बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैलेंस कैसे चेक करें (2023)

आज के इस आर्टिकल में हम Bank of Baroda me balance kaise check kare के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में ज्यादा वक़्त किसी के पास नही होता है हर इन्सान अपना काम जल्दी से जल्दी करने की सोचता रहता है आज के समय में आप भी आसानी से अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक का बैलेंस घर बैठे बैठे जान सकते है आज से कुछ सालों पहले जहाँ बैंक या एटीएम के चक्कर काटने पड़ते थे|

आजकल वैसा नही, आजकल आप घर बैठकर अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Bank of Baroda me balance kaise check kare

घर बैठे अपने खाते की सपूर्ण जानकारी और बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक का बैलेंस जानने के 6 तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने बैंक खाते का विवरण प्राप्त कर सकते है तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है –

Bank of Baroda me balance kaise check kare ( 6 तरीके )

इस पोस्ट में हमने बैंक ऑफ़ बड़ोदा का बैलेंस चेक करने के टॉप 6 तरीके बताये हैं | इन 6 तरीको से आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं | अगर आपका खाता भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा में है और आप भी उसका बैलेंस देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीकों में से कोई एक तरीका चुनकर अपने खाता में बकाया राशी का पता लगा सकते हैं |

  1. Miss Call के द्वारा बैलेंस चेक करना
  2. SMS के द्वारा बैलेंस चेक करना
  3. ATM Card के द्वारा बैलेंस चेक करना
  4. नेट बैंकिंग के द्वारा बैलेंस चेक करना
  5. Passbook के द्वारा बैलेंस चेक करना
  6. Mobile Banking के द्वारा बैलेंस चेक करना

इन सब तरीको की मदद से आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस जान सकते है इन सब तरीको से Details से जानकारी के लिए आगे भी पढ़े –

1. Miss Call से बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

मिस कॉल के जरिये अपने खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

  1. सबसे पहले अपने registered मोबाइल नंबर से 8468001111 डायल करना है |
  2. एक से दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी |
  3. थोड़ी देर बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा उस मेसेज में आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक का बैलेंस जान सकते है |

2. SMS के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

SMS के द्वारा अपने खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

  1. सबसे पहले आपको अपने registered मोबाइल नंबर से BAL<space>Last4 Digit of Account Number लिखकर 8422009988 पर SMS करना होगा |
  2. थोड़ी देर के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आपके खाते की बैलेंस की जानकारी होगी |

3. ATM Card के द्वारा Bank of Baroda me balance kaise check kare

अगर आप ATM कार्ड के द्वारा अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक का बैलेंस जानना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम में जाना है वहां जाकर अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले |
  2. एटीएम मशीन में डालने के बाद वो आपसे 4 अंको का पिन कोड मांगेगा तो उसमे अपने एटीएम कार्ड के 4 अंको के पिन कोड डाले |
  3. इसके बाद आपको Balance Enquirey पर Click करना है |
  4. इसके बाद अपने खाते को select करना है जो Current या Sevings जो भी है उसे choose करना है |
  5. इसके बाद आपको अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

4. नेट बैंकिंग के द्वारा BOB का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें

नेट बैंकिंग से अपने खाते के बैलेंस की जानकारी के लिए आप इन निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के search browser में https://feba.bobibanking.com लिंक को ओपन करे
  2. लिंक ओपन करने के बाद internet बैंकिंग में User Name और Password डालकर Log In करे |
  3. इसके बाद बैलेंस enquiry पर click करके अपना बैलेंस जन सकते है |

5. Passbook से बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

पासबुक से अपने खाते की जानकारी के निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

  1. सबसे पहले आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक में जाये जिसमे आपका बैंक अकाउंट है
  2. इसके बाद बैंक के कर्मचारी से पासबुक entry करने के लिए बोले |
  3. जब वो आपके पासबुक की entry कर देगा उसके बाद आपके खाते में कितना लेन – देन हुआ , कितना बैलेंस बाकि है सब जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी |

6. Mobile बैंकिंग से बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

मोबाइल बैंकिंग से आपने खाते के बैलेंस के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के playstore एप्लीकेशन को ओपन करना है
  2. इसके बाद search में “ M-Connect Plus App search करके डाउनलोड कर लेना है |
  3. इसके बाद एप्लीकेशन में User Name और Password डालकर log in कर लेना है |
  4. इसके बाद बैलेंस enquiry पर click करके अपना बैलेंस जन सकते है |

समाप्ति शब्द

तो दोस्तों आपको Bank of Baroda me balance kaise check kare वाली पोस्ट पसंद आई है तो इसे लाइक तथा अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि इस पोस्ट से उनकी भी कुछ मदद हो सके | अगर आपको “ बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैलेंस कैसे चेक करे “ पोस्ट में कोई कमी नजर आई है तो कमेंट करके जरुर बताये ताकि हम आगे की पोस्टो में सुधार कर सके |

FAQ’sBank of Baroda me balance kaise check kare

Q.1 आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

सबसे पहले अपने registered मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करना है इसके बाद अपने आधार कार्ड के 12 अंको को दर्ज करे और ok कर दे | इसके बाद आपको एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आप अपना सारा बैलेंस देख सकते है

Q.2 बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर कौनसा है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर 8468001122 है जिस पर आप मिस कॉल देकर अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते है |

Q.3 बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर नंबर क्या है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर 1800 102 44 55 है जिस पर आप कॉल करके आसानी से अपने खाते से जुडु जानकारी प्राप्त कर सकते है |

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top