Akash Ganga Courier Tracking से प्रोडक्ट का Status कैसे जाने

इस आर्टिकल में हमने बताया हैं की आप किस प्रकार akash ganga courier tracking का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट का Status जान सकते हैं। अगर आपको akash ganga tracking करने में कोई समस्या हो रही हैं तो हमने akash ganga courier tracking contect number भी शेयर किये हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपना akash ganga courier tracking status जान सकते हैं।

akash ganga courier tracking

इस आर्टिकल में हमने akash ganga tracking करने का तरीका बताया हैं। इसके अलावा akash ganga courier में मिलने वाली सुविधा, प्रोडक्ट बुकिंग, प्रोडक्ट लोकेशन और शिकायत जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी हैं।

Akash ganga courier के बारे में

आकाश गंगा कूरियर की शुरुआत राजस्थान के बीकानेर जिले के शहर लूणकरणसर से हुई थी। यह संस्था भारतीय एक्सप्रेस उद्योगों के संस्थानों में से एक है। पिछले 22 सालों से इसने अपने नेटवर्क और फ्रेंचाइजी के माध्यम से अपने व्यापार को काफी बढ़ाया है।

Must read- एयरटेल सिम की 6 महीने की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

वर्तमान में इस नेटवर्क ने 1809 फ्रेंचाइजी के साथ 7000 से अधिक पिनकोड को कवर करते हुए देश के सभी भागों में अपना व्यापार बढ़ाया है। आकाश गंगा कूरियर मुख्य रूप से टेक्सटाइल इंडस्ट्री में ध्यान दिया है।

टेक्सटाइल उद्योगों को अपने उत्पादों को छोटे-छोटे शहरों सहित देश के हर कोने तक पहुंचाने की आवश्यकता होती है। ऐसे में आकाश गंगा कूरियर को टेक्सटाइल क्षेत्र में बड़ा अवसर मिला।

इससे आकाश गंगा कूरियर को पूरे भारत में अपना नेटवर्क फैलाने और सबसे महत्वपूर्ण कपड़ा उद्योग में मार्केट लीडर के रूप में उभरने में मदद मिली है। आज के समय में आकाश गंगा कूरियर पूरे भारत में 40% से अधिक टेक्सटाइल कंपनियों को सेवा प्रदान करती है। AGC एजेंसी ने विश्वसनीयता और अखंडता का टैग प्राप्त किया है।

akash ganga courier tracking एजेंसी ने बैंकिंग, वित्तीय, बीमा, ऑटोमोबाइल, शिक्षा और फार्मास्यूटिकल जैसे उद्योगों के साथ काम करने का अवसर मिला है। अपने प्रोडक्ट या पार्सल का स्टेटस देखने के लिए ट्रैकिंग जैसी सुविधा भी प्रदान करती है।

निचे हम Akash Ganga Courier Tracking के बारे में विस्तार में जानेंगे

akash ganga courier tracking कैसे करें

जब आप अपने कोई प्रोडक्ट की बुकिंग करते हैं तो Akash ganga courier आपको बुकिंग डॉक्यूमेंट के साथ एक AWB, Docket और GC नंबर देता हैं जिसकी सहायता से आप अपना akash ganga courier tracking status जान सकते हैं। नीचे akash ganga courier tracking करने का तरीका बताया गया हैं जिससे आप अपना बुकिंग प्रोडक्ट track कर सकते हैं।

  • सबसे पहले akash ganga courier tracking की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब अपना प्रोडक्ट track करने के लिए AWB/Docket /GC नंबर को इंटर करें।
  • इसके बाद Submit के Option पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके द्वारा बुक किये गए प्रोडक्ट/पार्सल का डिलीवरी Status पता चल जायेगा।
akash ganga courier tracking status

Note : इसके अलावा आप इस एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप लोगों की सुविधा के लिए नीचे akash ganga courier tracking contact number दिए है।

Must read – दुबई का 1 रूपया कितना होता है

कस्टमर केयर की मदद से अपने प्रोडक्ट/ पार्सल का Status कैसे जाने

आकाश गंगा कूरियर एजेंसी अपने ग्राहकों को कस्टमर केयर की सहायता से अपना पार्सल का स्टेटस जानने में सहायता प्रदान करती है। इसके लिए आप बताए गए akash ganga courier contact number पर कॉल कर सकते हैं।

कस्टमर केयर से अपने प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड से 01128752881 पर कॉल करें।
  • इसके बाद ग्राहक अधिकारी आपसे मोबाइल नंबर, ट्रैकिंग ID, Order Number और LTL Shipment Number पूछकर आपके द्वारा दी गयी जानकारी को वेरीफाई करेगा।
  • जानकारी वेरिफिकेशन होने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपके प्रोडक्ट या पार्सल का Status आपको बता देगा।
  • अपने प्रोडक्ट की अधिक जानकारी के लिए आप AGC की ऑफिसियल ईमेल delhi@akashganga.info पर ईमेल भी कर सकते हैं।

Note: ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बात आपको बता दें कि akash ganga courier tracking का कोई भी कर्मचारी, विक्रेता या कोई प्रतिनिधि कभी भी कूरियर डिलीवरी के लिए पैसे लेने की मांग नहीं करता है कृपया अपने बैंक की जानकारी, OTP किसी के साथ शेयर ना करें और UPI/Online भुगतान के लिए आपके फोन पर भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।

कुछ धोखेबाज अपने मोबाइल नंबरों को akash ganga courier limited की फ्रेंचाइजी या शाखा के रूप में Google, Just Dial और अन्य वेबसाइटों पर अपडेट कर रहे हैं और ग्राहकों से उनके पार्सल की डिलीवरी के लिए ₹5 या ₹10 मांग लेते हैं।

Online पेमेंट करने के लिए ग्राहक के मोबाइल फोन पर SMS/Whatsapp के माध्यम से एक लिंक भेजा जाता है। इस तरह से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है और उनके बैंक खाते से सारे पैसे काटे जाते हैं।

कृपया Google पर उपलब्ध ऐसे संपर्क नंबरों पर भरोसा ना करें। इसके लिए आप आकाश गंगा कूरियर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध संपर्क नंबरों के माध्यम से इनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Must read – कलयुग का अंत कब होगा

Akash ganga courier tracking में उपलब्ध सेवाएं

  • आकाश गंगा एक्सप्रेस सेवाएं
  • OLT (Optical Line Terminal) Reguler
  • प्रीमियम और ODA (Official development assistance)
  • AGC एयर और सरफेस कार्गो
  • AGC इंटरनेशनल

Akash ganga courier में मिलने वाली सुविधाएं

  • ऑनलाइन सबूत POD (Proof of Delivery) की सुविधा
  • रियल टाइम में GPS का उपयोग करके आप अपना कंसाइनमेंट और डिलीवरी वाहन को ट्रैक कर सकते हैं।
  • 24 * 7 कस्टमर केयर की सुविधा
  • सुरक्षित तरीके और तेजी से आपके पार्सल की समय पर डिलीवरी हो जाती है।
  • 3000 से अधिक डिलीवरी सेंटर हैं।
  • 4000 से अधिक शाखाएं हैं।

अपने पार्सल/प्रोडक्ट की शिकायत कैसे करें

अगर आपको आकाश गंगा कूरियर के पार्सल बुकिंग, ट्रैकिंग और प्रोडक्ट गुम हो जाने से सम्बंधित कोई शिकायत या कोई समस्या हैं तो आप AGC की ईमेल (delhi@akashganga.info) की सहायता से अपनी समस्या का सारा विवरण और स्क्रीनशॉट की मदद से ईमेल कर सकते हैं।

Must read- मोबाइल नंबर से किसी की लोकेशन कैसे पता करें

इसके अलावा akash ganga courier contact number पर कॉल करके कस्टमर केयर अधिकारी से अपने पार्सल की शिकायत कर सकते हैं।

Akash ganga courier tracking contact number

akash ganga courier tracking number की सहायता से आप अपने प्रोडक्ट या पार्सल की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपने प्रोडक्ट की जानकारी के लिए आप 01128752881 पर कॉल कर सकते हैं। आकाश गंगा कूरियर की यह सुविधा 24*7 समय चालू रहती है।

Akash ganga courier का पता

1310-11-12 डीबी गुप्ता रोड (नईवाला), करोल बाग, नई दिल्ली, दिल्ली 110005

हेल्पलाइन नंबर – 011-28752881

ईमेल – delhi@akashgaon.info

खुलने का समय – सोम-शनि: 10:00 – 20:00

समाप्ति शब्द

इस आर्टिकल में हमने बताया कि आप akash ganga courier tracking की सहायता से अपने प्रोडक्ट या पार्सल का स्टेटस कैसे चेक करते हैं | इसके अलावा akash ganga courier tracking status जानने के लिए ईमेल भेजने का तरीका भी बताया है।

हमने इस पोस्ट में akash ganga courier contact number भी शेयर किए हैं जिनकी सहायता से आप अपने प्रोडक्ट को ट्रैक कर सकते हैं और आपको अपने पार्सल से संबंधित कोई समस्या होती है तो आप बताए गए नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का हल जान सकते हैं।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई akash ganga courier tracking से संबंधित जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको आकाश गंगा कूरियर से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए या फिर आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव देना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ।

FAQ

Q.1 akash ganga courier tracking कैसे करें?

आकाश गंगा कूरियर ट्रैकिंग करने के लिए आप इस कूरियर फ्रेंचाइजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके बाद वहां पर अपना AWB नंबर डालकर अपने पार्सल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q.2 akash ganga courier tracking status कैसे जाने?

इसके लिए या तो आप आकाश गंगा कूरियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर ई-मेल (delhi@akashganga.info) की सहायता से आप अपने पार्सल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप कस्टमर केयर से 01128752881 इस नंबर पर बात करके भी अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q.3 akash ganga courier tracking contact number क्या है?

अगर आप अकाश गंगा कूरियर की सहायता से आप अपना पार्सल को ट्रैक करना चाहते हैं या फिर अपने प्रोडक्ट का स्टेटस देखना चाहते हैं तो आप 01128752881 पर कॉल करके जान सकते हैं।

Q.4 आकाश गंगा कूरियर का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आकाश गंगा कूरियर का कस्टमर केयर नंबर 01128752881 हैं। इन नंबरों पर आप कॉल करके अपने प्रोडक्ट का संपूर्ण विवरण जान सकते हैं। इसके अलावा आपका प्रोडक्ट कहीं गुम हो जाता है तो आप इन नंबरों पर कॉल करके अपने प्रोडक्ट के गुम हो जाने की रिपोर्ट कस्टमर केयर को दर्ज करा सकते हैं। बताए गए इन नंबरों पर आप किसी भी वक्त कॉल कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top