बैंक की वर्तमान में कितनी शाखाएं है ?

बड़ौदा बैंक की वर्तमान में 850 से भी अधिक शाखाएं है |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top