एयरटेल भारत की एक नेटवर्क टेलिकॉम कंपनी हैं। जब से भारत में जिओ आया हैं तब से एयरटेल और जिओ के बीच काफी संघर्ष रहा है। ऐसे में एयरटेल अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए रोजाना नए-नए ऑफर निकालती रहती है। इस प्लान के तहत एयरटेल आपको फ्री में कॉलर ट्यून दे रहा है। अगर आप भी सोचते हैं कि Airtel Caller tune फ्री में कैसे सेट तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे।

एयरटेल में फ्री Airtel Caller Tune सेट करने के लिए आप विंक म्यूजिक की सहायता ले सकते हैं जो आपको फ्री कॉलर ट्यून प्रोवाइड करता है। यह सुविधा केवल एयरटेल टेलीकॉम के लिए ही मान्य है। इसके अलावा कुछ अन्य तरीके भी है जिनकी सहायता से आप एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इन तरीकों को जानने के लिए पोस्ट में अंतर तक बने रहे।
(5 तरीके) Airtel Caller Tune फ्री में कैसे सेट करें
आपको बता दें कि हेलो ट्यून सुविधा पूरी तरह से फ्री नहीं होती है क्योंकि जब आप सामान्य रूप से हेलो ट्यून लगाते हैं तो आपको इसके लिए महीने का चार्ज देना पड़ता है। लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी होते हैं जिनकी सहायता से आप फ्री में कॉलर ट्यून लगवा सकते हैं। हम यहां पर आपको पांच ऐसे तरीके बताएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
Must read – किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- विंक म्यूजिक की सहायता से
- कॉल करके
- SMS की सहायता से
- USSD कोड की मदद से
- किसी दूसरे एयरटेल नंबर पर call करके
आइये इन 5 तरीकों को विस्तार से जान लेते हैं
1. Wynk Music की सहायता से Airtel Caller Tune कैसे सेट करे
अगर आप विंक म्यूजिक की सहायता से फ्री कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में विंक म्यूजिक ऐप को डाउनलोड करना है।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और OK करना है। OK करने के बाद आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को इंटर करके लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद हेलो ट्यून ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- हेलो ट्यून सेट करने के बाद आपको बहुत सारे सोंग्स दिखाई देंगे, उनमें से किसी एक सॉन्ग पर क्लिक करने पर आपको उस सॉन्ग के बहुत सारे पार्ट्स दिखाई देंगे।
- उनमें से आप अपने पसंदीदा सांग्स के पार्ट को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद एक्टिवेट फॉर फ्री कॉलर ट्यून पर ओके करके कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं। जो 1 महीने के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट होगा।
- कोई लड़की आपसे यह पूछे की क्या कर रहे हो तो आपको यह रिप्लाई करना चाहिए
2. Call करके Airtel Caller Tune कैसे सेट करे
अगर आपके पास कीपैड वाला मोबाइल है तो आप नीचे दिए गए नंबर को डायल करके अपने एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डायल पैड में 5787809 डायल करना है।
- इसके बाद आपको अलग-अलग कैटेगरी में कॉलर ट्यून को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, जो भी केटेगरी आपको पसंद हो उसी कैटेगरी को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको अलग-अलग सॉन्ग सुनाइए जाएंगे, जो भी सॉन्ग आपको पसंद हो उसे सेलेक्ट करें और बताए गए नंबर को दबाए।
- इसके बाद आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी, किसी दूसरे फोन पर कॉल करके इसकी जांच कर सकते हैं।
3. SMS की सहायता से Airtel Caller Tune कैसे सेट करे
SMS की सहायता से अपने मोबाइल फोन पर कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में SET <Song Name> या फिर <Movie Name> टाइप करके 543215 पर भेज दे।
- इसके बाद में आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, उसमें जो भी आपने अपने सॉन्ग का नाम या मूवी का नाम लिखा है, उसके अलग-अलग पार्ट में रिंगटोन के मैसेज प्राप्त होंगे।
- जो भी कॉलर ट्यून आपको पसंद हो उस मैसेज को वापस रीसेंड कर दे।
- इसके बाद आपके फोन पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।
4. USSD Code की सहायता से Airtel Caller Tune कैसे सेट करे
अगर आप यूएसएसडी कोड की सहायता से हेलो ट्यून सेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड से *678# को डायल करना है।
- अब आपको आपके पसंदीदा सॉन्ग आपको सीरियल वाईज दिखाई देंगे, जो भी सॉन्ग आपको पसंद है, उसका सीरियल नंबर वापस लिख कर सेंड कर दे।
- इसके बाद इस स्टेप्स को कंफर्म कर दे।
- इसके बाद हेलो ट्यून आपके मोबाइल नंबर पर सेट हो जाएगी।
5. किसी दूसरे एयरटेल नंबर पर कॉल करके Airtel Caller Tune कैसे सेट करे
अगर आप किसी दूसरे एयरटेल नंबर पर कॉल करके अपने मोबाइल नंबर पर हेलो ट्यून सेट करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको उस एयरटेल नंबर पर फोन करना है जिस पर पहले से कॉलर ट्यून लगा हुआ है।
- जब आप एयरटेल नंबर पर फोन करते हैं तो आपको एक कॉलर ट्यून सुनाई देता है। तब एक लड़की की वॉइस में यह बोला जाता है कि कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए स्टार दबाएं।
- जब आप स्टार दबा देते हैं तो वह कॉलर ट्यून आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाती है।
तो यह थे वह पांच तरीके जिनके द्वारा आप अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। आप को इनमें से कौन सा तरीका सबसे ज्यादा पसंद आया कमेंट करके जरूर बताएं।
Must read – यहाँ देखिये कलयुग ख़त्म होने में कितना समय और बाकि है
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने Airtel Caller Tune कैसे सेट करे से सम्बंधित जानकारी दी है | इस पोस्ट पोस्ट में बताये गए तरीकों से आप फ्री में Airtel Caller Tune सेट कर सकते हैं | एयरटेल हेल्लो ट्यून सेट करने के कई तरीके हैं |
इस पोस्ट में बताये गए 5 तरीको में से किसी का यूज करके आप आसानी से Airtel Caller Tune सेट कर सकते है | पोस्ट में बताये गए सभी तरीको से आप फ्री में Airtel Caller Tune सेट नहीं कर सकते हैं |
आपको कौनसा तरीका पसंद आया हमे कमेंट करके जरुर बताएं | पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
FAQ.
1. Airtel Caller Tune कैसे सेट करें?
एयरटेल की सिम पर फ्री कॉलर ट्यून लगाने के लिए आप wynk music की सहायता ले सकते हैं। विंक म्यूजिक अपने कस्टमर को फ्री में हेलो ट्यून की सुविधा देता है।
2. एयरटेल हेलो ट्यून सेट करने का नंबर क्या है?
एयरटेल हेलो ट्यून सेट करने के लिए आप 543211 पर कॉल कर सकते हैं अपने पसंदीदा कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल नंबर पर सेट कर सकते हैं
3. क्या एयरटेल में हम फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते हैं?
जी, हां आप एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। विंक म्यूजिक की सहायता से आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर फ्री में हेलो ट्यून लगा सकते हैं उस समय समय पर उसे बदल भी सकते हैं। विंक म्यूजिक ही एक ऐसा ऐप है जो एयरटेल नेटवर्क को फ्री कॉलर ट्यून प्रदान करता है। इसके अलावा अगर आपको लड्डू लगाते हैं तो इसका चार्ज देना पड़ता है।