अगर आप एक एयरटेल यूजर है | जब कोई आपसे आपके नंबर पूछता है या आप आपने एयरटेल sim का रिचार्ज कराने जाते है तो आपको अपना नंबर याद नही रहता है | ऐसे में आप सोचते है की अपने Airtel Ka Number Kaise Nikale या फिर आप अपना नंबर कैसे देख सकते है |
आप लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखकर हमने यह लेख तैयार किया है | इस लेख में हमने एयरटेल नंबर निकालने के कई तरीके बताये है इन तरीकों के माध्यम से आप यह जान पाएंगे की आखिर Airtel SIM ka number kaise nikale वो भी बस कुछ ही सेकंड्स में |

एयरटेल पुरे भारत में Jio को टक्कर देने वाली एकमात्र टेलिकॉम कंपनी है जो एक अच्छी सर्विस प्रदान करती है | जिओ के बाद एयरटेल ने भी अब 5G नेटवर्क चालू कर दिया है जिसकी मदद से आप High Speed Internet का मजा ले सकते है |
एयरटेल की बढती पॉपुलरिटी को देखकर हमने आज एयरटेल से सम्बंधित आर्टिकल लिखकर Airtel Number Kaise Nikale के बारे में बताया है | इस लेख को पढ़कर आप आसानी से अपने एयरटेल सिम का नंबर जान सकते है |
एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel SIM ka number kaise nikale)
अगर आप एयरटेल का SIM कार्ड उपयोग में लेते है और जरुरत के समय अपनी एयरटेल सिम का नंबर भूल जाते है तो अपना खुद का नंबर ढूंडने में बहुत परेशानी होती है | लेकिन इस समस्या का समाधान हमने खोज निकाला है |
निचे दिए गए 7 तरीकों की मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपनी सिम का नंबर निकाल सकते हैं | अगर आपका भी यह प्रश्न है की Airtel SIM ka number kaise nikale तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढने के बाद आप आसानी से अपनी एयरटेल सिम का नंबर निकाल पाएंगे |
- USSD Code की मदद से
- SMS की मदद से
- Airtel Thanks App की मदद से
- Whatsapp की मदद से
- किसी दुसरे Number की मदद से
- Customer Care की मदद से
- पुराने रिचार्ज की मदद से
ये है वो 7 तरीके जिनकी मदद से आप एयरटेल सिम का नंबर जान सकते है चलिए अब हर तरीके को Details से जान लेते है |
1. USSD Code से Airtel no kaise nikale
आप USSD Code की मदद से अपने एयरटेल सिम का नंबर जान सकते है | इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से *282# डायल करें | इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा जिसमे आप अपने एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं |

इसके आलावा *121*2# और *121*9# डायल करके भी आप अपने एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं |
2. SMS की मदद से Airtel Number Kaise Nikale
सबसे पहले अपने मोबाइल से 123 पर कॉल करें | अब आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुननी है | भाषा चुनने के बाद 1 दबाकर बैलेंस और वैलिडिटी वाला आप्शन चुनना है | थोड़ी देर कॉल पर बने रहने के बाद फिर से 1 दबाकर SMS द्वारा बैलेंस और वैलिडिटी वाला आप्शन चुनें |
इतना काम करने के बाद आप कॉल डिसकनेक्ट कर सकते हैं | अब एयरटेल की तरफ से एक मेसेज आएगा जिसमे आप अपनी एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं |
3. Airtel Thanks App की मदद से Airtel Ka Number Kaise Nikale
अगर आपके पास स्मार्टफोन है और उसमे पहले से ही एयरटेल थैंक्स एप्प है तभी आप अपने मोबाइल का नंबर जान सकते है क्योकि अगर आप डाउनलोड करके अपना नंबर जानना चाहोगे तो आपको लॉग इन करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी | इसलिए आपके पास Airtel Thanks App पहले से ही इनस्टॉल होना जरुरी है |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Airtel Thanks App ओपन कर लेना है |
- इसके बाद आपको ऊपर की तरफ अपनी Profile पर Click कर लेना है |
- इसके बाद आप ऊपर की तरफ आपना नाम और अपना एयरटेल मोबाइल नंबर देख सकते है |
4. Whatsaap की मदद से Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
Whatsapp की मदद से एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में अपने Whatsaap को Open करे | इसके बाद ऊपर की ओर Right Side में थ्री डॉट पर क्लिक करे | इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें | अब प्रोफाइल पिक पर क्लिक करें |
Profile पर Click करने के बाद निचे की तरफ अपना एयरटेल नंबर देख सकते हैं |
5. किसी दुसरे नंबर पर कॉल करके एयरटेल नंबर कैसे पता करें
ये तरीका सबसे आसन और सरल है इसके लिए आपके मोबाइल में रिचार्ज होना आवश्यक है | अगर आपकी सिम में आउटगोइंग कॉल करने के लिए पर्याप्त बैलेंस है तो सबसे पहले अपने घर के किसी सदस्य या फिर अपने दोस्त के नंबर पर अपने फोन से कॉल करनी है | इसके बाद उसके फोन पर आप अपना एयरटेल मोबाइल नंबर देख सकते है |
6. Customer Care में कॉल करके अपना Airtel ka Number kaise nikale
कस्टमर केयर में कॉल करके अपने नंबर की जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- अपना एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए आप 121 या 198 पर कॉल करे |
- इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करे |
- कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताये गये विकल्प को चुने |
- इसके बाद जब आप कस्टमर केयर से अपना नंबर पूछे |
- Customer Care अधिकारी आपके द्वारा दी गयी Details को Verify करेंगे |
- आपके द्वारा दी गयी जानकारी Verify हो जाती है तो Customer Care अधिकारी आपको अपना एयरटेल सिम का नंबर बता देंगे |
- Airtel Customer Care Toll Free Number 9933012345 पर कॉल करके भी आप अपना एयरटेल नंबर जान सकते है |
7. पुराने रिचार्ज से एयरटेल नंबर कैसे पता करें
आपने पहले एयरटेल में रिचार्ज करवाया है तो आपके पास रिचार्ज सक्सेसफुल का मैसेज आया होगा उस मैसेज में आप अपना एयरटेल का नंबर देख सकते है और यह नंबर आप तभी देख सकते है जब आपने पहले से हुए रिचार्ज के मैसेज को अभी तक Delete नही किया हो |
FAQ
Q.1 USSD Code से एयरटेल नंबर कैसे पता करें ?
अपने मोबाइल से *282# डायल करके आप अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हो से जान सकते है | इसके अलावा *121*2# और *121*9# से भी अपना एयरटेल सिम नंबर जान सकते है |
Q.2 एयरटेल कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है ?
एयरटेल कस्टमर केयर से बात करने के लिए 121 और 198 पर कॉल कर सकते है |
Q.3 एयरटेल अधिकारी से डायरेक्ट बात कैसे करे ?
एयरटेल अधिकारी से बात करने के लिए पोस्टपेड कस्टमर के लिए नंबर 9810012345 है और प्रीपेड कस्टमर के लिए नंबर 9810198101 है |
Q.4 एयरटेल नेटवर्क के लिए शिकायत कैसे करे ?
अपने फ़ोन से 121 और 198 पर कॉल करके आप एयरटेल नेटवर्क से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं |
Q.6 Airtel sim number check code क्या है ?
एयरटेल सिम नंबर चेक कोड *282# है |
समाप्ति शब्द
इस पोस्ट में हमने Airtel Ka Number Kaise Nikale से सम्बंधित सारी जानकारी आपको देने की कोशिश की है | Airtel SIM ka number kaise nikale इस समस्या के समाधान में हमने आपको 7 अलग-अलग तरीके बताये जिनकी मदद से आप आसानी से अपने एयरटेल नंबर के बारे में पता कर सकते हैं |
इस लेख को पढने के बाद भी एयरटेल का नंबर कैसे निकाले से सम्बंधित कोई जानकारी आपको समझ नही आई है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं | पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |