Allahabad UP Gramin Bank बैलेंस कैसे चेक करें (2023)

अगर आपका भी इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में अकाउंट है तो आपको Allahabad UP Gramin Bank Balance enquiry Number और Allahabad Gramin Balance Check Online Process के बारे में पता होना चाहिए।

आज के समय में अगर किसी व्यक्ति के लिए कोई चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है तो वह हैं समय! तकनीकी के विकास से काफी सारे फायदे हुए हैं और उनमें से एक बड़ा फायदा समय की बचत भी है।

Allahabad UP Gramin Bank Balance enquiry Number

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बैंको में से एक हैं। Allahabad UP Gramin Bank की स्थापना 2 मार्च 2010 को हुई थी और 10 सालो में ही इस बैंक के लाखो कस्टमर बन चुके हैं। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश का प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक है जो 11 जिलो में फैला हुआ हैं।

तकनीकी की मदद से हम काफी सारी चीजों में अपने कई घंटों की बचत कर लेते हैं। जहां आज से कुछ साल पहले तक हमें Bank Account Balance Inquiry के लिए बैंक जाना पड़ता था तो फिर ATM के आने के बाद वह समस्या टल गयी। अब तो ATM भी जाने की जरूरत नही हैं! क्योंकि हम अपने Mobile की मदद से किसी भी जगह से Bank Balance Inquiry कर सकते हैं।

आज के समय में सभी Banks ने घर बैठे हुए Bank Balance Inquiry करने की कई सुविधाये दे दी हैं। अगर आपका Allahabad Bank में Account है तब भी आप Allahabad UP Gramin Bank Toll Free Number या फिर Allahabad UP Gramin Bank Balance Online Check Process के जरिये अपने बैंक Account का बैलेंस चेक कर सकते हो।

आज के इस लेख में हम आपको Allahabad UP Gramin Bank Balance Inquiry Number और Allahabad UP Gramin Bank Customer Care Number के बारे मे बताने वाले हैं।

काम की बात – अल्लाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का विलय आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हो गया है इस वजह से अगर निचे दिए गए तरीके से बैंक बैलेंस का पता नहीं चले तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ कर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो

Must read- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Allahabad UP Gramin Bank Balance Inquiry Number

अगर आप Allahabd UP Gramin Bank का बैलेंस मिस कॉल से जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं

9224150150

अपने Registered Mobile Number से 9224150150 पर कॉल करे। कुछ Ring जाने के बाद फ़ोन अपने आप कट जायेगा | फ़ोन कट जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से मेसेज आएगा जिसमे आप अपना अकाउंट देख सकते हो |

खास बात यह हैं की यह Service फ्री है और फ़ास्ट हैं। इसका Use आप कभी भी और कही भी कर सकते हो।

नोट- अगर आपके मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़े हुए नहीं हैं तो आप इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते इसके लिए आपको पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक करवाना पड़ेगा |

मोबाइल नंबर लिंक करवाने से सम्बंधित जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें |

Allahabad UP Gramin Bank Toll Free Number

अगर आप इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आप उनके Toll Free Number का सहारा भी ले सकते हो।

Allahabad Up Gramin Bank Toll Free Number : 18001805667

ये नम्बर पर Call करने के बाद आपकी Confirmation की जाएगी। इसके बाद आप अपना Bank Balance जान सकोगे। इसके अलावा आप Bank से जुड़ी Services का फायदा उठाने के लिए या फिर किसी भी तरह की Inquiry के लिए इलाहाबादी यूपी ग्रामीण बैंक की ईमेल atmbo@aupgb.in पर Mail कर सकते हो।

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के App से बैलेंस Inquiry कैसे करे?

Allahabad UP Gramin Bank App इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक आपको App की सुविधा भी देता हैं। अगर आप इलाहाबाद यूपी बैंक से जुड़ी डिजिटल सुविधाओ का फायदा उठाना चाहते हो तो आप Play Store से Allahabad UP Gramin Bank App डाउनलोड कर सकते हो। इससे आप Balance Inquiry भी कर सकते हो, इसके लिए निम्न Steps फॉलो करे:

सबसे पहले Play Store से Allahabad UP Gramin Bank का आधिकारिक App Download करे। इसके बाद आपको अपनी Registered Bank Account Number से OTP जनरेट करे और Password सेट करे। इसके बाद आपको App में Log In करना हैं।

App में Log In करने पर आपको Homepage पर ही काफी सारे डिजिटल सुविधाओ के विकल्प दिखेंगे। इनमे से एक Balance Inquiry का विकल्प भी होगा। इस पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपके Bank Balance में मौजूद Amount और उसके आकड़े आ जाएगा। अगर आप चाहो तो इस App के जरिये आने Last Transaction के बारे में भी जान सकते हो।

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

Allahabad UP Gramin Bank Balance Check Online – इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक Net Banking की सुविधा भी प्रदान करता हैं। इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग की सुविधा Activate करवानी होगी।

इसके बाद आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करने नेट बैंकिंग के जरिये अपना Allahabad UP Gramin Bank Balance Online Check कर सकते हो: अलाहाबाद बैंक की आधिकारिक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए। इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Log In का विकल्प दिखेगा। Bank के द्वारा दी गयी Net Banking Details के जरिये Log In करे।

Log In करने के बाद आपको Menu में Internet Banking के कई विकल्प दिखेंगे। उनमे से एक Balance Inquiry का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करे। अब आपके सामने के आपके Bank Account Balance के Stats आ जाएंगे। नेट बैंक के माध्यम से आप अन्य कई सारे कार्य जैसे कि लास्ट ट्रांजैक्शन देखना या फिर Money Transfer करना जैसे अन्य कार्य कर सकते हैं।

So Guys, उम्मीद हैं की आपको हमारा ‘Allahabad UP Gramin Bank Balance Inquiry‘ पर आधारित यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने Allahabad UP Gramin Bank Toll Free Number और Allahabad UP Gramin Online Bank Balance Check करने की प्रोसेस कर बारे में बताया। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हैं तो Comment करके जरूर बताये। ऐसे अन्य लेख प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

About The Author

4 thoughts on “Allahabad UP Gramin Bank बैलेंस कैसे चेक करें (2023)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top