ये रहा Bank of India का बैलेंस चेक करने का नंबर (2023)

अगर आपका भी Account बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में है और आप भी अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाते में बैंक बैलेंस चैक करना चाहते है | तो इस आर्टिकल में हम Bank of India ka balance check karne ka number बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट का बलैंस जान सकते है तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये | इस लेख में हमने आपको बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने से सम्बंधित पूरी जानकारी दी है |

Bank of India ka balance check karne ka number

इस आर्टिकल में हम आपको बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का बैलेंस चैक करने के 5 तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस से पता कर सकते है |

विषय-सूचि hide

Bank of India ka balance check karne ka number

Bank of India Balance Check Number09015135135

Bank of India Balance Check SMS Number9810558585

इसके अलावा आप निचे दिए गये इन 5 तरीको से आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते है | आपको जो तरीका पसंद आये उसको फॉलो करके आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की बकाया राशी चेक कर सकते हैं |

  1. ATM से
  2. Miss Call के द्वारा
  3. SMS के द्वारा
  4. Passbook के द्वारा
  5. internet Banking के द्वारा

ऊपर दिए गए 5 तरीकों से बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है | इनमे से कोई तरीका यूज़ करते समय आपको कोई परेशानी हो तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

1. ATM से बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें

यदि आपके पास BOI बैंक का ATM कार्ड है तो आप उस कार्ड की मदद से अपने खाते का बैंक बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने पास के BOI बैंक के ATM में जाना है निचे दी गयी सभी स्टेप को सावधानीपूर्वक फ़ॉलो करना है –

  • सबसे पहले अपने ATM कार्ड को एटीएम मशीन में लगाना है |
  • इसके बाद आपको हिंदी या english भाषा Select करनी है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार Select कर सकते है |
  • इसके बाद आपसे ATM PIN पूछा जायेगा जो 4 अंको का होता है उसे डालना है |
  • इसके बाद आपको Balance Enquirey पर Click करना है |
  • इसके बाद अपने खाते को select करना है जो Current या Seving जो भी है उसे choose करना है |
  • इसके बाद आपको अपने बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

2. Miss Call से Bank of India ka balance check karne ka number

Miss Call के जरिये आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का बैलेंस जानना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप को फ़ॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने registered Mobile Number से 9015135135 पर कॉल करना है |
  • डायल करने के बाद एक दो रिंग के बाद कॉल कट जाएगी |
  • इसके बाद में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आप अपने बैंक बैलेंस को देख सकते है |

3. SMS के द्वारा Bank of India ka balance check karne ka number

अगर आप बिना कॉल किये ही SMS के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें |

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मेसेज बॉक्स ओपन करना है |
  • अब इस प्रकार से एक मेसेज टाइप करना है – BOI <space> Last 4 Digit of your Account NO
  • मेसेज टाइप करने के बाद इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9810558585 पर सेंड कर देना है |
  • अब आपके नंबर पर बैंक की तरफ से एक मेसेज आएगा जिसमे आप अपने खाते की बकाया राशी देख सकते हैं |

4. पासबुक के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे करें

अगर आपके बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो आप पासबुक से भी अपने खाते की बकाया राशी का पता लगा सकते हैं इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं |

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीक बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाना है |
  • अब देखें की वहा पर पासबुक प्रिंटिंग मशीन है या नही |
  • अगर मशीन है तो आप मशीन की सहायता से अपनी पासबुक को प्रिंट कर सकते हैं और बकाया बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं |
  • अगर मशीन नहीं तो आप बैंक में बैठे किसी कर्मचारी से भी अपना बैंक बैलेंस चेक करवा सकते हैं |

5. इन्टरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें

अगर आपने इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट करवा रखी है तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की बकाया राशी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग की सहायता से बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

  • इन्टरनेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद Internet Banking >> Personal पर क्लिक करना है |
  • अब अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है |
  • लॉग इन करने के बाद Account सेक्शन में जाकर आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं |

Bank of India Whatsapp number9666606060

9666606060 Bank of India का ऑफिसियल Whatsapp नंबर है | अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया Whatsapp नंबर के जरिये अपने बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो अपने registered मोबाइल से 9666606060 पर Hi भेजकर प्राप्त कर सकते है | यह बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का ऑफिसियल whatsapp नंबर है जिसका उपयोग करके आप आसानी से अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Bank of India ATM block Number – 02240429123

02240429123 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके आप अपने ATM कार्ड को ब्लाक करवा सकते हैं | अगर आपका बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में खाते है और आपके पास उस बैंक की पासबुक के अलावा बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का ATM कार्ड है और कहीं खो गया है और किसी अंजान को मिल गया है तो वो उसको misuse ना करे इसके लिए आप बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम ब्लॉक नंबर के जरिये उसे बंद करवा सकते हैं |

Bank of India mobile number change कैसे करें

बहुत बार ऐसा होता है की आपका फ़ोन कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसे में आप बहुत परेशान हो जाते है और ज्यादा मुश्किल तो तब हो जाती है जब आपका बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक से जुड़ा हुआ SIM कार्ड उस मोबाइल में होता है जिस पर आपके बैंक खाते से जुड़े लेन – देन के सभी मेसेज प्राप्त होते हैं | ऐसे में आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर चेंज कैसे कर सकते है बैंक ऑफ़ इंडिया का मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए इन 3 तरीको को अपना सकते है –

  1. ATM के द्वारा बैंक में registered मोबाइल नंबर बदलना
  2. Net Banking के द्वारा मोबाइल नंबर बदलना
  3. Bank को प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल नंबर बदलना

1. ATM के द्वारा बैंक में Registered मोबाइल नंबर बदलना

अगर आप एटीएम के द्वारा बैंक में registered मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो आप निम्न स्टेप के जरिये बदल सकते है –

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में जाये और एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाले |
  • इसके बाद एटीएम मशीन में दिख रहे Registration विकल्प पर click करे |
  • इसके बाद में अपना एटीएम PIN नंबर डाले |
  • इसके बाद Mobile Number Registration पर click करे |
  • इसके बाद Change Mobile Number पर click करके मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है |

2. Net Banking के द्वारा मोबाइल नंबर बदलना

Net बैंकिंग के द्वारा मोबाइल नंबर बदलने के के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके नेट बैंकिंग अकाउंट को log in कर लेना है
  • Log In करने के बाद profile ऑप्शन पर click करे
  • इसके बाद आपको पर्सनल details पर click कर लेना है जहाँ पर आपको मोबाइल नंबर चेंज का option दिखाई देगा जिस पर click करके आप अपना दूसरा मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है |

3. Bank को Application देकर मोबाइल नंबर बदलना

इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में जाना है | वहां जाने के बाद आपको एक मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एक एप्लीकेशन देना होगा जिसमे आपके खाते का अकाउंट नंबर होना चाहिए | इस एप्लीकेशन को बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और आधार कार्ड के साथ जमा करवाना होगा | और जिस नंबर को चेंज करवाना चाहते है वो नंबर भी उस एप्लीकेशन में लिखा हुआ होना चाहिए | 24 घंटे के बाद आपके बैंक का अकाउंट नंबर चेंज हो जायेगा |

Bank of India mobile number registration कैसे करे

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में जाना है जहाँ पर आपका खता है फिर वहां पर बैंक के किसी कर्मचारी से बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म लेना है उसके बाद उस फॉर्म को सही से भरकर बैंक में जमा करवा देना है कुछ ही समय में आपका मोबाइल नंबर registered कर दिया जायेगा

निष्कर्षBank of India ka balance check karne ka number

इस पोस्ट में हमने बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के बारे में काफी चीजें सीखी | साथ ही हमने Bank of India ka balance check karne ka number भी आप लोगो के साथ शेयर किया है | इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद अगर आपको बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आपन निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं | अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि इस पोस्ट से उनकी भी कुछ मदद हो सके |

FAQ’s – Bank of India ka balance check karne ka number

Q.1 क्या मैं बैंक ऑफ इंडिया में अपने खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूँ ?

हाँ, आप घर बैठे ही अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की बकाया राशी के बारे में जान सकते हैं | बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे – ATM कार्ड से बैलेंस चेक करना, Miss Call से बैलेंस चेक करना, SMS से बैलेंस चेक करना और नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करना |

Q.2 बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम ब्लॉक नंबर क्या है ?

02240429123 बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM ब्लाक नंबर है |

Q.3 बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर फॉर्म भरकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

Q.4 बैंक ऑफ़ इंडिया का Whatsapp नंबर क्या है ?

9666606060 बैंक ऑफ़ इंडिया का Whatsapp नंबर है |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top