इस आर्टिकल में हम आपको aryavart bank balance check number के बारे में जानकारी देंगे और विस्तार से जानेंगे की मिस कॉल से आर्यावर्त बैंक का बैलेंस कैसे चेक करते हैं | अगर आप घर बैठे ही अपने आर्यावर्त बैंक खाते की बकाया राशी का पता लगाना चाहते हैं तो पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें |

इस आर्टिकल में हमने aryavart gramin bank balance enquiry number के बारे में बताया है। इसके अलावा हमने aryavart bank balance check करने के अन्य 4 तरीकों के बारे में भी बताया है। अगर आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बारे में
Aryavart gramin bank की स्थापना 1 अप्रैल 2019 को हुई थी। इस बैंक की शुरुआत ‘ ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त ‘ और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के विलय से हुई थी। यह बैंक उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में संचालित होता है। इस बैंक की कुल 1367 शाखाएं हैं। इस बैंक का मुख्यालय लखनऊ में है।
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाएँ |
aryavart bank balance check number
निचे aryavart bank balance enquiry number नंबर दिया गया है जिस पर मिस कॉल देकर आप कुछ ही सेकंड में अपने बैंक खाते की बकाया राशी का पता लगा सकते हैं |
ध्यान रहे आप सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही अपने बैंक खाते की राशी पता कर सकते हैं | मिस कॉल देकर aryavart bank balance check करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8010924194 पर कॉल करें | 1-2 रिंग जाने के बाद कॉल अपने आप कट जायेगा | अब आपके पास बैंक की तरफ से एक मेसेज आएगा जिसमे आप अपने बैंक खाते की बकाया राशी देख सकते हैं |
Aryavart gramin bank के कुछ अन्य महत्वपूर्ण नंबर की लिस्ट निचे दी गयी है |
aryavart bank balance check number | 09015135135 09266135135 08010924194 |
Complaints no | 7317799391 |
aryavart bank balance check करने के कुछ अन्य तरीके
- SMS के द्वारा
- ATM की मदद से
- Net Banking की सहायता से
- PassBook की मदद से
आइए इन तरीकों का विस्तार से जान लेते हैं।
1. SMS के द्वारा aryavart bank balance check कैसे करें
अगर आप SMS की सहायता से aryavart gramin bank check करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
- सबसे पहले मैसेज बॉक्स में BAL <Space> SMS PIN टाइप करें |
- अब इसे 9810558585 पर भेज दें।
- थोड़ी देर बाद आपको बैंक की तरफ से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा।
- उस मैसेज में आप अपने खाते में बची हुई राशि देख सकते हैं।
Must read – उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
2. ATM के द्वारा aryavart bank balance check कैसे करें
अगर आप एटीएम कार्ड के द्वारा aryavart bank balance check करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम जाए।
- इसके बाद एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालें।
- इसके बाद स्क्रीन पर बताई गई हिंदी, अंग्रेजी भाषा में किसी एक को चुने।
- भाषा सेलेक्ट करने के बाद बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का 4 डिजिट का पिन नंबर इंटर करके OK करें।
- इसके बाद आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर या एटीएम से प्राप्त रसीद के द्वारा आप अपने खाते का बैंक बैलेंस जान सकते हैं।
Must read – UP ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?
3. Net Banking के द्वारा aryavart bank balance check कैसे करें
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आप नेट बैंकिंग की सहायता से aryavart gramin bank का बैलेंस जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- नेट बैंकिंग के द्वारा अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको बैंक जाकर सबसे पहले नेट बैंकिंग को चालू करवाना होगा।
- इसके बाद बैंक की आधिकारिक वेबसाइट starconnectcbs.bankofindia.com पर विजिट करें।
- इसके बाद User ID और PassWord डालकर लॉग इन कर लें।
- इसके बाद View Account Balance पर क्लिक करके aryavart gramin bank का संपूर्ण बैलेंस विवरण जान सकते हैं।
Must read – गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
4. PassBook के द्वारा aryavart bank balance check कैसे करें
अगर आपका आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में खाता है तो आप उस बैंक की पासबुक की सहायता से अपने खाते का संपूर्ण विवरण जान सकते हैं। पासबुक की सहायता से बैलेंस विवरण जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करें-
- इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक की पासबुक को लेकर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में जाएं।
- वहां जाकर बैंक के किसी कर्मचारी को अपनी पासबुक देवें, जो पासबुक की एंट्री करता हो।
- थोड़ी देर में बैंक का कर्मचारी आप की पासबुक की एंट्री करके दे देता है।
- एंट्री की हुई पासबुक में आप अपने खाते में बची हुई शेष राशि और कटौती को जान सकते हैं।
तो यह थे वो चार तरीके जिनके द्वारा आप aryavart bank balance check kr सकते हैं।
Must read – मोबाइल नंबर से किसी की लोकेशन कैसे पता करे
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के द्वारा हमने आप लोगों को aryavart bank balance check number के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी दी है। इसके साथ ही हमने aryavart bank balance check करने के चार ऐसे सरल तरीके बताएं हैं, जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस जान सकते हैं।
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस जानने की जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से जुड़े कोई सुझाव या जानकारी देना चाहते हैं या अपने खाते का बैलेंस जानने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
FAQ.
1. aryavart bank balance enquiry number क्या हैं?
आर्यावर्त बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर 09015135135, 09266135135 और 8010924194 हैं। इन नंबरों पर आप किसी भी टाइम मिस कॉल देकर अपने आर्यावर्त बैंक का बैलेंस जान सकते हैं। यह सभी नंबर टोल फ्री नंबर है। इन नंबरों पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगता हैं।
2. आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
आर्यावर्त बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप 8010924194 पर मिस कॉल देकर जान सकते हैं। इसके अलावा आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस, SMS, एटीएम, नेट बैंकिंग और पासबुक की सहायता से जान सकते हैं।
3. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का मुख्यालय कहां पर है?
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का मुख्यालय लखनऊ में है। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखाएं उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में हैं। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की उत्तर प्रदेश में कुल 1367 शाखाएं हैं।
4. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर 18001020304 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके आप अपने बैंक से जुड़ी समस्या को पूछ सकते हो। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई दिक्कत आ रही है तो आप कंप्लेंट भी कर सकते हैं।