सावधान रहें, Eye flu होने से पहले नजर आते हैं ये 6 लक्षण – eye flu symptoms

eye flu symptoms

Eye flu symptoms: पुरे भारत में आजकल Eye flu की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है जिससे काफ़ी लोग संक्रमित हो रहे है। बरसात के मौसम में कंजेक्टिवाइटिस जैसे मामले देखने को मिल जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल Eye flu का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सभी डॉक्टर और विशेषज्ञ इस संक्रमण से बचने की सलाह दे रहे हैं।

Eye flu जैसी बीमारी आंखों के सफेद हिस्से और पलकों के भीतरी भाग पर कंजेक्टिवा को ढकने वाली पतली परत और पारदर्शी परत में सूजन आने की वजह से हो जाता है। अगर समय पर इस बीमारी का इलाज नहीं किया गया तो इस बीमारी का संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आपको इस बीमारी के लक्षण और संकेत दिखाई देते हैं तो इसका तुरंत इलाज करवाना चाहिए, ताकि इसके बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके। नीचे बताए गए लक्षणों से आप जान सकते हैं कि आपको Eye flu है या नहीं।

Eye flu के क्या-क्या लक्षण हो सकते है – eye flu symptoms

अगर आपको भी निचे दिए गए eye flu symptoms है तो सावधान हो जाइये और अपनी सेहत का ध्यान रखिये

1) आँखों का लाल या गुलाबी होना –

Eye flu को पहचानने के लिए आंखों का लाल होना एक मुख्य लक्षण है जिससे आंखों में ब्लड वेसल्स के फैलाव के कारण कंजेक्टिवा में सूजन आ जाती है। आंखों में सूजन आने के कारण आंखें गुलाबी और लाल दिखाई देने लग जाती है। लगातार आंखों का लाल या गुलाबी नजर आना Eye flu का लक्षण हो सकता है।

2) आँखों से लगातार आंसू बहना –

वैसे तो आंखों के लिए आंसू बहुत जरूरी होता है लेकिन बार-बार आपकी आंखों से आंसू आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि Eye flu से होने वाली सूजन या जलन के कारण आंखों में पानी आने लगता है। अगर आपको भी यह समस्या है तो आपको भी Eye flu हो सकता है।

3) आँखों से बार-बार गंदगी निकलना –

अक्सर जब आप सो कर उठते हैं तब आपकी आंखों से पतला पानी जैसा तरल पदार्थ या फिर पीले हरे रंग का गाढा पदार्थ निकलता है तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि यह भी एक कंजेक्टिवाइटिस का लक्षण हो सकता है।

4) आँखों में तेज खुजली या जलन होना –

कंजेक्टिवा में सूजन आने की वजह से आंखों में तेज खुजली और जलन होने लगती है जिससे आपको आंखों को रगड़ने या मसलने की अधिक इच्छा होती है। अगर आपको भी आंखों में तेज खुजली और जलन हो रही है कोई है Eye flu का लक्षण हो सकता है। ध्यान रखें आंखों को मसलने से बचे क्योंकि ऐसा करने से संक्रमण अधिक फैल सकता है।

5) रोशनी के संपर्क से आँखों में दर्द होना –

अगर आप अँधेरे से उजाले में जाते है तो अगर उजाले की तरफ देखने मात्र से ही आपकी आँखों में दर्द होने लगता है तो आप Eye flu से पीड़ित है। आपको भी उजाले में ऐसा महसूस होता है तो आप डॉक्टर की सलाह लें।

6) आँखों से धुंधला दिखाई देना –

जब किसी व्यक्ति को Eye flu हो जाता है तो ऐसे में उसको धुंधला दिखाई देने लग जाता है। अगर आपको भी देखने में धुंधलेपन की समस्या होती है तो आपको तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि आँखों का धुंधलापन भी Eye flu का एक कारण है।

अस्वीकार (disclaimer) :- बताये गए Eye flu के सभी लक्षण केवल सामान्य सूचना के लिए ही है। इन्हें नेत्र विशेषज्ञ की सलाह ना माने। अगर आपको ऐसे eye flu symptoms होते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top